होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / इस बड़ी वजह से ITV Network और KMV ने स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप में रखा कदम

इस बड़ी वजह से iTV Network और KMV ने स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप में रखा कदम

देश के बड़े न्यूज ब्रॉडकास्टर्स में शुमार ‘आईटीवी नेटवर्क’ (iTV Network) ने ‘Kaydence Media Ventures Private Limited’ (KMV) के साथ स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप की है

समाचार4मीडिया ब्यूरो 3 years ago

देश के बड़े न्यूज ब्रॉडकास्टर्स में शुमार ‘आईटीवी नेटवर्क’ (iTV Network) ने ‘Kaydence Media Ventures Private Limited’ (KMV) के साथ स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप की है। इस स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप का उद्देश्य गोवा से ग्लोबल मीडिया प्रॉपर्टीज को विकसित करना है।

इस साझीदारी के माध्यम से ‘केएमवी‘ के ब्रैंड्स ‘GoaChronicle‘ और ‘Incubees‘ को ‘आईटीवी नेटवर्क‘ के प्रिंट, डिजिटल और टीवी प्लेटफॉर्म्स पर बड़ा विस्तार मिलेगा। इसके अलावा ये दोनों मिलकर कोंकण क्षेत्र पर फोकस करते हुए गोवा से न्यूज चैनल और अखबार भी शुरू करेंगे।

‘केएमवी‘ के साथ इस स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप के बारे में ‘आईटीवी नेटवर्क‘ के फाउंडर कार्तिकेय शर्मा का कहना है, ‘हम ऐसी मीडिया कंपनियों के साथ स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप करने में विश्वास रखते हैं, जिन्होंने अपनी पत्रकारिता के ब्रैंड्स से वैश्विक स्तर पर पहचान बनाई है। एक मीडिया समूह के तौर पर हम कोंकण क्षेत्र में अपने पैर भी पसारना चाहते हैं, इसलिए केवीएम के साथ एक न्यूज चैनल शुरू करने का निर्णय लिया गया है। हमारा मानना है कि कोंकण क्षेत्र काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। कोंकण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अपने समाचारों, विचारों और मुद्दों को स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आवाज देने के लिए एक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच की आवश्यकता है।‘

वहीं, आईटीवी नेटवर्क के साथ इस स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप के बारे में ‘KMV’ के फाउंडर और सीईओ सैवियो रॉड्रिक्स (Savio Rodrigues) का कहना है, ‘हम आईटीवी नेटवर्क के साथ पार्टनरशिप को लेकर काफी खुश हैं, क्योंकि यह हमारे जर्नलिज्म ब्रैंड को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर बेहतर तरीके से आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार है।‘

इस बारे में आईटीवी नेटवर्क के सीईओ वरुण कोहली का कहना है, ‘हमारे क्षेत्रीय उपक्रमों का उद्देश्य डिबेट और भागीदारी को प्रोत्साहित करते हुए स्थानीय पहचान को बढ़ावा देना है।  केएमवी के साथ हमारा जुड़ाव न्यूज और इंफॉर्मेशन के एक मूल्यवान स्रोत के रूप में हमारी स्थिति को दोहराता है और गोवा के व्यक्तित्व और विशिष्ट संस्कृति को और उजागर करने के लिए तैयार है।’

आईटीवी नेटवर्क की प्रेजिडेंट (Government and Retail) मीनाक्षी सिंह का कहना है, ‘हमारा मानना ​​है कि अपने फाउंडर सैवियो रॉड्रिक्स के नेतृत्व में इसने न केवल भारत में बल्कि विश्व स्तर पर भी पत्रकारिता के अपने ब्रैंड के लिए एक खास जगह बनाई है। केएमवी के साथ स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप भारत और वैश्विक स्तर पर मीडिया के क्षेत्र में अच्छे विचारों के साथ साझेदारी और उसमें निवेश करने के लिए है।’

वहीं, न्यूजएक्स के मैनेजिंग एडिटर ऋषभ गुलाटी का कहना है, ‘गोवा क्रॉनिकल की टीम ने सैवियो रॉड्रिक्स के शानदार नेतृत्व में प्रभावी और शोध आधारित पत्रकारिता के मूल्यों को साबित किया है। आईटीवी नेटवर्क के साथ इस पार्टनरशिप के द्वारा उनकी पहुंच विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक होगी और हमें उनकी क्वालिटी और विषय पर पकड़ का काफी लाभ मिलेगा।’ बताया जाता है कि Incubees के साथ आईटीवी नेटवर्क और केएमवी ने भारतीय स्टार्टअप सेक्टर पर केंद्रित एक शो लॉन्च करने का फैसला लिया है।


टैग्स आईटीवी नेटवर्क पार्टनरशिप केएमवी साझेदारी
सम्बंधित खबरें

ट्राई परामर्श पत्र: ऑडिट रिपोर्ट को लेकर ब्रॉडकास्टर्स व DPOs में टकराव

ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री ने पिछले चार सालों से डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स (DPOs) द्वारा ऑडिट न किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है।

3 days ago

जियो होम डिजिटल से जुड़े अनिल जयराज, निभाएंगे ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

अनिल जयराज ने जून में वायकॉम18 स्पोर्ट्स के सीईओ पद से इस्तीफा दिया था।

3 days ago

ZEE की स्वतंत्र जांच समिति ने सौंपी रिपोर्ट, नहीं मिली कोई गंभीर अनियमितता

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा गठित स्वतंत्र जांच समिति (IIC) ने अपनी रिपोर्ट बोर्ड को सौंप दी है।

3 days ago

क्या 'धर्मा प्रोडक्शंस' का मूल्यांकन 600 करोड़ रुपये कर रहा 'सारेगामा'?

RP संजीव गोयनका समूह की कंपनी 'सारेगामा' करण जौहर की 'धर्मा प्रोडक्शंस' में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी खरीदने के करीब है।

4 days ago

टाइम्स नेटवर्क से अनूप विश्वनाथन ने ली विदाई

टाइम्स नेटवर्क के नेटवर्क ब्रैंड स्ट्रैटेजी के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट अनूप विश्वनाथन ने तीन साल के कार्यकाल के बाद ऑर्गनाइजेशन से विदाई ले ली है

4 days ago


बड़ी खबरें

वरिष्ठ TV पत्रकार अभिषेक उपाध्याय का क्या है ‘TOP सीक्रेट’, पढ़ें ये खबर

अभिषेक उपाध्याय ने अपने ‘एक्स’ (X) हैंडल पर इस बारे में जानकारी भी शेयर की है। इसके साथ ही इसका प्रोमो भी जारी किया है।

1 day ago

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

1 day ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

2 days ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

2 days ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

2 days ago