होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / IMA 2023: हरीश भट्ट को मिला 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड'

IMA 2023: हरीश भट्ट को मिला 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड'

‘एक्‍सचेंज4मीडिया’ (exchange4media) ने मुंबई में शुक्रवार, 2 फरवरी को ‘इंडि‍यन मार्केटिंग अवॉर्ड्स’ (IMA) के दसवें एडिशन का आयोजन किया। 

समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 months ago

‘एक्‍सचेंज4मीडिया’ (exchange4media) ने मुंबई में शुक्रवार, 2 फरवरी को ‘इंडि‍यन मार्केटिंग अवॉर्ड्स’ (IMA) के दसवें एडिशन का आयोजन किया। इस अवॉर्ड समारोह में टाटा संस के पूर्व ब्रैंड कस्टोडियन हरीश भट्ट को 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड' (Lifetime Achievement Award) से सम्मानित किया गया। इस अवॉर्ड समारोह में मार्केटिंग व ऐडवर्जाइजिंग की दुनिया से जुड़े टॉप इंडस्ट्री लीडर्स, मार्केटर्स और एक्सपर्ट्स ने हिस्सा लिया। 

टाटा ग्रुप में 36 वर्षों से अधिक समय तक काम करने के बाद हाल ही में भट्ट अपनी पद से रिटायर हुए थे। वह 1987 में टाटा ग्रप में शामिल हुए थे। एक लिंक्डइन पोस्ट के मुताबिक, भट्ट ने पिछले सात वर्षों में भारत के सबसे मूल्यवान ब्रैंड टाटा में अग्रणी पहल के विशेषाधिकार के लिए आभार व्यक्त किया। टाटा ग्रुप में 36 साल के लंबे करियर के साथ भट्ट ने टाइटन के सीओओ और टाटा कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ जैसे कुछ वरिष्ठ पदों पर काम किया है।

भट्ट BITS पिलानी और IIM अहमदाबाद के छात्र रह चुके हैं। उन्होंने दोनों संस्थानों में अपनी कक्षा में शीर्ष स्थान पर स्नातक किया है। उन्होंने 1987 में शैक्षिक उत्कृष्टता के लिए IIM अहमदाबाद में गोल्ड मेडल जीता। एक दशक बाद, उन्होंने ब्रिटिश सरकार द्वारा युवा प्रबंधकों के लिए दी जाने वाली शेवनिंग स्कॉलरशिप (Chevening Scholarship) जीती। 2017 में, उन्हें BITS पिलानी से विशिष्ट पूर्व छात्र पुरस्कार (Distinguished Alumnus Award) मिला। स्ट्रेटजी, कंज्यूमर बिहेवियर, बिजनेस इकनॉमिक्स और बिजनेस हिस्ट्री में उनकी बहुत ज्यादा रुचि है और वह सिंगापुर सरकार के आर्थिक विकास बोर्ड (Economic Development Board) के उपभोक्ता अंतर्दृष्टि पैनल (Consumer Insights Panel) के सदस्य रहे हैं। 

2023 में लगातार दूसरे वर्ष, 'फोर्ब्स' (Forbes) मैगजीन ने हरीश भट्ट को शीर्ष दस सबसे प्रभावशाली CMO की लिस्ट में जगह दी। वह लिस्ट में 10वें स्थान पर हैं। 2022 में भट्ट नौवें स्थान पर थे। भट्ट के नाम चार किताबें प्रकाशित हैं, जिनमें हालिया राष्ट्रीय बेस्टसेलर "#टाटा स्टोरीज" भी शामिल है, जो टाटा समूह के इतिहास की 40 प्रेरक कहानियां बताती है।  

हर साल दिए जाने वाले इन अवॉर्ड्स का उद्देश्‍य ऐसे लोगों को पुरस्‍कृत करना है, जिन्‍होंने मार्केटिंग के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्‍थापित किए हों और नई पहचान बनाई हो। इस साल, IMA 2023 जूरी की अध्यक्षता टाइटन कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सीके वेंकटरमन ने की। अन्य जूरी सदस्यों में इंडस्ट्री जगत के बड़े लीडर्स व प्रोफेशनल्स शामिल थे।

यह आयोजन लक्ष्य मीडिया ग्रुप द्वारा संचालित किया गया, जबकि ग्रोथ पार्टनर मोबावेन्यू है। 


टैग्स इंडियन मार्केटिंग अवॉर्ड्स एक्सचेंज4मीडिया हरीश भट्ट लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
सम्बंधित खबरें

ट्राई परामर्श पत्र: ऑडिट रिपोर्ट को लेकर ब्रॉडकास्टर्स व DPOs में टकराव

ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री ने पिछले चार सालों से डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स (DPOs) द्वारा ऑडिट न किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है।

1 day ago

जियो होम डिजिटल से जुड़े अनिल जयराज, निभाएंगे ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

अनिल जयराज ने जून में वायकॉम18 स्पोर्ट्स के सीईओ पद से इस्तीफा दिया था।

2 days ago

ZEE की स्वतंत्र जांच समिति ने सौंपी रिपोर्ट, नहीं मिली कोई गंभीर अनियमितता

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा गठित स्वतंत्र जांच समिति (IIC) ने अपनी रिपोर्ट बोर्ड को सौंप दी है।

2 days ago

क्या 'धर्मा प्रोडक्शंस' का मूल्यांकन 600 करोड़ रुपये कर रहा 'सारेगामा'?

RP संजीव गोयनका समूह की कंपनी 'सारेगामा' करण जौहर की 'धर्मा प्रोडक्शंस' में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी खरीदने के करीब है।

2 days ago

टाइम्स नेटवर्क से अनूप विश्वनाथन ने ली विदाई

टाइम्स नेटवर्क के नेटवर्क ब्रैंड स्ट्रैटेजी के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट अनूप विश्वनाथन ने तीन साल के कार्यकाल के बाद ऑर्गनाइजेशन से विदाई ले ली है

3 days ago


बड़ी खबरें

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

12 hours ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

1 day ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

1 day ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

1 day ago

भारत के कोहिनूर की तरह श्री रतन टाटा अमर रहेंगे: आलोक मेहता

उद्योगपति रतन टाटा का गुरुवार शाम को पूरे राजकीय सम्‍मान और पारसी रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्‍कार कर दिया। इस मौके पर उद्योग जगत के साथ ही समाज के हर तबके लोग मौजूद थे।

1 day ago