होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / LEADING FROM THE FRONT: इंडियन एक्सप्रेस समूह को लगातार ऊंचाइयों पर ले जा रहे विवेक गोयनका

LEADING FROM THE FRONT: इंडियन एक्सप्रेस समूह को लगातार ऊंचाइयों पर ले जा रहे विवेक गोयनका

‘एक्सचेंज4मीडिया’ द्वारा शुरू किए गए ‘Leading From The Front’ कॉलम की सीरीज के तहत आज हम ‘इंडियन एक्सप्रेस समूह’ के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर विवेक गोयनका के बारे में बात कर रहे हैं।

समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago

'समाचार4मीडिया' की सहयोगी वेबसाइट ‘एक्सचेंज4मीडिया’ (exchange4media) द्वारा शुरू किए गए ‘Leading From The Front’ कॉलम की सीरीज के तहत आज हम ‘इंडियन एक्सप्रेस समूह’ (Indian Express Group) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर विवेक गोयनका के बारे में बात कर रहे हैं। एक इंजीनियर, कारों के शौकीन, रेस्टोरेंट के मालिक और स्पोर्ट्समैन यानी विवेक गोयनका अपने आप में इस तरह की कई खूबियां समेटे हैं।  

इसके साथ ही वह देश में सबसे प्रतिष्ठित अखबार प्रकाशन समूहों में से एक ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ (The India Express) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं और जिसे उन्होंने पिछले तीन दशकों से लगातार आगे बढ़ने में मदद की है।

विवेक गोयनका का जन्म तीन दिसंबर 1957 को हुआ है। वह अजय मोहन खेतान और ‘इंडियन एक्सप्रेस’ के फाउंडर रामनाथ गोयनका की बेटी कृष्णा खेतान के बेटे हैं। विवेक खेतान ने मद्रास यूनिवर्सिटी से वर्ष 1979 में केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई की है। वर्ष 1985 में वह मुंबई आ गए और ‘इंडियन एक्सप्रेस’ समूह जॉइन कर लिया। वर्ष 1991 में जब उनके नाना ने उन्हें अपना उत्तराधिकारी चुना तो इसके बाद उन्होंने इस पब्लिशिंग हाउस की जिम्मेदारी संभाली।  

अपने स्वास्थ्य में अचानक गिरावट और बेटे भगवानदास का वर्ष 1979 में कार्डियक अरेस्ट से निधन के बाद वारिस की अनुपस्थिति के कारण रामनाथ गोयनका ने यह निर्णय लिया। इस फैसले को लेकर परिवार में काफी हंगामा होने के बावजूद रामनाथ गोयनका ने विवेक को चुनकर एक्सप्रेस बोर्ड का पुनर्गठन किया। तब से विवेक गोयनका ‘इंडियन एक्सप्रेस’ समूह का नेतृत्व कर रहे हैं, प्रकाशन में विविधता ला रहे हैं और इसे देश के शीर्ष सबसे भरोसेमंद समाचार पत्रों में से एक बनने में मदद कर रहे हैं।

विवेक को व्यापार प्रकाशन (trade publishing) में देश के पहले बीटूबी (B2B) सेगमेंट का नेतृत्व करने का श्रेय भी दिया जाता है। समूह के पास ‘एक्सप्रेस कंप्यूटर’ (Express Computer), ‘एक्सप्रेस फार्मा’ (Express Pharma), ‘एक्सप्रेस हेल्थकेयर’ (Express Healthcare) और ‘एक्सप्रेस ट्रैवलवर्ल्ड’ (Express Travelworld) जैसे पब्लिकेशंस हैं। भारतीय पत्रकारिता में सबसे प्रतिष्ठित शख्सियतों में से एक रामनाथ गोयनका को श्रद्धांजलि के रूप में विवेक गोयनका ने वर्ष 2006 में ‘रामनाथ गोयनका उत्कृष्टता पत्रकारिता पुरस्कार’ की स्थापना की।

पत्रकारिता के बारे में एक बार उन्होंने कहा था, ‘अगर हम उन लोगों का जश्न मनाते हैं जो सवाल पूछते हैं, तो यह स्वाभाविक है कि हम उन लोगों को भी स्वीकार करते हैं जो जवाब तलाश रहे हैं।’ अगर कोई ऐसी चीज है जो निडर पत्रकारिता के प्रति उनके जुनून को टक्कर देती है, तो वह कारों के प्रति उनका प्यार है।

