होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / India TV में ग्रुप CEO की जिम्मेदारी निभाएंगे विनय माहेश्वरी, जानें इनके बारे में
India TV में ग्रुप CEO की जिम्मेदारी निभाएंगे विनय माहेश्वरी, जानें इनके बारे में
माहेश्वरी इससे पहले ‘साक्षी मीडिया ग्रुप’ में एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ की भूमिका निभा रहे थे।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 2 years ago
देश के प्रमुख मीडिया नेटवर्क्स में शुमार 'इंडिया टीवी' (India Tv) ने विनय माहेश्वरी को ग्रुप सीईओ के पद पर नियुक्त किया है। इस जिम्मेदारी के तहत वह ब्रॉडकास्ट और डिजिटल मीडिया दोनों में रणनीतिक पहलों (strategic initiatives) का नेतृत्व करेंगे।
बता दें कि माहेश्वरी को मीडिया इंडस्ट्री में काम करने का 17 साल से ज्यादा का अनुभव है। 'इंडिया टीवी' जॉइन करने से पहले माहेश्वरी ‘साक्षी मीडिया ग्रुप’ में एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ की भूमिका निभा रहे थे।
भारतीय और वैश्विक संगठनों के साथ पूर्व में अपनी पारी के दौरान माहेश्वरी स्ट्रैटेजी, सेल्स, मार्केटिंग, डिस्ट्रीब्यूशन और ब्रैंड आदि में अपनी अहम जिम्मेदारी निभा चुके हैं। इसके अलावा वह ‘एचटी मीडिया’ (HT Media) और ‘दैनिक भास्कर’ (Dainik Bhaskar) समूह में भी प्रमुख भूमिका निभा चुके हैं।
विनय माहेश्वरी की नियुक्ति के बारे में 'इंडिया टीवी' की मैनेजिंग डायरेक्टर रितु धवन का कहना है, ' विनय की कंपनी में नियुक्ति को लेकर मैं काफी खुश हूं। हमें लगता है कि उनकी विचारधारा और हमारी कंपनी के मूल मूल्यों (core values) के बीच अच्छा तालमेल है।'
इसके साथ ही धवन ने कहा, 'हमें पूरा भरोसा है कि उनका विचारशील नेतृत्व और क्षमताएं, देश के प्रमुख न्यूज चैनल के रूप में इंडिया टीवी की स्थायी विरासत के साथ, संस्थान को उच्च विकास और विस्तार की अपनी यात्रा में और सक्षम बनाएंगी।'
टैग्स इंडिया टीवी ग्रुप सीईओ नियुक्ति अप्वॉइंटमेंट विनय माहेश्वरी साक्षी मीडिया