होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / राजनीति की ‘पिच’ पर उतरे पत्रकार मोहन कुमार, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

राजनीति की ‘पिच’ पर उतरे पत्रकार मोहन कुमार, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

पत्रकारिता के क्षेत्र में लंबी पारी खेलने के बाद वरिष्ठ पत्रकार मोहन कुमार अब राजनीति की ‘पिच’ पर उतर गए हैं।

समाचार4मीडिया ब्यूरो 4 years ago

पत्रकारिता के क्षेत्र में लंबी पारी खेलने के बाद वरिष्ठ पत्रकार मोहन कुमार अब राजनीति की ‘पिच’ पर उतर गए हैं। वह जनता पार्टी के टिकट पर बिहार की अरवल सीट से चुनाव लड़ेंगे। बुधवार को उन्होंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।  

बिहार सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार मोहन कुमार वर्ष 2012 से 2016 तक बिहार में ‘इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट’ का नेतृत्व कर चुके हैं। वर्तमान में वह ‘इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट’ में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

मूल रूप से अरवल के रहने वाले मोहन कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का करीब 16 साल का अनुभव है। राजनीति में उतरने से पहले वह न्यूज चैनल ‘रफ्तार मीडिया’ में स्टेट हेड (बिहार/झारखंड) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। इसके अलावा वह पूर्व में ‘बिहार न्यूज’ चैनल व ‘राजमाया’ मैगजीन में भी अपनी भूमिका निभा चुके हैं।

समाचार4मीडिया से बातचीत में मुख्य धारा की पत्रकारिता छोड़कर राजनीति के मैदान में उतरने और चुनाव लड़ने के सवाल पर मोहन कुमार का कहना था, ‘यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहा है। अभी तक यहां पर जितने भी प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरते थे, वह बाहरी होते थे और उन्हें स्थानीय समस्याओं के बारे में न तो पूरी जानकारी होती थी और न ही वे यहां की समस्याओं को दूर करने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाते थे। चूंकि मैं यहीं का रहने वाला हूं, इसलिए यहां की मूलभूत समस्याओं को बेहतर समझता हूं और यही कारण है कि समतामूलक समाज की स्थापना के लिए मैंने राजनीति में उतरने और चुनाव लड़ने का फैसला किया।‘

इसके साथ ही मोहन कुमार का यह भी कहना था, ‘मैं पहले भी मीडिया और जनहित याचिकाओं के माध्यम से यहां के लोगों की आवाज को उठाता रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है कि राजनीति ही ऐसा क्षेत्र है, जहां पर रहकर समतामूलक समाज के निर्माण की दिशा में बेहतर तरीके से काम किया जा सकता है, इसलिए मैं इस दिशा में आगे बढ़ने का फैसला लिया है।’

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरण में 28 अक्टूबर, 03 नवंबर और 07 नवंबर को मतदान कराया जाना है। दस नवंबर को मतगणना होगी और चुनाव की प्रक्रिया 12 नवंबर तक पूरी हो जाएगी। बिहार विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 29 नवंबर 2020 को समाप्त हो रहा है।


टैग्स पत्रकार चुनाव बिहार चुनाव विधानसभा चुनाव मोहन कुमार अरवल अरवल Nomination
सम्बंधित खबरें

ट्राई परामर्श पत्र: ऑडिट रिपोर्ट को लेकर ब्रॉडकास्टर्स व DPOs में टकराव

ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री ने पिछले चार सालों से डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स (DPOs) द्वारा ऑडिट न किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है।

2 days ago

जियो होम डिजिटल से जुड़े अनिल जयराज, निभाएंगे ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

अनिल जयराज ने जून में वायकॉम18 स्पोर्ट्स के सीईओ पद से इस्तीफा दिया था।

2 days ago

ZEE की स्वतंत्र जांच समिति ने सौंपी रिपोर्ट, नहीं मिली कोई गंभीर अनियमितता

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा गठित स्वतंत्र जांच समिति (IIC) ने अपनी रिपोर्ट बोर्ड को सौंप दी है।

2 days ago

क्या 'धर्मा प्रोडक्शंस' का मूल्यांकन 600 करोड़ रुपये कर रहा 'सारेगामा'?

RP संजीव गोयनका समूह की कंपनी 'सारेगामा' करण जौहर की 'धर्मा प्रोडक्शंस' में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी खरीदने के करीब है।

3 days ago

टाइम्स नेटवर्क से अनूप विश्वनाथन ने ली विदाई

टाइम्स नेटवर्क के नेटवर्क ब्रैंड स्ट्रैटेजी के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट अनूप विश्वनाथन ने तीन साल के कार्यकाल के बाद ऑर्गनाइजेशन से विदाई ले ली है

3 days ago


बड़ी खबरें

वरिष्ठ TV पत्रकार अभिषेक उपाध्याय का क्या है ‘TOP सीक्रेट’, पढ़ें ये खबर

अभिषेक उपाध्याय ने अपने ‘एक्स’ (X) हैंडल पर इस बारे में जानकारी भी शेयर की है। इसके साथ ही इसका प्रोमो भी जारी किया है।

3 hours ago

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

22 hours ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

1 day ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

1 day ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

1 day ago