होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / जानिए, क्यों मीडिया की सुर्खियां बनीं अरनब गोस्वामी की 'खामोशी', शुरू हुई राजनीति

जानिए, क्यों मीडिया की सुर्खियां बनीं अरनब गोस्वामी की 'खामोशी', शुरू हुई राजनीति

‘वरिष्ठ पत्रकार एवं रिपब्लिक टीवी’ के एडिटर-इन-चीफ अरनब गोस्वामी अक्सर सुर्खियों रहते हैं, फिर चाहे वह कुछ करें या न करें।

समाचार4मीडिया ब्यूरो 4 years ago

‘वरिष्ठ पत्रकार एवं रिपब्लिक टीवी’ के एडिटर-इन-चीफ अरनब गोस्वामी अक्सर सुर्खियों रहते हैं, फिर चाहे वह कुछ करें या न करें। फिलहाल वह स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के साथ ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्हें लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है।

दरअसल, पूरा मामला मुंबई से लखनऊ जा रही इंडिगो एयरलाइन्स की फ्लाइट से जुड़ा है, जिसमें कुणाल और अरनब दोनों सफर कर रहे थे। विमान के उड़ान भरने के बाद कुणाल कामरा अपनी सीट से उठकर अरनब के पास पहुंचे और उनसे कुछ सवाल पूछने शुरू कर दिए, लेकिन अपने सवालों से सबको खामोश करने वाले अरनब इन सवालों पर पूरी तरह खामोश रहे। उन्होंने कामरा को नजरंदाज करने का प्रयास किया, मगर वह लगातार बोलते गए। इस दौरान कामरा ने कुछ ऐसे शब्दों का भी इस्तेमाल किया जिसे लेकर उनकी आलोचना हो रही है। स्टैंडअप कॉमेडियन ने अपने सवालों पर अरनब गोस्वामी की चुप्पी का एक विडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस विडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं, अरनब आप कायर हैं या पत्रकार हैं। दर्शक आज यह जानना चाहते हैं कि अरनब कायर है या देशभक्त। अरनब यह देश हित में है, मैं टुकड़े टुकड़े गैंग का हिस्सा हूं। आपको मेरी हवा निकालनी चाहिए, आपको देश के दुश्मनों को बाहर निकालना चाहिए। आप यह सुनिश्चित करें कि देश नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है। आप जानते हैं आप मेरी विनम्रता के काबिल नहीं हैं, यह आपके लिए नहीं हैं। यह रोहित वेमुला की मां के लिए है जिनकी जाति के बारे में आप अपने शो पर चर्चा कर रहे थे। कभी अकेले बैठकर इस बारे में गंभीरता से सोचिएगा। मुझे पता है इसकी अनुमति नहीं है और इसके लिए मैं जेल जाने को भी तैयार हूं।’

उड़ते विमान में हुई इस घटना को लेकर इंडिगो की आलोचना भी की जाने लगी थी, जिसे देखते हुए विमान कंपनी ने स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर छह महीने का प्रतिबंध लगा दिया है। कंपनी का कहना है कि मुंबई से लखनऊ जाने वाली एक उड़ान में कुणाल का व्यवहार आपत्तिजनक था जिसके मद्देनजर उन पर ये पाबंदी लगाई गई है। साथ ही, एयर इंडिया ने अगले आदेश तक कामरा के यात्रा करने पर बैन लगाया है। संभव है कि अन्य विमानन कंपनियां भी ऐसा कोई कदम उठायें, क्योंकि केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बाकी एयरलाइंस से कामरा पर इसी तरह की पाबंदी लगाने की ‘सलाह’ दी है। वहीं, कुछ पत्रकारों ने विमान कंपनियों के इस फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

शोमा चौधरी ने एयर इंडिया को आड़े हाथों लेते हुए अपने ट्वीट में कहा है, ‘इंडिगो फ्लाइट की घटना पर एयर इंडिया का कुणाल कामरा को बैन करना कुछ ऐसा है जैसे देश के सभी स्कूल किसी एक स्कूल में बच्चे के शरारती व्यवहार पर छात्रों को बाहर का रास्ता दिखाएं। क्या एयरइंडिया अब चरित्र प्रमाण पत्र बांटने लगी है’?

