होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / पांचजन्य के ‘आधार Infra Confluence’ में दिखी विकास की तस्वीर, फ्यूचर प्लानिंग पर हुई चर्चा

पांचजन्य के ‘आधार Infra Confluence’ में दिखी विकास की तस्वीर, फ्यूचर प्लानिंग पर हुई चर्चा

साप्ताहिक राष्ट्रीय पत्रिका ‘पांचजन्य’ (Panchjanya) की ओर से 13 सितंबर 2023 को ‘आधार Infra Confluence 2023’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago

साप्ताहिक राष्ट्रीय पत्रिका ‘पांचजन्य’ (Panchjanya) की ओर से 13 सितंबर 2023 को ‘आधार Infra Confluence 2023’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नई दिल्ली स्थित होटल ली मेरिडियन में दोपहर दो बजे से रात आठ बजे तक होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह और गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत शामिल हुए और अपने विचार रखे। कार्यक्रम के दौरान दिन भर देश में आधारभूत संरचना के विकास समेत तमाम अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।

देश के विकास के लिए जितनी बिजली की जरूरत है उतना हम उत्पादन करेंगे: आरके सिंह

कार्यक्रम के पहले सत्र में केंद्रीय विद्युत नवीन एवं नवीकरणीय मंत्री आरके सिंह ने देश के सतत विकास, अक्षय ऊर्जा एवं पर्यावरण और प्रबंधन पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि यह अलग भारत और नया भारत है, जो बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। जिस गति से हमारी अर्थव्यवस्था बढ़ रही है उतनी गति से किसी अन्य देश की नहीं बढ़ रही है। बिजली की उपलब्धता पर हम समझौता नहीं करेंगे, देश के विकास के लिए जितनी बिजली की जरूरत है, उतना हम उत्पादन करेंगे। बढ़ती हुई आवश्यकता के लिए क्षमता विस्तार हमारा दायित्व है।

इसके साथ ही उनका यह भी कहना था कि जब तक सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा का स्टोरेज नहीं होगा, तब तक लगातार काम नहीं होगा। इसलिए स्टोरेज जरूरी है। स्टोरेज की कीमत 10 रुपये प्रति किलो है। उन्होंने कहा कि क्लाइमेट चेंज की दिशा में हम काम कर रहे हैं। इस यात्रा के सामने तकनीकी और आर्थिक जैसी तमाम चुनौतियां हैं। दुनिया में कार्बन डाईऑक्साइड के लोड से तापमान बढ़ा है। इसमें हमारा हमारा योगदान सिर्फ पांच प्रतिशत है, जबकि हमारे देश की आबादी दुनिया की आबादी का 17 प्रतिशत है। वहीं, उन्होंने कहा कि ये जो राज्य कह देते हैं कि हम बिजली फ्री दे रहे हैं, लेकिन बिजली फ्री नहीं है। अगर उपभोक्ता भुगतान नहीं करता है तो राज्य सरकार को उसका भुगतान अपने बजट से करना होगा।

हमारा प्रदेश पूर्ण रूप से सोलर एनर्जी पर आधारित होगा: प्रमोद सावंत 

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि विकास की बात करें तो केंद्र का सहयोग मिले तो काम हो जाता है। कांग्रेस की सरकार ने गोवा में प्रोजेक्ट बंद कर दिए थे। 2014 में भाजपा की सरकार आने के बाद सभी तरह के प्रोजेक्ट, इंन्फ्रास्ट्रक्चर पूर्ण हो गए हैं। डबल इंजन सरकार का यह फायदा मिला है। पुर्तगाली काल में मंदिर जो ध्वंस हुए थे, उस पर हमने कमेटी बनाई थी। इसकी रिपोर्ट आने वाली है। करीब हजार मंदिर थे। हम नया मंदिर बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

