होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / इस बड़े पद पर 'वॉयकॉम18' में शामिल होंगे गूगल के किरण मणि
इस बड़े पद पर 'वॉयकॉम18' में शामिल होंगे गूगल के किरण मणि
'वॉयकॉम18' (Viacom18) ने 'गूगल' (Google) के किरण मणि को अपने डिजिटल वर्टिकल का सीईओ (CEO) नियुक्त किया है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago
'वॉयकॉम18' (Viacom18) ने 'गूगल' (Google) के किरण मणि को अपने डिजिटल वर्टिकल का सीईओ (CEO) नियुक्त किया है। मणि वर्तमान में APAC क्षेत्र में एंड्रॉयड और Google Play के जनरल मैनेजर व एमडी हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मणि 'जियोसिनेमा' (JioCinema) की ग्रोथ को देखेंगे।
मणि लगभग 13 वर्षों से 'गूगल' के साथ जुड़े हुए हैं। वह मार्च 2010 में सेल्स-इंडिया के हेड के रूप में कंपनी में शामिल हुए थे। वह 2014 से The Bodi Tree में एंजेल इनवेस्टर रहे हैं।
टैग्स गूगल वॉयकॉम18 किरण मणि जियोसिनेमा