होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / 'न्यूयॉर्क टाइम्स' ने इस वजह से OpenAI व Microsoft पर किया मुकदमा

'न्यूयॉर्क टाइम्स' ने इस वजह से OpenAI व Microsoft पर किया मुकदमा

अमेरिकी न्यूज ऑर्गनाइजेशन 'न्यूयॉर्क टाइम्स' (The New York Times) ने ओपन एआई (OpenAI) और माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) पर मुकदमा किया है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 months ago

अमेरिकी न्यूज ऑर्गनाइजेशन 'न्यूयॉर्क टाइम्स' (The New York Times) ने ओपन एआई (OpenAI) और माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) पर मुकदमा किया है। न्यूयॉर्क टाइम्स का आरोप है कि कंपनी ने अखबार के कई आर्टिकल्स को बिना अनुमति के इस्तेमाल किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी का आरोप है कि रीडर्स को जानकारी प्रदान करने के मकसद से चैटबॉट के ट्रेनिंग प्रोसेस में OpenAI और Microsoft ने बिना इजाजत के अखबार के लाखों आर्टिकल्स का इस्तेमाल किया है। The Times ने कहा है कि वह पहला प्रमुख अमेरिकी मीडिया ऑर्गेनाइजेशन है, जिसने ChatGPT मेकर OpenAI और OpenAI की निवेशक माइक्रोसॉफ्ट पर अपने कार्यों से जुड़े कॉपीराइट मुद्दों को लेकर मुकदमा दायर किया है।

गौरतलब है कि न्यूयॉर्क टाइम्स के अलावा लेखकों और अन्य लोगों ने भी मुआवजे के बिना अपने ऑनलाइन कॉन्टेंट की AI सर्विसेज द्वारा स्क्रैपिंग या डेटा के ऑटोमेटिक कलेक्शन को सीमित करने के लिए मुकदमा दायर किया है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने मामला मैनहैटन फेडरल कोर्ट में दर्ज किया है।

बता दें, Open AI में माइक्रोसॉफ्ट का निवेश हैं, वहीं Open AI आज के समय में प्रचलिच AI टूल ChatGPT बनाने वाली कंपनी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोर्ट में दर्ज की गई अपनी शिकायत में अखबार ने 'द टाइम्स' के वो कॉन्टेंट जो कि अच्छे-खासे इनवेस्टमेंट वाला था उसे Open AI ने फ्री में अन्य माध्यमों के जरिए उपलब्ध कराने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है।

वहीं इस पूरे मामले में प्रतिक्रिया देते हुए OpenAI और Microsoft ने कहा कि AI प्रॉडक्ट्स को प्रशिक्षित करने के लिए कॉपीराइट वाले काम का इस्तेमाल ‘फेयर यूज’ के बराबर है। The Times का कहना है कि मुकदमे को टालने और वादी और प्रतिवादी दोनों के फायदे वाले वैल्यू एक्सचेंज को लेकर बातचीत नाकाम रही।  


टैग्स न्यूयॉर्क टाइम्स माइक्रोसॉफ्ट ओपन एआई
सम्बंधित खबरें

ट्राई परामर्श पत्र: ऑडिट रिपोर्ट को लेकर ब्रॉडकास्टर्स व DPOs में टकराव

ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री ने पिछले चार सालों से डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स (DPOs) द्वारा ऑडिट न किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है।

2 days ago

जियो होम डिजिटल से जुड़े अनिल जयराज, निभाएंगे ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

अनिल जयराज ने जून में वायकॉम18 स्पोर्ट्स के सीईओ पद से इस्तीफा दिया था।

2 days ago

ZEE की स्वतंत्र जांच समिति ने सौंपी रिपोर्ट, नहीं मिली कोई गंभीर अनियमितता

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा गठित स्वतंत्र जांच समिति (IIC) ने अपनी रिपोर्ट बोर्ड को सौंप दी है।

2 days ago

क्या 'धर्मा प्रोडक्शंस' का मूल्यांकन 600 करोड़ रुपये कर रहा 'सारेगामा'?

RP संजीव गोयनका समूह की कंपनी 'सारेगामा' करण जौहर की 'धर्मा प्रोडक्शंस' में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी खरीदने के करीब है।

3 days ago

टाइम्स नेटवर्क से अनूप विश्वनाथन ने ली विदाई

टाइम्स नेटवर्क के नेटवर्क ब्रैंड स्ट्रैटेजी के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट अनूप विश्वनाथन ने तीन साल के कार्यकाल के बाद ऑर्गनाइजेशन से विदाई ले ली है

3 days ago


बड़ी खबरें

वरिष्ठ TV पत्रकार अभिषेक उपाध्याय का क्या है ‘TOP सीक्रेट’, पढ़ें ये खबर

अभिषेक उपाध्याय ने अपने ‘एक्स’ (X) हैंडल पर इस बारे में जानकारी भी शेयर की है। इसके साथ ही इसका प्रोमो भी जारी किया है।

5 hours ago

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

1 day ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

1 day ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

1 day ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

1 day ago