होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / जानिए, ‘Network18’ के लिए रेवेन्यू की दृष्टि से कैसी रही वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही

जानिए, ‘Network18’ के लिए रेवेन्यू की दृष्टि से कैसी रही वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही

इस बीच, TV18 के न्यूज बिजनेस के रेवेन्यू ने वित्तीय वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 months ago

देश के प्रतिष्ठित मीडिया नेटवर्क्स में शुमार ‘नेटवर्क18 मीडिया’ के समेकित संचालन रेवेन्यू (consolidated operating revenue), जिसमें टीवी18, डिजिटल न्यूज और प्रिंट शामिल है, में वित्तीय वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही (Q3-FY24) के दौरान 4.1 प्रतिशत की कमी देखने को मिली है। पिछले वित्तीय वर्ष में इसी अवधि के दौरान जहां पर यह 1850 करोड़ रुपये था, वहीं अब यह 1774 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है।  

‘TV18’ का ऑपेरेटिंग रेवेन्यू, जिसमें टीवी न्यूज और एंटरटेनमेंट (Viacom18, AETN18 और Indiacast) शामिल हैं,  में 5.2% की गिरावट देखी गई और यह 1,676 करोड़ रुपये रहा, जो FY23 की तीसरी तिमाही में 1,768 करोड़ रुपये था।

इस बीच, TV18 के न्यूज बिजनेस के रेवेन्यू ने वित्तीय वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। नेटवर्क ने Q3-FY24 में 402 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इस तिमाही में यह 327 करोड़ रुपये था।

नेटवर्क18 के अंतर्गत आने वाले समूह के डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म्स में भी 20 प्रतिशत की ग्रोथ देखी गई। डिजिटल न्यूज बिजनेस ने Q3-FY24 में 111 करोड़ रुपये का रेवेन्यू अर्जित किया, जबकि Q3-FY23 में यह 92 करोड़ रुपये था। समूह के डिजिटल न्यूज बिजनेस में मनीकंट्रोल, News18.com और फर्स्टपोस्ट जैसे लोकप्रिय ब्रैंड्स शामिल हैं।

कंपनी के अनुसार, अकेले एंटरटेनमेंट से TV18 के ऑपरेटिंग रेवेन्यू में 12 प्रतिशत की गिरावट आई है, जिसका मुख्य कारण मूवी और स्पोर्ट्स सेगमेंट के रेवेन्यू में कमी है। सब्सक्रिप्शन से TV18 के रेवेन्यू में FY24 की तीसरी तिमाही में 8 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जबकि फिल्म प्रॉडक्शन और डिस्ट्रीब्यूश रेवेन्यू में 51 प्रतिशत की बड़ी गिरावट देखी गई, जो Q3-FY23 में 209 करोड़ रुपये से घटकर Q3-FY24 में 103 करोड़ रुपये हो गई।

कंपनी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, स्पोर्ट्स रेवेन्यू कम था जबकि बेस तिमाही में फीफा विश्व कप 2022 था। डिजिटल ऐडवर्टाइजिंग रेवेन्यू में ‘बिग बॉस’ और ‘टेम्पटेशन आइलैंड’ जैसी प्रभावशाली पेशकशों के कारण मजबूत वृद्धि देखी गई। पिछले साल की तुलना में नॉन-फिक्शन कंटेंट के कम घंटे होने के बावजूद टीवी एंटरटेनमेंट ऐडवर्टाइजिंग रेवेन्यू स्थिर रहा।

टीवी18 ब्रॉडकास्ट को वित्तीय वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही के दौरान 56 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, जबकि मूल कंपनी नेटवर्क18 को कुल मिलाकर 108 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। हालांकि, इसकी कुल आय, जिसमें अन्य आय भी शामिल है, दिसंबर तिमाही में मामूली रूप से बढ़कर 1,841 करोड़ रुपये हो गई, जो Q3-FY23 में 1,823 करोड़ रुपये थी।

नेटवर्क18 के लिए सेल्स और सर्विसेज के मूल्य से आय Q3-FY23 में 2,166 करोड़ रुपये के मुकाबले Q3-FY24 में घटकर 2,064 करोड़ रुपये हो गई। हालांकि, तीसरी तिमाही में इसका मार्केटिंग, डिस्ट्रीब्यूशन और प्रमोशनल खर्च 357 करोड़ रुपये से बढ़कर 390 करोड़ रुपये हो गया। इस तिमाही में इसका मूल्यह्रास (depreciation) और परिशोधन (amortization) खर्च 34 करोड़ रुपये से बढ़कर 43 करोड़ रुपये हो गया।

अपनी विज्ञप्ति में कंपनी ने यह भी उल्लेख किया है कि होल्डिंग स्ट्रक्चर को आसान बनाने और देश के सबसे बड़े न्यूज मीडिया प्लेटफॉर्म को बनाने के तहत इस तिमाही के दौरान TV18 और e-Eighteen.com (मनीकंट्रोल) के नेटवर्क18 के साथ विलय के लिए स्कीम ऑफ अरैंजमेंट की घोषणा की गई थी।

