होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / मीडिया से संवाद को लेकर सरकारी कर्मचारियों के लिए 'आचार संहिता’
मीडिया से संवाद को लेकर सरकारी कर्मचारियों के लिए 'आचार संहिता’
आदेश का उल्लंघन करने वाले सरकारी कर्मचारियों को ओडिशा सरकार की ओर से दी गई है अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी
समाचार4मीडिया ब्यूरो 4 years ago
ओडिशा सरकार ने कर्मचारियों से कहा है कि मीडिया से बातचीत के दौरान वे आचार संहिता का विशेष ध्यान रखें और सरकारी नीतियों के खिलाफ किसी तरह की टिप्पणी न करें। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सेवा नियमावली के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
बताया जाता है कि सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव संजीव चोपड़ा ने इस बारे में 25 अक्टूबर को सभी सरकारी विभागों के प्रमुखों को पत्र लिखा है। ‘मीडिया से संवाद करने के संबंध में सरकारी कर्मचारियों के लिए आचार संहिता’ शीर्षक से लिखे गए इस पत्र में सरकारी कर्मचारियों को मीडिया में बयान देने के दौरान संयमित रहने पर जोर दिया गया है।
पत्र में कहा गया है कि सरकार के संज्ञान में आया है कि ओडिशा सरकार कर्मचारी सेवा नियमावली-1959 के स्पष्ट प्रावधानों के बावजूद कुछ सरकारी कर्मचारी मीडिया में सरकार की नीतियों के खिलाफ बयान दे रहे हैं, जो इस नियमावली का उल्लंघन है। ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सरकारी कर्मचारियों पर लगाई गई इस तरह की पाबंदी को विपक्षी पार्टियों ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने इसे सरकार की कमजोरियों को छिपाने की कोशिश करार दिया है।
टैग्स मीडिया से बातचीत ओडिशा सरकार आचार संहिता