होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / कौशिक इजारदार ने पकड़ी नई राह, इस कंपनी में बने चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर

कौशिक इजारदार ने पकड़ी नई राह, इस कंपनी में बने चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर

इससे पहले EORTV में एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर की जिम्मेदारी निभा रहे थे कौशिक इजारदार

समाचार4मीडिया ब्यूरो 2 years ago

कौशिक इजारदार (Kaushik Izardar) को ‘सर्वा प्रोडक्शंस स्टूडियो’ (Sarrva Productions Studio) और ‘सर्वा स्टूडियो’ (Sarrva Studio) की बच्चों पर केंद्रित नई ओटीटी सर्विस का चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) नियुक्त किया गया है। इससे पहले इजारदार ‘EORTV’ में एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर की जिम्मेदारी निभा रहे थे।

इस बारे में इजारदार का कहना है, ‘दो साल पहले मैंने एक बड़ी छलांग लगाई थी और ‘EORTV’ की स्थापना की थी। ‘EORTV’ की स्थापना वास्तव में मेरे पेशेवर जीवन का सबसे रोमांचक समय रहा है। वहां मेरी पारी अब समाप्त हो गई है, लेकिन वह काफी अच्छा सफर रहा। इतने बड़े पैमाने पर प्रॉडक्ट तैयार करने का आपको बहुत कम ही मौका मिलता है और इसे आगे ले जाने के लिए मैं टीम को शुभकामनाएं देना चाहता हूं।‘

सर्वा प्रोडक्शंस स्टूडियो फिक्शन, नॉन-फिक्शन, डिजिटल प्रोग्रामिंग के साथ-साथ फिल्मों में भी कंटेंट तैयार करेगा। अपने ओटीटी वेंचर के बारे में इजारदार ने कहा, ‘हम इनोवेटिव और आकर्षक कंटेंट बनाकर बच्चों पर केंद्रित एक्सक्लूसिव ओटीटी प्लेटफॉर्म बहुत जल्द लॉन्च करेंगे।’

इजारदार को टेलिविजन, डिजिटल, मीडिया और ऐंटरटेनमेंट के अलावा फार्मास्यूटिकल सेक्टर में काम करने का दो दशक से ज्यादा का अनुभव है। ‘एशिया टीवी’ से पूर्व इजारदार ‘Viacom18 Media’, ‘Zee Tv’, ‘INX Media’, और ‘Fulford India Limited’समेत कई कंपनियों के साथ काम कर चुके हैं।

इजारदार बतौर एंटरप्रिन्योर ‘एक्सचेंज4मीडिया’ में चीफ बिजनेस ऑफिसर और ‘एशिया टीवी’ (Asia TV) में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) भी रह चुके हैं। मार्केटिंग में एमबीए कौशिक ने फिलॉसफी में डॉक्टरेट (PhD) की डिग्री ली है। इसके अलावा उन्होंने आईआईएम कोलकाता से सीनियर स्ट्रेजिक मैनेजमेंट (senior strategic management) का कोर्स भी किया है।


टैग्स कौशिक इजारदार नियुक्ति ओटीटी सर्विसेज ओटीटी सर्विस प्लेटफॉर्म ओटीटी इंडस्ट्री सर्वा प्रोडक्शंस स्टूडियो सर्वा प्रोडक्शंस
सम्बंधित खबरें

ट्राई परामर्श पत्र: ऑडिट रिपोर्ट को लेकर ब्रॉडकास्टर्स व DPOs में टकराव

ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री ने पिछले चार सालों से डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स (DPOs) द्वारा ऑडिट न किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है।

2 days ago

जियो होम डिजिटल से जुड़े अनिल जयराज, निभाएंगे ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

अनिल जयराज ने जून में वायकॉम18 स्पोर्ट्स के सीईओ पद से इस्तीफा दिया था।

2 days ago

ZEE की स्वतंत्र जांच समिति ने सौंपी रिपोर्ट, नहीं मिली कोई गंभीर अनियमितता

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा गठित स्वतंत्र जांच समिति (IIC) ने अपनी रिपोर्ट बोर्ड को सौंप दी है।

2 days ago

क्या 'धर्मा प्रोडक्शंस' का मूल्यांकन 600 करोड़ रुपये कर रहा 'सारेगामा'?

RP संजीव गोयनका समूह की कंपनी 'सारेगामा' करण जौहर की 'धर्मा प्रोडक्शंस' में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी खरीदने के करीब है।

3 days ago

टाइम्स नेटवर्क से अनूप विश्वनाथन ने ली विदाई

टाइम्स नेटवर्क के नेटवर्क ब्रैंड स्ट्रैटेजी के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट अनूप विश्वनाथन ने तीन साल के कार्यकाल के बाद ऑर्गनाइजेशन से विदाई ले ली है

3 days ago


बड़ी खबरें

वरिष्ठ TV पत्रकार अभिषेक उपाध्याय का क्या है ‘TOP सीक्रेट’, पढ़ें ये खबर

अभिषेक उपाध्याय ने अपने ‘एक्स’ (X) हैंडल पर इस बारे में जानकारी भी शेयर की है। इसके साथ ही इसका प्रोमो भी जारी किया है।

9 hours ago

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

1 day ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

1 day ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

1 day ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

1 day ago