सीएम ने कहा कि गोवा में कथित पर्यावरणविद् पहले से हैं। हर प्रोजेक्ट पर पहले ही रोक लगाते हैं। हमने सभी शर्तों का पालन किया और प्रोजेक्ट चले। समावेशी विकास के लिए हमने काम किया। क्लाइमेट चेंज की भी हम चिंता कर रहे हैं। रिन्यूबल एनर्जी लांच करने वाला गोवा पहला राज्य है। हमारा प्रदेश पूर्ण रूप से सोलर एनर्जी पर आधारित होगा। उन्होंने कहा कि गोवा हर गांव रोड, हर घर जल पहुंचाने वाला पहला राज्य है। गोवा में नेशनल गेम्स की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। मैं आप सभी को इसके लिए आमंत्रित करता हूं। आईआईटी के परमानेंट कैंपस के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम इस पर काम कर रहे हैं। इसके लिए जमीन चिह्नित कर रहे हैं। मैं वादा करता हूं कि आईआईटी का कैंपस गोवा में होगा।

सीएम सावंत ने कहा कि सागर मंथन के लिए फिर आमंत्रित करता हूं। उन्होंने I.N.D.I.A. गठबंधन को लेकर कहा कि खुद का नाम बदलने से नीति नहीं बदलती, नीयत नहीं बदलती और कर्म नहीं बदलता। सनातन धर्म सनातन काल से आ रहा है और सनातन का प्रचार प्रसार चालू रहेगा। यहां अंग्रेज आकर गए, मुगल आकर गए, पुर्तगाली आए और गए। कोई भी सनातन धर्म को नष्ट नहीं कर पाया, वो नष्ट हो चुके। इसलिए जो सनातन धर्म को नष्ट करने की बात कर रहे हैं वो खुद नष्ट हो जाएंगे। सनातन ने कभी किसी दूसरे समुदाय का निरादर नहीं किया है। सबको सम्मान दिया है और सबको साथ लेकर चलने की बात कही है और सनातन धर्म ने यही शिक्षा दी है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में बीजेपी की सरकार आने के बाद सड़क निर्माण के सभी प्रोजेक्ट शुरू हुए, वर्तमान में लगभग सभी प्रोजेक्ट 90 प्रतिशत के करीब पूरे हो चुके हैं। जो बचे हैं, वो भी जल्द ही पूरे हो जाएंगे।

2024 तक हम सड़क परिवहन के मामले में अमेरिका के बराबर होंगे: नितिन गडकरी

कार्यक्रम के अंतिम सत्र में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शामिल हुए। इस सत्र में ‘पांचजन्य’ के संपादक हितेश शंकर के साथ बातचीत के दौरान गडकरी का कहना था कि आने वाले समय में हम हाइड्रोजन का निर्यात करने वाले बनेंगे। इस दौरान यह पूछे जाने पर कि आप खुद रिकॉर्ड बनाते हैं और फिर उन्हें तोड़ते भी खुद ही हैं। नितिन गडकरी का कहना था, ‘ रिकॉर्ड सिर्फ मैंने नहीं, बल्कि ठेकेदार, इंजीनियर सभी ने मिलकर बनाए हैं। मैंने संगठन से समन्वय, सौहार्द, सहिष्णुता सीखी है और उसी को अपने कार्य में लागू किया है।’

नितिन गडकरी का यह भी कहना था, ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सरसंघचालक केएस सुदर्शन जी कहते थे कि इस देश का किसान पेट्रोल-डीजल का पर्याय दे सकता है। आज लोगों को यह विश्वास है कि भारत का किसान बायो इथेनॉल तैयार कर सकता है। आने वाले दो-तीन साल बाद हवाई जहाज किसानों के द्वारा तैयार ईंधन से चलेंगे। हमें भारत को दुनिया का नंबर एक ऑटोमोबाइल उत्पादन वाला देश बनाना है। देश में इलेक्ट्रिक हाईवे बन रहा है। ट्रक भी इलेक्ट्रिक वाले चलेंगे।’ उन्होंने इस मंच से लोगों से डीजल से जल्दी शिफ्ट कर जाने के लिए भी कहा।

