होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / ‘न्यूज नेशन’ को अलविदा बोल युवा पत्रकार आर्या पांडेय ने किया अब नई पारी का आगाज
‘न्यूज नेशन’ को अलविदा बोल युवा पत्रकार आर्या पांडेय ने किया अब नई पारी का आगाज
आर्या पांडेय करीब एक साल से न्यूज नेशन नेटवर्क के हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज नेशन’ (News Nation) की डिजिटल टीम में अपनी जिम्मेदारी संभाल रही थीं, जहां से पिछले दिनों उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago
युवा पत्रकार आर्या पांडेय ने जागरण समूह की डिजिटल कंपनी 'जागरण न्यू मीडिया' (Jagran New Media) से मीडिया में अपनी नई पारी का आगाज किया है। समाचार4मीडिया से बातचीत में आर्या पांडेय ने बताया कि बतौर सब एडिटर वह यहां Religion और lifestyle की खबरों पर काम करेंगी।
बता दें कि आर्या पांडेय ने कुछ दिनों पूर्व ही ‘न्यूज नेशन’ नेटवर्क को अलविदा कह दिया था। वह करीब एक साल से इस नेटवर्क के हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज नेशन’ (News Nation) की डिजिटल टीम में अपनी जिम्मेदारी संभाल रही थीं।
मूल रूप से सिवान (बिहार) की रहने वाली आर्या पांडेय को मीडिया में काम करने का करीब ढाई साल का अनुभव है। पूर्व में वह ‘जनतंत्र टीवी’ (Jantantra TV) की डिजिटल टीम का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
आर्या पांडेय ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। समाचार4मीडिया की ओर से आर्या पांडेय को उनके नए सफर के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
टैग्स इस्तीफा न्यूज नेशन रिजाइन न्यूज नेशन डिजिटल आर्या पांडेय