होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / पत्रकार सोनू ओझा ने नए साल पर इस न्यूज एजेंसी से किया नई पारी का आगाज
पत्रकार सोनू ओझा ने नए साल पर इस न्यूज एजेंसी से किया नई पारी का आगाज
उन्होंने इस न्यूज एजेंसी में बतौर स्पेशल करेसपॉन्डेंट जॉइन किया है। वह कोलकाता से अपनी जिम्मेदारी संभालेंगी।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago
पत्रकार सोनू ओझा ने नए साल पर न्यूज एजेंसी ‘एशियन न्यूज इंटरनेशनल’ (ANI) से अपनी नई पारी की शुरुआत की है। उन्होंने यहां पर बतौर स्पेशल करेसपॉन्डेंट जॉइन किया है। वह कोलकाता से अपनी जिम्मेदारी संभालेंगी।
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) की मूल निवासी सोनू ओझा को मीडिया में काम करने का 12 साल से ज्यादा का अनुभव है। पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत उन्होंने ‘सहारा समय’ (Sahara Samay) से की थी।
इसके बाद वह एक दशक से ज्यादा समय से वह बंगाल के प्रमुख हिंदी अखबार ‘सन्मार्ग’ (Sanmarg) में रहीं, जहां से अब उन्होंने इस्तीफा देकर नई पारी शुरू की है। समाचार4मीडिया की ओर से सोनू ओझा को उनकी नई पारी के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
टैग्स एएनआई न्यूज एजेंसी नई पारी नियुक्ति एशियन न्यूज इंटरनेशनल अप्वॉइंटमेंट जॉइनिंग सोनू ओझा