होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / हैप्पी बर्थडे पुनीत गोयनका: यही खूबियां बनाती हैं आपको खास

हैप्पी बर्थडे पुनीत गोयनका: यही खूबियां बनाती हैं आपको खास

‘जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड’ (ZEEL) के मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ पुनीत गोयनका के लिए आज का दिन  बेहद खास है, क्योंकि आज उनका जन्मदिन है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो 3 months ago

‘जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड’ (ZEEL) के मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ पुनीत गोयनका के लिए आज का दिन  बेहद खास है, क्योंकि आज उनका जन्मदिन है। वह 49 साल को हो गए हैं। हरियाणा के हिसार में 20 जून 1975 को उनका जन्म हुआ था। गोयनका ने स्विट्जरलैंड के रोले (Rolle) में बोर्डिंग स्कूल ‘इंस्टीट्यूट ले रोजी’ (Institut Le Rosey) भेजे जाने से पहले कई भारतीय कस्बों और शहरों में पढ़ाई की है। यहीं पर वह नेतृत्व कौशल के साथ बड़े हुए। देश के सबसे प्रमुख इंडस्ट्री लीडर्स में से एक बनने की उनकी यात्रा काफी रोचक है।

व्यावसायिक कौशल (Business acumen)

पुनीत गोयनका की व्यावसायिक कुशलता है कि उन्हें वर्ष 2022 में ‘इंटरनेशनल एडवर्टाइजिंग एसोसिएशन’ (IAA) लीडरशिप अवॉर्ड्स में गेम-चेंजर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यही नहीं, उन्हें वर्ष 2014 में एक्सचेंज4मीडिया समूह द्वारा ‘इम्पैक्ट पर्सन ऑफ द ईयर’ (IPOY) अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। मीडिया क्षेत्र में उनके विजन और कौशल ने ‘जी’ को देश की बढ़ते एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अग्रणी बनने में सक्षम बनाया है, जिससे कंपनी आज वैश्विक स्तर पर यह बड़ा कद हासिल कर पाई है।

सबसे बड़े शेयरधारक के साथ कानूनी विवादों और चुनौतीपूर्ण आर्थिक स्थितियों के दौर में जी एंटरटेनमेंट को चलाने की उनकी उल्लेखनीय क्षमता की तमाम इंडस्ट्री लीडर्स द्वारा सराहना की जाती है।

उनके आलोचकों का कहना है, ‘अशांति के बीच शांत रहने की गोयनका की क्षमता ने ही शायद ‘जी’ को मध्यम आकार के ब्रॉडकास्टर से देश में सबसे बड़ी और स्थिर मीडिया कंपनियों में से एक बनने में मदद की। तमाम विपरीत परिस्थितियों में भी गोयनका के असाधारण नेतृत्व कौशल ने ‘जी’ की स्थिरता और शक्ति को बनाए रखना सुनिश्चित किया है।’

कंपनी में 16 से अधिक वर्षों के व्यापक कार्यकाल के साथ गोयनका ने खुद को पूरे एशिया में इंडस्ट्री की सबसे प्रभावशाली शख्सियतों में से एक के रूप में स्थापित किया है।

वह वैल्यूएशन (मूल्यांकन) से ज्यादा वैल्यू (मूल्यों) को प्राथमिकता देते हैं। गोयनका ने अतीत में निवेशकों के साथ एक त्रैमासिक कॉल में कहा था, ‘अपने लचीलेपन और विकास पर तीव्र ध्यान के साथ ‘जी’ ने बिजनेस के नए क्षेत्रों में सफलतापूर्वक विस्तार किया है और अपने सभी हितधारकों को लगातार अत्यधिक मूल्य प्रदान किया है।’

स्थिति के अनुसार ढलना

अपने लक्षित लक्ष्यों तक पहुंचने के लिए जी एंटरटेनमेंट पुनीत गोयनका के द्वारा ही सुझाए कार्यान्वित योजना के तीन प्रमुख सिद्धांतों- मितव्ययता, अनुकूलन और क्वालिटी कंटेंट को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ रही हैं। इसी दृष्टिकोण के अनुरूप ही गोयनका ने इस साल अप्रैल में अपने वेतन-भत्तों में स्वैच्छिक रूप से 20 प्रतिशत करते हुए एक बड़ा फैसला लिया। उनका कहना है कि हम भविष्य के लिए निर्धारित लक्ष्यों की ओर आगे बढ़ रहे हैं, ऐसे में संस्थान का ध्यान मितव्ययी दृष्टिकोण अपनाने पर केंद्रित है। मैं कंपनी के सभी क्षेत्रों में आवश्यक कदमों और कार्रवाइयों को लागू करने की प्रक्रिया में हूं, ऐसे में मैं मानसिकता में आवश्यक बदलाव की शुरुआत खुद से करने का इरादा रखता हूं। स्थिति के अनुसार ढलना जरूरी है और इस समय 'जवाबदेही और चपलता' (Accountability & Agility) समय की मांग है। ZEE का प्रत्येक एंप्लॉयी, कंपनी के पार्टनर और सह-मालिक के रूप में उद्यमशील दृष्टिकोण के साथ काम करता है। संस्थान का यही डीएनए हमें निर्धारित लक्ष्य हासिल करने में सक्षम बनाएगा।

