होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / डिबेट के दौरान पार्टी प्रवक्ताओं को हमेशा ध्यान रखनी चाहिए यह बात: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

डिबेट के दौरान पार्टी प्रवक्ताओं को हमेशा ध्यान रखनी चाहिए यह बात: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

‘एक्सचेंज4मीडिया’ और ‘BW बिजनेसवर्ल्ड’ के चेयरमैन व एडिटर-इन चीफ डॉ. अनुराग बत्रा के साथ बातचीत में भाजपा प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने तमाम प्रमुख मुद्दों पर रखी अपनी राय

समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago

‘एक्सचेंज4मीडिया’ (exchange4media) ने एक बार फिर देश के प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रवक्ताओं की लिस्ट तैयार की है। नई दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित ‘द पार्क' होटल में 01 अक्टूबर 2023 को आयोजित एक कार्यक्रम में इस लिस्ट में शामिल पार्टी प्रवक्ताओं के नामों की घोषणा की गई और उन्हें सम्मानित भी किया गया। यह इस कार्यक्रम का दूसरा एडिशन था।

पुरस्कार वितरण से पहले परिचर्चाओं का आयोजन भी किया गया, जिनमें देश में राजनीतिक स्थिति के साथ-साथ तमाम ऐसे विषयों को शामिल किया गया था, जो कि राजनीतिक प्रवक्ता अक्सर सार्वजनिक क्षेत्र में अपने काम के दौरान देखते और व्यवहार में लाते हैं। इसी क्रम में ‘एक्सचेंज4मीडिया’ और ‘BW बिजनेसवर्ल्ड’ के चेयरमैन व एडिटर-इन चीफ डॉ. अनुराग बत्रा ने भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता व राज्यसभा सदस्य डॉ. सुधांशु त्रिवेदी से तमाम प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की।

डॉ. अनुराग बत्रा के यह पूछे जाने पर कि पिछले 12 महीनों में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। अब चुनाव भी आने वाले हैं। वहीं, महिला आरक्षण बिल पास हुआ है और पिछले दिनों ही जी-20 समिट भी हुई है, ऐसे में पार्टी प्रवक्ता के दृष्टिकोण से वह इन बदलावों को किस तरह देखते हैं? इस पर डॉ. सुधांशु त्रिवेदी का कहना था कि इन बदलावों में आप जी-20 समिट की बात करें तो यह पहली बार है कि जी-20 में शामिल सभी देशों से भारत का ग्रोथ रेट सबसे ज्यादा है और ऐसा पिछले 75 सालों में भी नहीं हुआ है।

महिला आरक्षण बिल के साथ भारत ने हाल ही में मिशन मून पूरा किया है। इसके अलावा बड़ी संख्या में लोगों के जनधन खाते में पैसा आने के साथ ही उन्हें हेल्थकवर का लाभ भी मिला है। इसके अलावा करीब चार करोड़ निर्धन लोगों को पीएम आवास योजना के तहत घर मुहैया कराया गया है। इनमें खास बात यह है कि करीब तीन करोड़ मामलों में रजिस्ट्री पर घर की महिला का नाम है। यानी पिछले कुछ वर्षों में देश में इतना परिवर्तन आया है कि हम कह सकते हैं कि 'अरुण गगन पर महाप्रगति का अब यह मंगलगान उठा, करवट बदला, अंगड़ाई ली, सोया हिन्दुस्तान उठा।'

यह भी पढ़ें: e4m समूह ने जारी की टॉप 50 पार्टी प्रवक्ताओं की लिस्ट, शीर्ष पर रहे डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

इस बातचीत के दौरान सुधांशु त्रिवेदी का कहना था कि आज से करीब 12-13 साल पहले जब हमने टीवी पर आना शुरू किया था, तब डिबेट्स कम होती थीं, लेकिन अब चैनल ज्यादा हो गए हैं। कंप्टीशन भी ज्यादा हो गया है और डिबेटस् भी ज्यादा हो गई हैं। ऐसे में तमाम राजनीतिक दलों के लोगों को लगने लगा कि यदि वे ज्यादा आक्रामक तरीके से अपनी बात रखेंगे तो उन्हें इसका ज्यादा लाभ मिलेगा। लेकिन मेरा ये मानना है कि डिबेट पर बोलते समय हम सभी को यह ध्यान रखना चाहिए कि हम अपनी पार्टी का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं, अपना खुद का नहीं। हो सकता है कि हमारी किसी बात से हमें ज्यादा अटेंशन मिल जाए, लेकिन हमें ये देखना होगा कि उससे पार्टी को फायदा हो रहा है अथवा नुकसान। पूर्व प्रधानमंत्री स्व: अटल बिहारी वाजपेयी की दी हुई एक सीख का जिक्र करते हुए डॉ. सुधांशु त्रिवेदी का कहना था कि यह जरूर ध्यान रखना चाहिए कि कितना बोलना है और क्या बोलना है, बेशक हमें सारी बात पता हो तब भी।

विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (I.N.D.I.A) द्वारा कुछ टीवी एंकर्स का बायकॉट किए जाने के फैसले के बारे में डॉ. सुधांशु त्रिवेदी का कहना था, ‘सभी राजनीतिक दलों को अपने फैसले लेने का अधिकार है, यह उनका अंदरूनी मामला है और वही इस बारे में ज्यादा बता सकते हैं कि उन्होंने यह क्यों किया है।’ इस चर्चा के दौरान डॉ. अनुराग बत्रा द्वारा डॉ. सुधांशु त्रिवेदी से यह पूछे जाने पर कि इतनी व्यस्तता के कारण समय की कमी होती है तो क्या उन्हें नहीं लगता कि यदि वे फलां चैनल पर गए हैं तो उन्हें दूसरे फलां चैनल पर भी जाना चाहिए था। इस पर डॉ. सुधांशु त्रिवेदी का कहना था कि किसी समय में हम लोग ही तय किया करते थे कि किस चैनल पर जाना है, लेकिन पिछले तीन-चार साल से अब यह काम पार्टी तय करती है, ऐसे में हम लोगों के लिए इस तरह की कोई समस्या नहीं आती है। जहां पार्टी कहती है, हम वहां चले जाते हैं।

गौरतलब है कि एक्सचेंज4मीडिया द्वारा तैयार की गई टॉप 50 प्रवक्ताओं की इस लिस्ट में टॉप 10 में पांच भारतीय जनता पार्टी के व पांच अन्य पार्टियों के प्रवक्ताओं ने अपनी जगह बनाई है। लिस्ट में सबसे ऊपर डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने अपनी जगह बनाई है। वहीं, बीजेपी के गौरव भाटिया, डॉ. संबित पात्रा, सैयद जफर इस्लाम और शाजिया इल्मी के नाम भी इस लिस्ट में टॉप-10 में शामिल हैं। बीजेपी के प्रवक्ताओं के अलावा इस लिस्ट में जिन अन्य राजनीतिक पार्टियों के प्रवक्ताओं का टॉप-10 में नाम है, उनमें कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी, पवन खेड़ा, सुप्रिया श्रीनेत, आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा और संजय सिंह शामिल हैं। 

डॉ. सुधांशु त्रिवेदी और डॉ. अनुराग बत्रा के बीच इस पूरी बातचीत का वीडियो आप यहां देख सकते हैं। 


टैग्स डॉ. अनुराग बत्रा एक्सचेंज4मीडिया पार्टी प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी
सम्बंधित खबरें

ट्राई परामर्श पत्र: ऑडिट रिपोर्ट को लेकर ब्रॉडकास्टर्स व DPOs में टकराव

ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री ने पिछले चार सालों से डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स (DPOs) द्वारा ऑडिट न किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है।

1 day ago

जियो होम डिजिटल से जुड़े अनिल जयराज, निभाएंगे ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

अनिल जयराज ने जून में वायकॉम18 स्पोर्ट्स के सीईओ पद से इस्तीफा दिया था।

2 days ago

ZEE की स्वतंत्र जांच समिति ने सौंपी रिपोर्ट, नहीं मिली कोई गंभीर अनियमितता

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा गठित स्वतंत्र जांच समिति (IIC) ने अपनी रिपोर्ट बोर्ड को सौंप दी है।

2 days ago

क्या 'धर्मा प्रोडक्शंस' का मूल्यांकन 600 करोड़ रुपये कर रहा 'सारेगामा'?

RP संजीव गोयनका समूह की कंपनी 'सारेगामा' करण जौहर की 'धर्मा प्रोडक्शंस' में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी खरीदने के करीब है।

2 days ago

टाइम्स नेटवर्क से अनूप विश्वनाथन ने ली विदाई

टाइम्स नेटवर्क के नेटवर्क ब्रैंड स्ट्रैटेजी के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट अनूप विश्वनाथन ने तीन साल के कार्यकाल के बाद ऑर्गनाइजेशन से विदाई ले ली है

3 days ago


बड़ी खबरें

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

12 hours ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

1 day ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

1 day ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

1 day ago

भारत के कोहिनूर की तरह श्री रतन टाटा अमर रहेंगे: आलोक मेहता

उद्योगपति रतन टाटा का गुरुवार शाम को पूरे राजकीय सम्‍मान और पारसी रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्‍कार कर दिया। इस मौके पर उद्योग जगत के साथ ही समाज के हर तबके लोग मौजूद थे।

1 day ago