होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / TV9 नेटवर्क में कार्तिकेय शर्मा का ‘कद’ बढ़ा, अब मिली यह जिम्मेदारी
TV9 नेटवर्क में कार्तिकेय शर्मा का ‘कद’ बढ़ा, अब मिली यह जिम्मेदारी
इससे पहले कार्तिकेय शर्मा ‘टीवी9’ (TV9) में एग्जिक्यूटिव एडिटर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago
‘टीवी9’ (TV9) नेटवर्क में वरिष्ठ पत्रकार कार्तिकेय शर्मा का कद बढ़ गया है। नेटवर्क ने उन्हें अब अपने ओटीटी न्यूज सर्विस प्लेटफॉर्म ‘न्यूज9 लाइवस्ट्रीम’ (News9 Livestream) में डिप्टी मैनेजिंग एडिटर के पद पर प्रमोट किया है।
इससे पहले कार्तिकेय शर्मा ‘टीवी9’ (TV9) में एग्जिक्यूटिव एडिटर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। पूर्व में वह ‘जी मीडिया’ (Zee Media) समूह के अंग्रेजी न्यूज चैनल 'विऑन' (WION) में करीब पांच साल तक बतौर पॉलिटिकल एडिटर अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
‘विऑन’ से पहले उन्होंने ‘न्यूज एक्स’(NewsX) में बतौर एग्जिक्यूटिव एडिटर और ‘इंडिया टुडे ग्रुप’ (India Today Group) में पॉलिटिकल एडिटर काम किया है।
इसके अलावा वह ‘एनडीटीवी’ (NDTV), ‘द वीक’ (The Week) और ‘द एशियन एज’ (The Asian Age) के साथ भी काम कर चुके हैं। कार्तिकेय शर्मा को मीडिया के क्षेत्र में दो दशकों का अनुभव है। उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स से सोशियोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।
टैग्स कार्तिकेय शर्मा डिप्टी मैनेजिंग एडिटर प्रमोशन न्यूज9 लाइवस्ट्रीम