होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / ‘न्यूज नेशन’ को बाय बोलकर युवा पत्रकार वैष्णवी द्विवेदी ने तलाशी नई मंजिल
‘न्यूज नेशन’ को बाय बोलकर युवा पत्रकार वैष्णवी द्विवेदी ने तलाशी नई मंजिल
युवा पत्रकार वैष्णवी द्विवेदी ने ‘न्यूज नेशन’ नेटवर्क में अपनी पारी को विराम दे दिया है। वह करीब दो साल से ‘न्यूज नेशन’ (News Nation) की डिजिटल टीम में अपनी जिम्मेदारी संभाल रही थीं।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago
युवा पत्रकार वैष्णवी द्विवेदी ने ‘न्यूज नेशन’ नेटवर्क में अपनी पारी को विराम दे दिया है। समाचार4मीडिया से बातचीत में वैष्णवी द्विवेदी ने इस्तीफे की पुष्टि करते हुए बताया कि वह करीब दो साल से इस नेटवर्क के हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज नेशन’ (News Nation) की डिजिटल टीम में अपनी जिम्मेदारी संभाल रही थीं। मीडिया में अपने करियर की शुरुआत उन्होंने इसी न्यूज नेटवर्क के साथ की थी।
वैष्णवी द्विवेदी ने बताया कि वह जल्द ही अपना नया सफर वरिष्ठ टीवी पत्रकार शमशेर सिंह के नेतृत्व में शुरू हुए हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया डेली लाइव’ (India Daily Live) की डिजिटल टीम से करने जा रही हैं।
बता दें कि मूल रूप से प्रयागराज (पूर्व में इलाहाबाद) की रहने वाली वैष्णवी द्विवेदी को मीडिया में काम करने का करीब दो साल का अनुभव है। वैष्णवी द्विवेदी ने ग्रेटर नोएडा स्थित ‘गलगोटिया यूनिवर्सिटी’ से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। समाचार4मीडिया की ओर से वैष्णवी द्विवेदी को उनके नए सफर के लिए अग्रिम शुभकामनाएं।
टैग्स इस्तीफा न्यूज नेशन रिजाइन न्यूज नेशन डिजिटल आर्या पांडेय वैष्णवी द्विवेदी