होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / JioCinema से जुड़े मोहित भाटिया, मिली यह बड़ी जिम्मेदारी
JioCinema से जुड़े मोहित भाटिया, मिली यह बड़ी जिम्मेदारी
मोहित भाटिया डिजिटल और टीवी के ऐड सेल्स में माहिर हैं। उनकी अन्य पारियों में 'डेलीहंट', 'डिज्नी स्टार', 'एपिक टीवी' और 'टाइम्स इंटरनेट' शामिल हैं।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 11 months ago
मीडिया में सेल्स प्रोफेशनल मोहित भाटिया 'वायकॉम18' (Viacom18) में जियो सिनेमा- स्पोर्ट्स (Jio Cinema - Sports) के ऐड सेल्स के डायरेक्टर नियुक्त हुए हैं। उन्होंने इसकी जानकारी लिंक्डइन के जरिए दी है।
भाटिया डिजिटल और टीवी के ऐड सेल्स में माहिर हैं। वह पहले स्नैपचैट (एचटीटीपूल इंडिया) में ऐड सेल्स के क्लाइंट पार्टनर लीड (Client Partner Lead) के तौर पर काम करते थे।
उनकी अन्य पारियों में 'डेलीहंट', 'डिज्नी स्टार', 'एपिक टीवी' और 'टाइम्स इंटरनेट' शामिल हैं।
टैग्स जियो सिनेमा मोहित भाटिया