सवाल जवाब के क्रम में हितेश शंकर द्वारा यह पूछे जाने पर कि दिल्ली में कचरे की राजनीति है या राजनीति का कचरा है? नितिन गडकरी का कहना था, ‘मैं स्वच्छता अभियान चलाना चाहता हूं, अब इसका आप चाहे राजनीतिक मतलब निकालिए या स्वच्छता का।’ उनका यह भी कहना था कि पहले सिर्फ भाषणों में ही कश्मीर से कन्याकुमारी की बात हुआ करती थी, लेकिन आज हमारी सरकार ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक सड़क बना दी है। कोई भी आसानी से आ-जा सकता है। उन्होंने कहा कि विकास से संबंधित मैं सभी का कार्य करता हूं। सही काम किसी का रुकना नहीं चाहिए और गलत काम किसी का होना नहीं चाहिए, मैंने संघ से यही सीखा है।

इसके साथ ही नितिन गडकरी ने यह भी कहा कि हम तीन फॉर्मूले- कार्पोरेशन, कम्युनिकेशन और को-ऑपरेशन पर काम कर रहे हैं। सड़कों के निर्माण से किसानों को फायदा होगा। रोजगार मिलेगा, आर्थिक विकास होगा, जीडीपी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि 2024 जब समाप्त होगा तब हम सड़क परिवहन के मामले में अमेरिका के बराबर होंगे। इस दौरान नितिन गडकरी ने कहा कि हम भारत को ऑटोमोबाइल्स का मैनुफैक्चरिंग हब बनाएंगे। लाखों युवाओं को नौकरी देंगे। हम हाइड्रोजन का निर्यात करने वाले बनेंगे। उन्होंने कहा कि अच्छी रोड होने की वजह से तीर्थाटन करने वालों की संख्या चार गुना बढ़ेगी। कोशिश है कि सभी तीर्थ स्थलों तक बेहतर सड़क हो, फिर चाहे वह किसी भी मजहब के हों।

कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ‘पांचजन्य’ के फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर किया गया। बता दें कि ‘पांचजन्य’ ने 24 दिसंबर को गोवा में ‘सागर मंथन’ और उससे पहले गुजरात में ‘साबरमती संवाद’ व मुंबई में ‘मुंबई संकल्प’ कार्यक्रम का आयोजन किया था।


टैग्स नितिन गडकरी पाञ्चजन्य हितेश शंकर आधार इंफ्रा कंफ्लूएंस डॉ. प्रमोद सावंत आरके सिंह
सम्बंधित खबरें

ट्राई परामर्श पत्र: ऑडिट रिपोर्ट को लेकर ब्रॉडकास्टर्स व DPOs में टकराव

ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री ने पिछले चार सालों से डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स (DPOs) द्वारा ऑडिट न किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है।

3 days ago

जियो होम डिजिटल से जुड़े अनिल जयराज, निभाएंगे ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

अनिल जयराज ने जून में वायकॉम18 स्पोर्ट्स के सीईओ पद से इस्तीफा दिया था।

3 days ago

ZEE की स्वतंत्र जांच समिति ने सौंपी रिपोर्ट, नहीं मिली कोई गंभीर अनियमितता

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा गठित स्वतंत्र जांच समिति (IIC) ने अपनी रिपोर्ट बोर्ड को सौंप दी है।

3 days ago

क्या 'धर्मा प्रोडक्शंस' का मूल्यांकन 600 करोड़ रुपये कर रहा 'सारेगामा'?

RP संजीव गोयनका समूह की कंपनी 'सारेगामा' करण जौहर की 'धर्मा प्रोडक्शंस' में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी खरीदने के करीब है।

4 days ago

टाइम्स नेटवर्क से अनूप विश्वनाथन ने ली विदाई

टाइम्स नेटवर्क के नेटवर्क ब्रैंड स्ट्रैटेजी के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट अनूप विश्वनाथन ने तीन साल के कार्यकाल के बाद ऑर्गनाइजेशन से विदाई ले ली है

4 days ago


बड़ी खबरें

वरिष्ठ TV पत्रकार अभिषेक उपाध्याय का क्या है ‘TOP सीक्रेट’, पढ़ें ये खबर

अभिषेक उपाध्याय ने अपने ‘एक्स’ (X) हैंडल पर इस बारे में जानकारी भी शेयर की है। इसके साथ ही इसका प्रोमो भी जारी किया है।

23 hours ago

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

1 day ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

2 days ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

2 days ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

2 days ago