विवेक के अद्भुत कार संग्रह में विंटेज सीरीज 1 लैंड रोवर और कस्टम ऑफ-रोडर्स जैसे जाने-माने नाम शामिल हैं। कारों के प्रति उनका उत्साह स्वामित्व से कहीं आगे तक फैला हुआ है। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए फैब्रिकेशन दुकानें स्थापित की हैं कि उनके वाहन अच्छी स्थिति में रहें। उनकी रीस्टोर की गई कारों ने कार्टियर कॉनकोर्स डी एलिगेंस विंटेज कार शो जैसी प्रतियोगिताएं भी जीती हैं।

विवेक गोयनका ने वर्ष 1994 में बॉलीवुड का पहली जूरी आधारित अवॉर्ड्स सिस्टम भी शुरू किया। इन अवॉर्ड्स ने बॉलीवुड जगत को ‘लोकप्रिय’ पुरस्कारों के विपरीत जनता की राय के आधार पर उनमें से सर्वश्रेष्ठ को चुनने और पुरस्कृत करने का काम शुरू किया।

इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान और कारों के शौकीन के अलावा विवेक गोयनका को स्वादिष्ट खाने का भी काफी शौक है। अपनी बेटी रशेल के साथ उन्होंने द सैसी स्पून रेस्तरां चेन की स्थापना की, जो कॉन्टिनेंटल व्यंजनों में माहिर है। इसके अलावा पुणे में ‘The Barazza Bar’ और मुंबई के बांद्रा में ‘The House of Mandarin’ रेस्तरां भी हैं, जिनका स्वामित्व विवेक के पास है।

खेलों के प्रति उनका रुझान ही है कि वह महज 21 साल की उम्र में तमिलनाडु बैडमिंटन एसोसिएशन के सेक्रेट्री बन गए थे। वर्ष 1991 में  उन्होंने जूनियर और सब-जूनियरों के लिए पुरस्कार राशि, रैंकिंग और सेलेक्शन टूर्नामेंट की प्रथा शुरू की। उन्होंने इस टूर्नामेंट का नाम अपनी मां कृष्णा खेतान के नाम पर रखा। जल्द ही यह देश में एक प्रमुख बैडमिंटन टूर्नामेंट बन गया।

इन सबके अलावा विवेक गोयनका ‘यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया’ (United News of India) के डायरेक्टर भी हैं। वह ‘प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया’ (PTI) के डायरेक्टर और ‘ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन’ (ABC) के काउंसिल मेंबर रहे हैं। वह ‘इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी’ (INS) के सबसे युवा प्रेजिडेंट्स में से एक थे। वह आईएनएस में एग्जिक्यूटिव कमेटी मेंबर बने रहेंगे।


टैग्स प्रिंट इंडियन एक्सप्रेस इंडियन एक्सप्रेस समूह प्रिंट न्यूज लीडिंग फ्रॉम द फ्रंट विवेक गोयनका
सम्बंधित खबरें

ट्राई परामर्श पत्र: ऑडिट रिपोर्ट को लेकर ब्रॉडकास्टर्स व DPOs में टकराव

ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री ने पिछले चार सालों से डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स (DPOs) द्वारा ऑडिट न किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है।

1 day ago

जियो होम डिजिटल से जुड़े अनिल जयराज, निभाएंगे ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

अनिल जयराज ने जून में वायकॉम18 स्पोर्ट्स के सीईओ पद से इस्तीफा दिया था।

1 day ago

ZEE की स्वतंत्र जांच समिति ने सौंपी रिपोर्ट, नहीं मिली कोई गंभीर अनियमितता

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा गठित स्वतंत्र जांच समिति (IIC) ने अपनी रिपोर्ट बोर्ड को सौंप दी है।

1 day ago

क्या 'धर्मा प्रोडक्शंस' का मूल्यांकन 600 करोड़ रुपये कर रहा 'सारेगामा'?

RP संजीव गोयनका समूह की कंपनी 'सारेगामा' करण जौहर की 'धर्मा प्रोडक्शंस' में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी खरीदने के करीब है।

2 days ago

टाइम्स नेटवर्क से अनूप विश्वनाथन ने ली विदाई

टाइम्स नेटवर्क के नेटवर्क ब्रैंड स्ट्रैटेजी के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट अनूप विश्वनाथन ने तीन साल के कार्यकाल के बाद ऑर्गनाइजेशन से विदाई ले ली है

2 days ago


बड़ी खबरें

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

6 hours ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

18 hours ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

21 hours ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

22 hours ago

भारत के कोहिनूर की तरह श्री रतन टाटा अमर रहेंगे: आलोक मेहता

उद्योगपति रतन टाटा का गुरुवार शाम को पूरे राजकीय सम्‍मान और पारसी रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्‍कार कर दिया। इस मौके पर उद्योग जगत के साथ ही समाज के हर तबके लोग मौजूद थे।

22 hours ago