होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / विक्रम चंद्रा: आपने इन्हीं खूबियों से बनाई अपनी खास पहचान

विक्रम चंद्रा: आपने इन्हीं खूबियों से बनाई अपनी खास पहचान

‘एक्सचेंज4मीडिया’ द्वारा शुरू की गई सीरीज ‘हेडलाइन मेकर्स’ के तहत आज हम पत्रकार, लेखक और एंटरप्रिन्योर विक्रम चंद्रा के बारे में बात करेंगे जो तीन दशकों से अधिक समय से मेनस्ट्रीम मीडिया का हिस्सा हैं।

समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago

‘एक्सचेंज4मीडिया’ द्वारा शुरू की गई सीरीज ‘हेडलाइन मेकर्स’ (HEADLINE MAKERS) के तहत आज हम पत्रकार, लेखक और एंटरप्रिन्योर विक्रम चंद्रा के बारे में बात करेंगे जो तीन दशकों से अधिक समय से मेनस्ट्रीम मीडिया का हिस्सा हैं।

एक पत्रकार के रूप में विक्रम चंद्रा को बड़ी पहचान कश्मीर में आतंकवाद को कवर करने के दौरान मिली, जब उन्होंने वर्ष 1991 में टेलीविजन न्यूज मैगजीन ‘न्यूजट्रैक’ (Newstrack) के साथ काम करते हुए टीवी पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। यह वो दौर था, जब बहुत कम पत्रकार घाटी से रिपोर्टिंग करने की हिम्मत करते थे। ऐसे में विक्रम चंद्रा की रिपोर्टिंग ने उन्हें सुर्खियों में आने में काफी मदद की।

‘न्यूजट्रैक’ में करीब तीन साल अपनी भूमिका निभाने के बाद विक्रम चंद्रा वर्ष 1994 में ‘एनडीटीवी’ (NDTV) में चले गए और यहां दो दशक से ज्यादा लंबी पारी खेली। ‘एनडीटीवी’ में उनका ध्यान फिर से कश्मीर को कवर करने पर केंद्रित हो गया। दिलचस्प बात यह है कि वर्ष 1995 में आतंकवादियों द्वारा पूरे शहर में आग लगाए जाने से पहले वह चरार-ए-शरीफ में थे। वर्ष 1999 में उन्होंने कारगिल युद्ध पर भी रिपोर्टिंग की।

‘एनडीटीवी’ में अपने कार्यकाल के दौरान विक्रम चंद्रा ने प्राइमटाइम शो ‘9 O'Clock News’ और ‘The Big Fight’ में काम किया। इसके बाद राजीव मखनी के साथ ‘Gadget Guru' शो को-होस्ट करने के अलावा उन्होंने ‘Cleanathon’, ‘Greenathon’ और ‘Save our Tigers’ जैसे शो भी होस्ट किए। वर्ष 2000 में विक्रम चंद्रा ने एनडीटीवी.कॉम (NDTV.com) की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वर्ष 2007 में उन्हें ‘एनडीटीवी’ नेटवर्क का सीईओ और फिर वर्ष 2011 में ‘एनडीटीवी’ समूह का सीईओ नामित किया गया। करीब 22 साल ‘एनडीटीवी’ में अपनी जिम्मेदारी निभाने के बाद वर्ष 2016 में उन्होंने यहां से इस्तीफा दे दिया।

इसके बाद विक्रम चंद्रा ने वर्ष 2018 में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) पर आधारित न्यूज प्लेटफॉर्म ‘एडिटरजी’ (EditorJi) लॉन्च किया। यह प्लेटफॉर्म आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल कर यूजर एक्सपीरिएंस में इनोवेशन के माध्यम से वीडियो न्यूज को बदलने के लिए मुफ्त, शॉर्ट और कस्टमाइज्ड वीडियो न्यूजकास्ट उपलब्ध कराता है।  उन्होंने अपने ऐप को टीवी न्यूज और सोशल मीडिया दोनों के विकल्प के रूप में पेश किया।

अपने वेंचर की लॉन्चिंग के मौके पर चंद्रा ने कहा था, ‘वीडियो के लिए  लोग सोशल मीडिया पर जा रहे हैं, जो फर्जी खबरों से जूझ रहा है और यहां वैचारिक विविधता (मतभिन्नता) भी है। ऐसे में यूजर्स को सही और निष्पक्ष न्यूज देने की आवश्यकता है।’

‘एडिटरजी’ की लॉन्चिंग के समय ‘एचटी मीडिया लिमिटेड’ (HT Media Ltd) और ‘भारती एयरटेल लिमिटेड’ (Bharti Airtel Ltd) क्रमश: पांच और आठ प्रतिशत शेयरों के साथ इसके शुरुआती निवेशकों में शामिल थे। जुलाई 2020 में कोलकाता के ‘आरपी संजीव गोयनका ग्रुप’ (RPSG) ने ‘एडिटरजी’ में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली।

दिसंबर 2022 में ‘एक्सचेंज4मीडिया’ (exchange4media) ने खबर ब्रेक की थी कि ‘एडिटरजी’ के फाउंडर विक्रम चंद्रा नए साल पर ‘जी’ (Zee Media) समूह के अंग्रेजी न्यूज चैनल 'विऑन' (WION) के साथ मिलकर ‘द इंडिया स्टोरी’ (The India Story) और ‘दिस वर्ल्ड’ (This World) नाम से दो साप्ताहिक न्यूज शो लेकर आ रहे हैं।

