होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / ‘IN10 Media Network’ ने विवेक कृष्णानी पर जताया भरोसा, सौंपी ये बड़े जिम्मेदारी

‘IN10 Media Network’ ने विवेक कृष्णानी पर जताया भरोसा, सौंपी ये बड़े जिम्मेदारी

इससे पहले ‘सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया’ (Sony Pictures Films India) में बतौर मैनेजिंग डायरेक्टर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे विवेक कृष्णानी

समाचार4मीडिया ब्यूरो 2 years ago

मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी ‘IN10 मीडिया नेटवर्क’ (IN10 Media Network) ने जल्द ही लॉन्च होने वाली अपनी फिल्म डिवीजन में विवेक कृष्णानी (Vivek Krishnani) को बतौर चीफ एग्जिक्यूटिव एडिटर (CEO) नियुक्त करने की घोषणा की है। अपनी इस भूमिका में वह थियेटर्स और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स के लिए मूवीज का निर्माण कर मोशन पिक्चर्स बिजनेस को तैयार करने की जिम्मेदारी संभालेंगे।

इस बारे में ‘IN10 Media Network’ के एमडी आदित्य पिट्टी का कहना है, ‘विवेक IN10 मीडिया नेटवर्क परिवार के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। इंडस्ट्री में उनका अनुभव उन्हें हमारे कंटेंट निर्माण स्टूडियो को बढ़ावा देने के लिए काफी काम आएगा। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की खपत (consumption) में तेजी बदलाव आया है और इसमें जबरदस्त वृद्धि देखी जा रही है। इसलिए हमारा मानना ​​है कि इस दिशा में आगे बढ़ने का यह सही समय है।‘

वहीं, अपनी नियुक्ति को लेकर कृष्णानी का कहना है, ‘IN10 मीडिया नेटवर्क विकास के नए चरण में है और मुझे इसकी विकास यात्रा में सक्रिय भूमिका निभाने को लेकर काफी खुशी हो रही है। मैं देश-विदेश के ऑडियंस के लिए बेहतर कंटेंट तैयार करने की दिशा में इस समूह के लिए एक स्थायी और बड़े फिल्म बिजनेस को तैयार करने और उसका नेतृत्व करने में अपनी भूमिका को लेकर उत्साहित हूं।’

कृष्णानी को मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करने का 25 साल से ज्यादा का अनुभव है। IN10 मीडिया नेटवर्क में अपनी नियुक्ति से पहले विवेक कृष्णन ‘सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया’ (Sony Pictures Films India) में बतौर मैनेजिंग डायरेक्टर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।

इससे पहले कृष्णानी ने सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया में मोशन पिक्चर रेवेन्यू एंड मार्केटिंग (पहले मल्टी स्क्रीन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के रूप में जाना जाता था) के हेड के रूप में कार्य किया है। कृष्णानी ने ‘फॉक्स स्टार स्टूडियोज’ (Fox Star Studios) में डिस्ट्रीब्यूशन, मार्केटिंग और सिंडिकेशन के हेड के तौर भी पर छह साल का योगदान दिया। उन्होंने ‘अवतार’, ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’, ‘द आइस एज’ फ्रैंचाइज़ी, ‘लाइफ ऑफ़ पाई’ और ‘एक्स-मेन’ फ्रैंचाइज़ी जैसी फ़िल्मों के साथ-साथ ‘माई नेम इज खान’, ‘बोल बच्चन’, ‘राज़ 3’, ‘फोर्स’, ‘जॉली एलएलबी’ और ‘जन्नत 2’ जैसी भारतीय फिल्मों के साथ भी काम किया है।

वर्ष 2006 से 2008 तक, उन्होंने हॉन्गकॉन्ग में टर्नर एंटरटेनमेंट नेटवर्क (Turner Entertainment Networks) में एशिया पैसिफिक में मार्केटिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर अपना योगदान दिया, जहां वे टर्नर एंटरटेनमेंट में एंटरटेनमेंट चैनल्स (कार्टून नेटवर्क, पोगो, बूमरैंग और टीसीएम) के लिए मार्केटिंग व एंटरैक्टिव स्ट्रैटजी के प्रभारी थे। वह स्टार टीवी नेटवर्क से टर्नर आए थे, जहां वे चार साल से अधिक समय तक मार्केटिंग के सीनियर मैनेजर रहे। उन्होंने ‘रेडियो सिटी’ (Radio City) और ‘लोव लिंटास’ (Lowe Lintas) जैसे नेटवर्क के साथ भी काम किया है।


टैग्स आदित्य पिट्टी सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया विवेक कृष्णानी सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया
सम्बंधित खबरें

'We Women Want' के इस मंच पर महिलाओं की उपलब्धियों को मिलेगी नई पहचान

दिल्ली में हो रहे ‘वी वीमेन वांट’ (We Women Want) के वार्षिक फेस्टिवल और अवॉर्ड्स में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मुख्य अतिथि होंगे, जबकि दिल्ली की सीएम आतिशी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगी।

4 hours from now

क्या धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है रिलायंस इंडस्ट्रीज?

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) कथित तौर पर करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए चर्चा कर रही है

2 hours ago

नेटवर्क18 ग्रुप के निदेशक मंडल की बैठक में लिए गए ये महत्वपूर्ण निर्णय

नेटवर्क18 ग्रुप ने शेयर बाजार को सूचित किया है कि उनके निदेशक मंडल (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) ने 12 अक्टूबर 2024 को एक बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।

3 hours ago

ट्राई परामर्श पत्र: ऑडिट रिपोर्ट को लेकर ब्रॉडकास्टर्स व DPOs में टकराव

ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री ने पिछले चार सालों से डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स (DPOs) द्वारा ऑडिट न किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है।

3 days ago

जियो होम डिजिटल से जुड़े अनिल जयराज, निभाएंगे ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

अनिल जयराज ने जून में वायकॉम18 स्पोर्ट्स के सीईओ पद से इस्तीफा दिया था।

4 days ago


बड़ी खबरें

'We Women Want' के इस मंच पर महिलाओं की उपलब्धियों को मिलेगी नई पहचान

दिल्ली में हो रहे ‘वी वीमेन वांट’ (We Women Want) के वार्षिक फेस्टिवल और अवॉर्ड्स में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मुख्य अतिथि होंगे, जबकि दिल्ली की सीएम आतिशी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगी।

4 hours from now

नेटवर्क18 ग्रुप के निदेशक मंडल की बैठक में लिए गए ये महत्वपूर्ण निर्णय

नेटवर्क18 ग्रुप ने शेयर बाजार को सूचित किया है कि उनके निदेशक मंडल (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) ने 12 अक्टूबर 2024 को एक बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।

3 hours ago

क्या धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है रिलायंस इंडस्ट्रीज?

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) कथित तौर पर करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए चर्चा कर रही है

2 hours ago

आगामी महाराष्ट्र चुनाव में लचर कानून व्यवस्था होगा बड़ा मुद्दा: दीपक चौरसिया

महाराष्‍ट्र के कांग्रेस नेताओं की सोमवार यानी आज दिल्‍ली में राहुल गांधी से मुलाकात होनी है। वहीं बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद राज्य की कानून व्यवस्था पर भी बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं।

4 hours ago

बाबा सिद्दीकी से किया ये वादा अब नहीं निभा पाऊंगा: रजत शर्मा

मुंबई पुलिस ने बताया कि चौथे आरोपी का नाम मोहम्मद जीशान अख्तर है। इस बीच राजकीय सम्मान के साथ एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को सुपुर्द-ए-खाक किया गया है।

4 hours ago