आमजन के व्यक्ति  

विशेषज्ञों का मानना है कि गोयनका के नेतृत्व में ‘जी’ के भीतर इनोवेशन और उत्कृष्टता को चलाने में मानव पूंजी (human capital) पर ध्यान केंद्रित किया गया है। गोयनका के एक सहयोगी का कहना है, ‘गोयनका में इंडस्ट्री से सर्वश्रेष्ठ लोगों का चयन करने और उन्हें आगे बढ़ाने की क्षमता है। इसके अलावा वह आमजन से जुड़े व्यक्ति हैं। वह अपनी वरिष्ठ टीम का उस समय भी समर्थन करते हैं, जब कुछ निर्णय अल्पावधि में काम नहीं करते हैं।’ 

बेहतर बदलाव 

गोयनका ने ‘जी’ को एक क्राउन में बदल दिया है। एस्सेल ग्रुप के प्रमोटरों के कर्ज के बोझ को काफी कम कर दिया है। रणनीतिक पहलों और विवेकपूर्ण प्रबंधन के माध्यम से उन्होंने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपने पदचिह्नों का विस्तार करते हुए ‘जी’ की नींव को मजबूत किया है। 

कंटेंट किंग 

गोयनका को विविध पोर्टफोलियो के साथ ‘जी’ को धीरे-धीरे मजबूत करने, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तरों पर अपनी उपस्थिति का विस्तार करने का श्रेय दिया जाता है जो सभी पॉइंट्स पर उपभोक्ताओं के दिलों में अपनी जगह बना लेता है। कंपनी के भीतर उन्होंने जो मजबूत कंटेंट क्रिएशन की क्षमता बनाई हैं, उसने ‘जी’ की स्टोरीज और कैरेक्टर्स को दशकों तक बाजारों और घरों में अपनी गूंज बनाए रखने में सक्षम बनाया है।


टैग्स पुनीत गोयनका जन्मदिन जी एंटरटेनमेंट
सम्बंधित खबरें

ट्राई परामर्श पत्र: ऑडिट रिपोर्ट को लेकर ब्रॉडकास्टर्स व DPOs में टकराव

ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री ने पिछले चार सालों से डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स (DPOs) द्वारा ऑडिट न किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है।

1 day ago

जियो होम डिजिटल से जुड़े अनिल जयराज, निभाएंगे ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

अनिल जयराज ने जून में वायकॉम18 स्पोर्ट्स के सीईओ पद से इस्तीफा दिया था।

1 day ago

ZEE की स्वतंत्र जांच समिति ने सौंपी रिपोर्ट, नहीं मिली कोई गंभीर अनियमितता

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा गठित स्वतंत्र जांच समिति (IIC) ने अपनी रिपोर्ट बोर्ड को सौंप दी है।

1 day ago

क्या 'धर्मा प्रोडक्शंस' का मूल्यांकन 600 करोड़ रुपये कर रहा 'सारेगामा'?

RP संजीव गोयनका समूह की कंपनी 'सारेगामा' करण जौहर की 'धर्मा प्रोडक्शंस' में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी खरीदने के करीब है।

2 days ago

टाइम्स नेटवर्क से अनूप विश्वनाथन ने ली विदाई

टाइम्स नेटवर्क के नेटवर्क ब्रैंड स्ट्रैटेजी के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट अनूप विश्वनाथन ने तीन साल के कार्यकाल के बाद ऑर्गनाइजेशन से विदाई ले ली है

2 days ago


बड़ी खबरें

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

8 hours ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

19 hours ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

23 hours ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

23 hours ago

भारत के कोहिनूर की तरह श्री रतन टाटा अमर रहेंगे: आलोक मेहता

उद्योगपति रतन टाटा का गुरुवार शाम को पूरे राजकीय सम्‍मान और पारसी रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्‍कार कर दिया। इस मौके पर उद्योग जगत के साथ ही समाज के हर तबके लोग मौजूद थे।

1 day ago