होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / 'न्यूजक्लिक' से जुड़े पत्रकारों के खिलाफ प्रेस क्लब ने की पुलिस कार्रवाई की आलोचना
'न्यूजक्लिक' से जुड़े पत्रकारों के खिलाफ प्रेस क्लब ने की पुलिस कार्रवाई की आलोचना
चीनी फंडिंग के आरोपों में घिरे न्यूज संस्थान 'न्यूजक्लिक' (Newsclick) के खिलाफ मंगलवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कार्रवाई की है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago
चीनी फंडिंग के आरोपों में घिरे न्यूज संस्थान 'न्यूजक्लिक' (Newsclick) के खिलाफ मंगलवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कार्रवाई की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्पेशल सेल ने ‘न्यूजक्लिक’ और उसके पत्रकारों से जुड़े परिसरों पर मंगलवार को सुबह एक साथ दिल्ली, नोएडा, गजियाबाद में छापेमारी की है। यह कार्रवाई फॉरेन फंडिंग के मामले में UAPA के तहत की गई है। इस कार्रवाई को लेकर पत्रकार संगठनों ने रोष व्यक्त किया है।
'न्यूजक्लिक' से जुड़े पत्रकारों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई की प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने भी कड़ी आलोचना की है। 'X' (ट्विटर) पर जारी बयान में पत्रकारों के संगठन ने कहा, 'प्रेस क्लब ऑफ इंडिया न्यूजक्लिक से जुड़े पत्रकारों और लेखकों के घरों पर हुए कई छापों से काफी चिंतित है। हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं और इस बारे में जल्द ही एक विस्तृत बयान जारी करेंगे। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया पत्रकारों के साथ एकजुटता जाहिर करता है और मांग करता है कि सरकार इस बारे में पूरी जानकारी सबके सामने रखे।'
The Press Club of India is deeply concerned about the multiple raids conducted on the houses of journalists and writers associated with #Newsclick.
— Press Club of India (@PCITweets) October 3, 2023
We are monitoring the developments and will be releasing a detailed statement.
टैग्स पत्रकार छापेमारी न्यूज क्लिक प्रेस क्लब