होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / ‘इंडिया टीवी’ के चेयरमैन रजत शर्मा के नाम जुड़ी एक और बड़ी उपलब्धि
‘इंडिया टीवी’ के चेयरमैन रजत शर्मा के नाम जुड़ी एक और बड़ी उपलब्धि
‘इंडिया टीवी’ (India TV) के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago
‘इंडिया टीवी’ (India TV) के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। दरअसल, अब वह माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ‘ट्विटर’ (Twitter) पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले टीवी न्यूज पर्सनालिटी बन गए हैं। ट्विटर पर रजत शर्मा के अब 10.7 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं।
‘मक रैक’ (Muck Rack) की रिपोर्ट 'The 2023 State of Journalism on Twitter' में यह जानकारी दी गई है। रजत शर्मा के खाते में जुड़ी इस उल्लेखनीय उपलब्धि से मीडिया जगत में हर्ष की लहर दौड़ गई है।
अपनी बेहतरीन पत्रकारिता और निडर रिपोर्टिंग के लिए पहचाने जाने वाले रजत शर्मा भारतीय मीडिया परिदृश्य में घर-घर में जाना-पहचाना नाम हैं। उनकी विश्वसनीयता, सत्यनिष्ठा और सच्चाई को उजागर करने की प्रतिबद्धता के चलते वह दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। टीवी के साथ-साथ डिजिटल मीडिया पर भी उनके प्रशंसकों की अच्छी खासी संख्या है और वे लोग रजत शर्मा के जानकारीपरक ट्वीट्स का बेसब्री से इंतजार करते हैं।
बता दें कि आज के दौर में ट्विटर पत्रकारों और मीडिया प्रोफेशनल्स के लिए व्यक्तिगत स्तर पर अपने दर्शकों से जुड़ने के लिए एक आवश्यक टूल बन गया है। ऐसे में रजत शर्मा के फॉलोअर्स में जबरदस्त वृद्धि विशाल ऑनलाइन दर्शक वर्ग का ध्यान अपनी ओर खींचने की उनकी क्षमता का प्रमाण है।
ट्विटर पर उनकी लोकप्रियता कई वर्षों से लगातार प्रसारित होने वाले उनके लोकप्रिय शो 'आप की अदालत' और सप्ताह के दिनों (Week Days) में रात नौ बजे प्रसारित होने वाले शो 'आज की बात' के दर्शकों पर प्रभाव के बारे में भी बताती है।
अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से रजत शर्मा ने पारंपरिक मीडिया और डिजिटल युग के बीच की खाई को सफलतापूर्वक पाट दिया है, जिससे उनके प्रशंसकों को सूचित रहने, अपनी राय व्यक्त करने और डिबेट में शामिल होने के लिए एक सीधा मंच उपलब्ध हो गया है।
इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने पर रजत शर्मा ने अपने फॉलोअर्स का शुक्रिया अदा करते हुए कहा है, ‘मैं ट्विटर पर मिले समर्थन और प्यार से अभिभूत हूं। रचनात्मक बातचीत में शामिल होने के लिए विभिन्न पृष्ठभूमि के लोगों को इस मंच पर एक साथ आते देखना वास्तव में खुशी की बात है। मैं इस प्लेटफॉर्म का जिम्मेदारीपूर्वक उपयोग करना जारी रखूंगा और सटीक एवं निष्पक्ष जानकारी प्रदान करने का प्रयास करूंगा।’
टैग्स इंडिया टीवी ट्विटर रजत शर्मा