उस समय टीवी न्यूज की दुनिया में वापसी को लेकर विक्रम चंद्रा का कहना था, ‘मैं कई वर्षों से टीवी न्यूज से दूर रहा और ‘एडिटरजी’ में ऐसी टेक्नोलॉजी तैयार कर रहा हूं जो मुझे लगता है कि वीडियो न्यूज और इंफॉर्मेशन में बड़ा बदलाव ला सकती हैं। राजनीति के प्रभुत्व वाले न्यूज कार्यक्रमों के शोरगुल और हंगामे पर लौटने का मेरा कोई इरादा नहीं था, लेकिन ‘विऑन’ कुछ अलग है। यह देश से बाहर एकमात्र सच्चा अंतर्राष्ट्रीय चैनल है और दुनियाभर में इसकी जबरदस्त पहुंच है। मैं 'The India Story' को विऑन पर लाने और 'This World' को प्रमुख वैश्विक घटनाओं को लेकर साप्ताहिक न्यूज शो बनाने के लिए उनकी प्रतिभाशाली टीम के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।’

एक लेखक के रूप में विक्रम चंद्रा की पहली फिक्शन और थ्रिलर किताब ‘The Srinagar Conspiracy’ वर्ष 2000 में प्रकाशित हुई और बेस्टसेलर बन गई। यह किताब कश्मीर में बारे में है, जहां से चंद्रा अपनी पत्रकारिता के दम पर जाने-पहचाने चेहरे बने।

विक्रम चंद्रा ने देहरादून के ‘द दून स्कूल’ (The Doon School) से पढ़ाई की है। यहां वह ‘The Doon School Weekly’ के एडिटर रहे थे। ‘द दून स्कूल’ से स्कूलिंग करने के बाद विक्रम चंद्रा ने दिल्ली के ‘सेंट स्टीफन कॉलेज’ (St. Stephen's College) से इकनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की है।

इसके बाद उन्होंने ‘इनलाक्स छात्रवृत्ति’ (Inlaks Scholarship) पर ‘ऑक्सफोर्ड’ (Oxford) में पढ़ाई की है। इसके अलावा उन्होंने ‘स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय’ (Stanford University) से मास मीडिया में तीन महीने का कोर्स भी किया है। चंद्रा को ‘वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम’ से ‘Global Leader for Tomorrow’ का खिताब भी मिल चुका है।

गौरतलब है कि न्यूजरूम में इन दिनों तमाम बड़े-बड़े फेरबदल हो रहे हैं। इन बदलावों के बीच अक्सर हेडलाइन बनाने वाले ही खुद हेडलाइन बन जाते हैं। ऐसे में हमने ‘हेडलाइन मेकर्स’ (HEADLINE MAKERS) के नाम से एक नई सीरीज शुरू की है। इस सीरीज में हम न्यूज रूम के ऐसे ‘सुपरस्टार्स’, के बारे में बताएंगे, जिन्होंने न सिर्फ शीर्ष पर अपनी जगह बनाई है बल्कि दर्शकों के बीच भी अपनी गहरी छाप छोड़ी है और इन दिनों सुर्खियां बने हुए हैं।  इसके साथ ही इस सीरीज के तहत हम यह भी बताएंगे कि किस तरह ये ‘हेडलाइन मेकर्स’ अपनी प्रतिभा और मेहनत के दम पर यहां तक पहुंचे हैं, जहां तक पहुंचने का सपना तमाम लोग देखते हैं, लेकिन बहुत कम लोग ही इस मुकाम तक पहुंच पाते हैं।


टैग्स कश्मीर एनडीटीवी विक्रम चंद्रा एडिटरजी हेडिंग मेकर्स
सम्बंधित खबरें

ट्राई परामर्श पत्र: ऑडिट रिपोर्ट को लेकर ब्रॉडकास्टर्स व DPOs में टकराव

ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री ने पिछले चार सालों से डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स (DPOs) द्वारा ऑडिट न किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है।

1 day ago

जियो होम डिजिटल से जुड़े अनिल जयराज, निभाएंगे ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

अनिल जयराज ने जून में वायकॉम18 स्पोर्ट्स के सीईओ पद से इस्तीफा दिया था।

1 day ago

ZEE की स्वतंत्र जांच समिति ने सौंपी रिपोर्ट, नहीं मिली कोई गंभीर अनियमितता

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा गठित स्वतंत्र जांच समिति (IIC) ने अपनी रिपोर्ट बोर्ड को सौंप दी है।

1 day ago

क्या 'धर्मा प्रोडक्शंस' का मूल्यांकन 600 करोड़ रुपये कर रहा 'सारेगामा'?

RP संजीव गोयनका समूह की कंपनी 'सारेगामा' करण जौहर की 'धर्मा प्रोडक्शंस' में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी खरीदने के करीब है।

2 days ago

टाइम्स नेटवर्क से अनूप विश्वनाथन ने ली विदाई

टाइम्स नेटवर्क के नेटवर्क ब्रैंड स्ट्रैटेजी के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट अनूप विश्वनाथन ने तीन साल के कार्यकाल के बाद ऑर्गनाइजेशन से विदाई ले ली है

2 days ago


बड़ी खबरें

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

4 hours ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

16 hours ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

20 hours ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

20 hours ago

भारत के कोहिनूर की तरह श्री रतन टाटा अमर रहेंगे: आलोक मेहता

उद्योगपति रतन टाटा का गुरुवार शाम को पूरे राजकीय सम्‍मान और पारसी रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्‍कार कर दिया। इस मौके पर उद्योग जगत के साथ ही समाज के हर तबके लोग मौजूद थे।

20 hours ago