इसी तरह व्यंगकार आकाश बनर्जी ने पूरे मामले पर तंज कसते हुए कहा है, ‘कल दीपक चौरसिया थे, आज अरनब गोस्वामी। कल्पना करें कि न्यूज एंकरों को हर बार अपने स्टूडियो से बाहर निकलते ही इस तरह से रियलिटी चेक का सामना करना पड़े’?

हालांकि, न्यूज एजेंसी आईएएनएस की विदेश मामलों की संपादक आरती टिक्कू सिंह ने घटना के लिए कुणाल कामरा की निंदा करते हुए अरनब गोस्वामी का साथ दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘प्रिय अरनब मैं हमेशा आपकी शोरगुल से भरी बहस की आलोचक रही हूं, लेकिन इस बार मैं आपके साथ खड़ी हूं। साथ ही जिस तरह से आप एक मसखरे के सवालों पर शांत रहे, मैं उसकी प्रशंसा करती हूं। आप एक व्यक्ति के रूप में बेहद कूल हैं।’

इस मामले ने अब राजनीतिक रंग भी ले लिया है। कांग्रेस नेता शशि थरूर द्वारा कामरा को सही ठहराए जाने के बाद भाजपा भी आक्रामक हो गई है। थरूर ने कामरा के विडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है ‘सच्चाई तो यह है कि इस वक्त किसी ने उसे (गोस्वामी को) उसी की दवा का स्वाद चखाया है। ये वह शब्द हैं जिनका इस्तेमाल वे अपने निर्दोष पीड़ितों को धमकाने के लिए करते हैं। अंतर केवल इतना है कि वह यह सब इतने धमकी भरे अंदाज में, परेशान करने के अंदाज में और तेज आवाज में करते हैं, जितना कुणाल कामरा अपने विडियो में नहीं करते।’ इस पर भाजपा नेता संबित पत्रा ने उनसे पूछा है, ‘यदि इसी तरह से लोग फ्लाइट में आपसे सुनंदा पुष्कर मामले में सवाल करने लगे तो क्या आप उसे न्याय करार देंगे’?

 

आप अपनी राय, सुझाव और खबरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। (हमें फेसबुक,ट्विटर, लिंक्डइन और यूट्यूब पर फॉलो करें)


टैग्स अरनब गोस्वामी इंड‍िगो एयरलाइन कुनाल कामरा
सम्बंधित खबरें

ट्राई परामर्श पत्र: ऑडिट रिपोर्ट को लेकर ब्रॉडकास्टर्स व DPOs में टकराव

ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री ने पिछले चार सालों से डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स (DPOs) द्वारा ऑडिट न किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है।

1 day ago

जियो होम डिजिटल से जुड़े अनिल जयराज, निभाएंगे ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

अनिल जयराज ने जून में वायकॉम18 स्पोर्ट्स के सीईओ पद से इस्तीफा दिया था।

2 days ago

ZEE की स्वतंत्र जांच समिति ने सौंपी रिपोर्ट, नहीं मिली कोई गंभीर अनियमितता

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा गठित स्वतंत्र जांच समिति (IIC) ने अपनी रिपोर्ट बोर्ड को सौंप दी है।

2 days ago

क्या 'धर्मा प्रोडक्शंस' का मूल्यांकन 600 करोड़ रुपये कर रहा 'सारेगामा'?

RP संजीव गोयनका समूह की कंपनी 'सारेगामा' करण जौहर की 'धर्मा प्रोडक्शंस' में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी खरीदने के करीब है।

2 days ago

टाइम्स नेटवर्क से अनूप विश्वनाथन ने ली विदाई

टाइम्स नेटवर्क के नेटवर्क ब्रैंड स्ट्रैटेजी के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट अनूप विश्वनाथन ने तीन साल के कार्यकाल के बाद ऑर्गनाइजेशन से विदाई ले ली है

3 days ago


बड़ी खबरें

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

12 hours ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

23 hours ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

1 day ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

1 day ago

भारत के कोहिनूर की तरह श्री रतन टाटा अमर रहेंगे: आलोक मेहता

उद्योगपति रतन टाटा का गुरुवार शाम को पूरे राजकीय सम्‍मान और पारसी रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्‍कार कर दिया। इस मौके पर उद्योग जगत के साथ ही समाज के हर तबके लोग मौजूद थे।

1 day ago