होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान के लिए मीडिया अवॉर्ड से सम्मानित हुए ये पत्रकार

पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान के लिए मीडिया अवॉर्ड से सम्मानित हुए ये पत्रकार

22 मई को दिल्ली के अशोक होटल में आयोजित एक कार्यक्रम में ‘पांचजन्य (साप्ताहिक) अटल बिहारी वाजपेयी पत्रकारिता पुरस्कार’ रोहित सरदाना (अब दिवंगत) को दिया गया।

समाचार4मीडिया ब्यूरो 2 years ago

साप्ताहिक राष्ट्रीय पत्रिका ‘पांचजन्य’ (Panchjanya) और ‘ऑर्गनाइजर‘ (Organiser)  के 75 वर्ष पूरे होने पर दिल्ली में चाणक्यपुरी के डिप्लोमैटिक एंक्लेव स्थित ‘अशोक होटल’ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

‘मीडिया महामंथन’ नाम से 22 मई को हुए कार्यक्रम के तहत विभिन्न सत्रों में चर्चाओं का आयोजन किया गया। इनमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत बतौर वक्ता शामिल हुए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को वर्चुअल रूप से संबोधित किया। कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को भी शामिल होना था, लेकिन किन्हीं कारणोंवश वह नहीं आ सके।

पहले सत्र में सोशल मीडिया पंचायत में मीडिया और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर चर्चा हुई। इसमें लोक गायिका मालिनी अवस्थी, भाजपा नेता कपिल मिश्रा, लेखिका और वक्ता शेफाली वैद्य, लेखक आनंद रंगनाथन, विश्लेषक और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर अंशुल सक्सेना, पाञ्चजन्य के संपादक हितेश शंकर और आर्गनाइजर के संपादक प्रफुल्ल केतकर ने अपने विचार रखे।

वहीं, देर शाम को कैलेंडर वर्ष 2021 में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए मीडिया अवॉर्ड्स की घोषणा की गई और उनके विजेताओं को सम्मानित किया गया। इसके तहत अंबुज भारद्वाज (फैक्ट चेक), प्रवीण सिन्हा (स्पोर्ट्स), अभिषेक दुबे (स्पोर्ट्स), बशीर मंजार (स्पेशल जूरी अवॉर्ड-प्रिंट), कर्मा पालजोर (स्पेशल जूरी अवॉर्ड-डिजिटल), अशोक श्रीवास्तव (सोशल मीडिया), आनंद रंगनाथन (सोशल मीडिया), निवेदिता वैशम्पायन (रीजनल लैंग्वेज-प्रिंट), गोथाम नारायण (रीजनल लैंग्वेज-टीवी), निशांत राघव (हिंदी-प्रिंट), नेमिष हेमंत (हिंदी-प्रिंट), निशी भाट (साइंस एंड टेक्नोलॉजी-प्रिंट), बालेन्दु दाधीच (साइंस एंड टेक्नोलॉजी-प्रिंट), अश्वनी मिश्रा (आर्ट्स एंड कल्चर-डिजिटल), शेफाली वैद्य (आर्ट्स एंड कल्चर-डिजिटल), शिप्रा माथुर (एनवॉयरमेंट-प्रिंट) और दिव्या भारद्वाज (एनवॉयरमेंट-एवी) को मीडिया अवॉर्ड दिया गया।

इसके साथ ही ‘आर्गनाइजर (वीकली) केआर मलकानी मेमोरियल अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन इंग्लिश जर्नलिज्म’-पलकी शर्मा उपाध्याय को और ‘पांचजन्य (साप्ताहिक) अटल बिहारी वाजपेयी पत्रकारिता पुरस्कार’ रोहित सरदाना (अब दिवंगत) को दिया गया। रोहित सरदाना की ओर से यह अवॉर्ड उनकी पत्नी प्रमिला दीक्षित ने ग्रहण किया। इसके अलावा मीडिया अवॉर्ड पाने वालों में रवीश तिवारी (अंग्रेजी-प्रिंट), मोनिका हलन (बिजनेस एंड फाइनेंस-प्रिंट), स्वाति गोयल शर्मा (अंग्रेजी-डिजिटल) भी शामिल रहे।

गौरतलब है कि इस योजना के तहत आवेदन करने की तिथि एक मई 2022 से लेकर 15 मई 2022 तक रखी गई थी। इन पुरस्कारों के लिए ऑनलाइन आवेदन के साथ ‘भारत प्रकाशन’ के कार्यालय में हार्ड कॉपी जमा/भेजने की सुविधा भी दी गई थी। प्रविष्टियों का आकलन करने के लिए जूरी सदस्यों का एक पैनल गठित किया गया था, जिसमें प्रख्यात पत्रकार और शिक्षाविद शामिल रहे।

विजेताओं की लिस्ट आप यहां देख सकते हैं।


टैग्स अवॉर्ड्स पांचजन्य आर्गनाइजर मीडिया अवॉर्ड्स मीडिया महामंथन भारत प्रकाशन लिमिटेड
सम्बंधित खबरें

ट्राई परामर्श पत्र: ऑडिट रिपोर्ट को लेकर ब्रॉडकास्टर्स व DPOs में टकराव

ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री ने पिछले चार सालों से डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स (DPOs) द्वारा ऑडिट न किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है।

2 days ago

जियो होम डिजिटल से जुड़े अनिल जयराज, निभाएंगे ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

अनिल जयराज ने जून में वायकॉम18 स्पोर्ट्स के सीईओ पद से इस्तीफा दिया था।

2 days ago

ZEE की स्वतंत्र जांच समिति ने सौंपी रिपोर्ट, नहीं मिली कोई गंभीर अनियमितता

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा गठित स्वतंत्र जांच समिति (IIC) ने अपनी रिपोर्ट बोर्ड को सौंप दी है।

2 days ago

क्या 'धर्मा प्रोडक्शंस' का मूल्यांकन 600 करोड़ रुपये कर रहा 'सारेगामा'?

RP संजीव गोयनका समूह की कंपनी 'सारेगामा' करण जौहर की 'धर्मा प्रोडक्शंस' में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी खरीदने के करीब है।

3 days ago

टाइम्स नेटवर्क से अनूप विश्वनाथन ने ली विदाई

टाइम्स नेटवर्क के नेटवर्क ब्रैंड स्ट्रैटेजी के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट अनूप विश्वनाथन ने तीन साल के कार्यकाल के बाद ऑर्गनाइजेशन से विदाई ले ली है

3 days ago


बड़ी खबरें

वरिष्ठ TV पत्रकार अभिषेक उपाध्याय का क्या है ‘TOP सीक्रेट’, पढ़ें ये खबर

अभिषेक उपाध्याय ने अपने ‘एक्स’ (X) हैंडल पर इस बारे में जानकारी भी शेयर की है। इसके साथ ही इसका प्रोमो भी जारी किया है।

11 hours ago

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

1 day ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

1 day ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

1 day ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

1 day ago