इस बारे में ‘नेटवर्क18’ के चेयरमैन आदिल जैनुलभाई का कहना है, ‘हमें अपने टीवी और डिजिटल न्यूज बिजनेस के विलय की घोषणा करते हुए वास्तव में खुशी हो रही है, जो न केवल हमें अपने कंज्यूमर्स को बेहतर सेवा देने और विभिन्न क्षेत्रों में तालमेल का अहसास करने में मदद करेगा, बल्कि यह हमारे सभी शेयरधारकों को इसमें भाग लेने का एक अनूठा अवसर भी देगा। हमारे सभी बिजनेस सही समय पर गति पकड़ रहे हैं क्योंकि भारतीय अर्थव्यवस्था के लचीले प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में आर्थिक दृष्टि से सुधार जारी है। जैसा कि हमने पूर्व में कहा है, हमारा मानना ​​है कि भारतीय मीडिया क्षेत्र को विकास के लिए एक लंबा रास्ता तय करना है और सभी क्षेत्रों में हमारी मजबूत स्थिति हमें इस अवसर का लाभ उठाने के लिए एक आदर्श प्लेटफॉर्म प्रदान करती है।’

बता दें कि इस विलय के बाद बनने वाली इकाई में टीवी18 का टीवी पोर्टफोलियो (16 भाषाओं में 20 न्यूज चैनल और CNBCTV18.COM), नेटवर्क18 की डिजिटल प्रॉपर्टीज (13 भाषाओं में news18.com का प्लेटफॉर्म और फर्स्टपोस्ट) और मनीकंट्रोल की वेबसाइट और ऐप शामिल है। जियो सिनेमा के पोर्टफोलियो और 40 टीवी चैनल्स के साथ वायकॉम18 सीधे तौर पर नेटवर्क18 की सहायक इकाई (direct subsidiary) होगी। बुक माय शो (BookMyShow) में नेटवर्क18 का निवेश जारी रहेगा।  कंपनी का कहना है कि जियोसिनेमा (JioCinema) देश में स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट कंटेंट के क्षेत्र में प्रमुख रूप से अपनी मौजूदगी दर्ज कराना जारी रखे हुए है।


टैग्स नेटवर्क18 रेवेन्यू तीसरी तिमाही समेकित संचालन राजस्व
सम्बंधित खबरें

‘Sony SAB’ में इस बड़े पद पर जल्द नई पारी शुरू करने जा रही हैं निमिषा पांडे

बता दें कि ‘सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया’ (SPNI) के साथ निमिषा पांडे की यह दूसरी पारी है। वर्तमान में वह ‘जी5’ (Zee5) में चीफ कंटेंट ऑफिसर (Hindi Originals) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही हैं

4 hours from now

प्रसार भारती भर्ती 2024: कॉपी एडिटर पद के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जल्द करें आवेदन

प्रसार भारती ने कॉपी एडिटर के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। योग्य उम्मीदवारों से इस पद के लिए पूर्णकालिक अनुबंध के आधार पर आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।

4 hours from now

'टीवी9 भारतवर्ष' के डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़े पत्रकार अमित राय का प्रमोशन

 'टीवी9 भारतवर्ष' के डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़े पत्रकार अमित राय के प्रमोशन की खबर है।

3 hours from now

'We Women Want' के इस मंच पर महिलाओं की उपलब्धियों को मिलेगी नई पहचान

दिल्ली में हो रहे ‘वी वीमेन वांट’ (We Women Want) के वार्षिक फेस्टिवल और अवॉर्ड्स में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मुख्य अतिथि होंगे, जबकि दिल्ली की सीएम आतिशी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगी।

2 hours from now

क्या धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है रिलायंस इंडस्ट्रीज?

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) कथित तौर पर करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए चर्चा कर रही है

4 hours ago


बड़ी खबरें

नेटवर्क18 ग्रुप के निदेशक मंडल की बैठक में लिए गए ये महत्वपूर्ण निर्णय

नेटवर्क18 ग्रुप ने शेयर बाजार को सूचित किया है कि उनके निदेशक मंडल (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) ने 12 अक्टूबर 2024 को एक बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।

5 hours ago

प्रसार भारती भर्ती 2024: कॉपी एडिटर पद के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जल्द करें आवेदन

प्रसार भारती ने कॉपी एडिटर के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। योग्य उम्मीदवारों से इस पद के लिए पूर्णकालिक अनुबंध के आधार पर आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।

4 hours from now

'We Women Want' के इस मंच पर महिलाओं की उपलब्धियों को मिलेगी नई पहचान

दिल्ली में हो रहे ‘वी वीमेन वांट’ (We Women Want) के वार्षिक फेस्टिवल और अवॉर्ड्स में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मुख्य अतिथि होंगे, जबकि दिल्ली की सीएम आतिशी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगी।

2 hours from now

क्या धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है रिलायंस इंडस्ट्रीज?

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) कथित तौर पर करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए चर्चा कर रही है

4 hours ago

बाबा सिद्दीकी से किया ये वादा अब नहीं निभा पाऊंगा: रजत शर्मा

मुंबई पुलिस ने बताया कि चौथे आरोपी का नाम मोहम्मद जीशान अख्तर है। इस बीच राजकीय सम्मान के साथ एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को सुपुर्द-ए-खाक किया गया है।

6 hours ago