होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / क्यों ट्विटर यूजर्स के निशाने पर आए मानक, दीपक चौरसिया और रूबिका?

क्यों ट्विटर यूजर्स के निशाने पर आए मानक, दीपक चौरसिया और रूबिका?

‘दंगल गर्ल’ जायरा वसीम ने इस्लाम का हवाला देकर बॉलिवुड को अलविदा कह दिया है

नीरज नैयर 5 years ago

‘दंगल गर्ल’ जायरा वसीम ने इस्लाम का हवाला देकर बॉलिवुड को अलविदा कह दिया। उनके इस फैसले के बाद देश में यह बहस शुरू हो गई कि क्या उन्होंने जो कुछ किया, वह सही है? इस बीच, धर्म के कुछ पैरोकारों की तरफ से हिंदू अभिनेत्रियों को भी फिल्मों से दूरी बनाने की सलाह मिलने लगी है। स्वामी चक्रपाणि ने तो बाकायदा एक विडियो बनाकर यह कह डाला है कि जिन हिंदू अभिनेत्रियों को लगता है कि बॉलिवुड में कुछ गलत हो रहा है, उन्हें जायरा वसीम से प्रेरणा लेकर फिल्में छोड़ देनी चाहिए। अब इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है।

‘न्यूज24’ चैनल के एग्जिक्यूटिव एडिटर मानक गुप्ता ने स्वामी चक्रपाणि के उस विडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘हिंदू अभिनेत्रियों को भी #ZairaWasim से प्रेरणा लेकर बॉलिवुड छोड़ देना चाहिए-स्वामी चक्रपाणि।’ इसके साथ ही उन्होंने सिर पीटने वाला इमोजी भी लगाया है। यानी मानक की समझ में बाबा का ज्ञान नहीं आया, जो स्वभाविक भी है। मानक के इस ट्वीट को 930 बार रीट्वीट किया जा चुका है और 4500 के आसपास लाइक्स हैं। इस ट्वीट पर वैसे तो अनगिनत कमेंट आये हैं, लेकिन रूबिका लियाकत के कमेंट पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। ‘एबीपी न्यूज’ की एंकर रूबिका ने लिखा है, ‘इसे जेहनी दिवालियापन कहते हैं।’

स्वामी चक्रपाणि ने जो कुछ कहा, उसे रूबिका के शब्द अच्छी तरह से बयां कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद कई यूजर्स ने उनके खिलाफ गलत शब्दों का प्रयोग किया है। अमृता पांडे नामक यूजर ने लिखा है, ‘इस्लाम में टीवी देखना हराम है, आप पत्रकारिता छोड़ दो।’ इसी तरह अभय प्रताप सिंह ने कहा है, ‘बिल्कुल इसे दिवालियापन कहते हैं रूबिका जी! लेकिन दिल्ली में ‘अल्लाह हू अकबर’ बोलकर उन्मादी भीड़ ने मंदिर तोड़ डाला, इसके बाद भी निष्पक्ष, ईमानदार तथा बेबाक पत्रकार की छवि बनाने वालीं रूबिका लियाकत इस घटना पर चुप्पी साधे हुए हैं..!!’

हालांकि, रूबिका लियाकत ने अपनी आलोचनाओं पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। ऐसे मामलों में यही उचित भी है। मानक और रूबिका के साथ ही वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया ने भी स्वामी चक्रपाणि की जमकर खिंचाई की है। उन्होंने ट्वीट किया है, ‘हिंदू महासभा के स्वयंभू अध्यक्ष चक्रपाणि, नारायण साईं और आशाराम जैसे कुकर्मियों के प्रवक्ता बनकर प्रसिद्ध हुए थे। उस दौरान उन्होंने दोनों की अंधभक्ति में खूब फिल्मी गाने सुनाए थे। उनसे समझदारी की उम्मीद करना मूर्खता है।’ चौरसिया के इस ट्वीट को रूबिका ने भी रीट्वीट किया है। ये बात अलग है कि दीपक को भी आलोचनाएं मिल रहीं हैं। कुछ यूजर्स मंदिर तोड़ने की घटना पर उनकी खामोशी पर एतराज जता रहे हैं और इस फेर में उन्होंने आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल कर डाला है। अब देखते हैं कि ये बहस कितनी दूर तक जाएगी?

स्वामी चक्रपाणि के जिस विडियो को लेकर विवाद हो रहा है, उसे आप यहां देख सकते हैं-

आप अपनी राय, सुझाव और खबरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। (हमें फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और यूट्यूब पर फॉलो करें)


टैग्स मानक गुप्ता रूबिका लियाकत दीपक चौरसिया बॉलिवुड जायरा वसीम दंगल गर्ल स्वामी चक्रपाणि
सम्बंधित खबरें

ट्राई परामर्श पत्र: ऑडिट रिपोर्ट को लेकर ब्रॉडकास्टर्स व DPOs में टकराव

ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री ने पिछले चार सालों से डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स (DPOs) द्वारा ऑडिट न किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है।

1 day ago

जियो होम डिजिटल से जुड़े अनिल जयराज, निभाएंगे ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

अनिल जयराज ने जून में वायकॉम18 स्पोर्ट्स के सीईओ पद से इस्तीफा दिया था।

1 day ago

ZEE की स्वतंत्र जांच समिति ने सौंपी रिपोर्ट, नहीं मिली कोई गंभीर अनियमितता

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा गठित स्वतंत्र जांच समिति (IIC) ने अपनी रिपोर्ट बोर्ड को सौंप दी है।

1 day ago

क्या 'धर्मा प्रोडक्शंस' का मूल्यांकन 600 करोड़ रुपये कर रहा 'सारेगामा'?

RP संजीव गोयनका समूह की कंपनी 'सारेगामा' करण जौहर की 'धर्मा प्रोडक्शंस' में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी खरीदने के करीब है।

2 days ago

टाइम्स नेटवर्क से अनूप विश्वनाथन ने ली विदाई

टाइम्स नेटवर्क के नेटवर्क ब्रैंड स्ट्रैटेजी के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट अनूप विश्वनाथन ने तीन साल के कार्यकाल के बाद ऑर्गनाइजेशन से विदाई ले ली है

2 days ago


बड़ी खबरें

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

8 hours ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

20 hours ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

23 hours ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

1 day ago

भारत के कोहिनूर की तरह श्री रतन टाटा अमर रहेंगे: आलोक मेहता

उद्योगपति रतन टाटा का गुरुवार शाम को पूरे राजकीय सम्‍मान और पारसी रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्‍कार कर दिया। इस मौके पर उद्योग जगत के साथ ही समाज के हर तबके लोग मौजूद थे।

1 day ago