होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / ‘इंडिया अहेड’ के बाद अब युवा पत्रकार अभिषेक सोम ने ढूंढा नया ठिकाना
‘इंडिया अहेड’ के बाद अब युवा पत्रकार अभिषेक सोम ने ढूंढा नया ठिकाना
‘इंडिया अहेड’ न्यूज चैनल को करीब एक महीने पहले अलविदा कह चुके अभिषेक सोम ने अब अपना नया ठिकाना ढूंढ लिया है
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago
‘इंडिया अहेड’ न्यूज चैनल को करीब एक महीने पहले अलविदा कह चुके अभिषेक सोम ने अब अपना नया ठिकाना ढूंढ लिया है। बता दें कि वह अब प्रतिष्ठित न्यूज एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया यानी कि ‘पीटीआई’ से जुड़ गए हैं, जहां उन्हें असिसटेंट प्रड्यूसर बनाया गया है।
अभिषेक ‘इंडिया अहेड’ न्यूज चैनल में जनवरी 2022 से बतौर असिसटेंट प्रड्यूसर जुड़े हुए थे और नवंबर 2022 के अंत तक वहां काम किया।
पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत अभिषेक ने अक्टूबर 2019 में ‘इंडिया न्यूज’ चैनल से की थी और असाइनमेंट डेस्क (इनपुट) पर बतौर ट्रेनी काम किया। अक्टूबर 2020 में इंडिया न्यूज के लिए असिसटेंट प्रड्यूसर (इनपुट) के तौर पर पदोन्नत किया गया और दिसंबर 2021 तक उन्होंने अपना योगदान दिया।
टैग्स पत्रकार पीटीआई अभिषेक सोम