होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / पत्रकार स्वाधीन तिवारी ने नई दिशा में बढ़ाए कदम
पत्रकार स्वाधीन तिवारी ने नई दिशा में बढ़ाए कदम
स्वाधीन तिवारी ‘न्यूज’ (NEWJ) में कार्यरत थे और मुंबई से अपना योगदान रहे थे।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago
पत्रकार स्वाधीन तिवारी ने पॉलिटिकल कंपनी 'आई-पैक ' (I-PAC) में लीड एनलिस्ट (मीडिया और कोर टीम मेंबर) जॉइन कर लिया है। उन्हें यहां पर बिहार में मीडिया हेड की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले स्वाधीन ‘न्यूज’ (NEWJ) में कार्यरत थे और मुंबई से अपना योगदान रहे थे।
स्वाधीन को मीडिया में करीब बारह सालों से ज्यादा का अनुभव है। NEWJ से पहले वह ‘ईटीवी भारत ’ (ETV Bharat) में नेशनल डेस्क पर प्रमुख भूमिका निभा चुके हैं। इसके अलावा वह ‘अमर उजाला डिजिटल’ (Amar Ujala Digital), ‘दैनिक जागरण ग्रुप’ (Dainik Jagran Group), ‘लोकमत समाचार’ (Lokmat Group) और नवभारत ग्रुप (Navbharat Group)में भी काम कर चुके हैं।
दैनिक जागरण प्रिंट के साथ काम करते हुए स्वाधीन तिवारी ने ब्यूरो चीफ जैसे महत्वपूर्ण पद पर काम किया है। इसके अलावा ‘नवभारत’ के साथ काम करते हुए 2014 के महत्वपूर्ण लोकसभा चुनाव में तत्कालीन बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की कई रैलियों की ग्राउंड कवरेज की। इसके अलावा, स्वाधीन तिवारी को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2014, यूपी विधानसभा चुनाव 2017 और लोकसभा चुनाव 2019 में भी ग्राउंड कवरेज की है।
मार्टिनगंज (आजमगढ़), उत्तर प्रदेश के रहने वाले स्वाधीन तिवारी ने ‘वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय’, जौनपुर से एमएएमसी किया है।
टैग्स पत्रकार स्वाधीन तिवारी आई-पैक