होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / कोरोना की मीडिया कवरेज को लेकर प्रो. केजी सुरेश ने सुझाईं ये गाइडलाइंस

कोरोना की मीडिया कवरेज को लेकर प्रो. केजी सुरेश ने सुझाईं ये गाइडलाइंस

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। भारत में भी कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो 4 years ago

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। भारत में भी कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है। तमाम वैज्ञानिक इसके टीके और दवा की खोज में दिन रात लगे हुए हैं, ताकि किसी तरह से इसके प्रसार को रोका जा सके। तमाम मीडिया संस्थान कोरोना की लगातार कवरेज में जुटे हुए हैं।
इन सबके बीच लखनऊ में एक सेलिब्रिटी द्वारा दी गई एक पार्टी में कई पत्रकारों की मौजूदगी ने पत्रकारों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ा दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 मार्च को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में 22 मार्च को ‘जनता कर्फ्यू’ की अपील की है। हालांकि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि पुलिस, मीडिया, स्वास्थ्य सेवाओं आदि से जुड़े लोग जनता कर्फ्यू के दायरे में नहीं आएंगे। ऐसे में देहरादून की बहु-विषयक और विशेषज्ञता केंद्रित यूनिवर्सिटी ‘यूपीईएस’ (UPES) में ‘स्कूल ऑफ मॉडर्न मीडिया’ (School of Modern Media) के डीन और और ‘आईआईएमसी’ के पूर्व महानिदेशक प्रोफेसर के.जी. सुरेश ने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कोरोना वायरस की मीडिया कवरेज को लेकर मीडिया संस्थानों और रिपोर्टर्स के लिए कुछ गाइडलाइंस तैयार की हैं और उन्हें लागू करने की सिफारिश की है।

प्रो. केजी सुरेश द्वारा मीडिया संस्थानों लिए तैयार इन गाइडलाइंस के अनुसार,

1. पूरे कार्यालय को सैनिटाइज किया जाए। इनमें सार्वजनिक स्थान (जहां पर कई लोगों का आना-जाना हो), न्यूजरूम्स, प्रॉडक्शन कंट्रोल रूम्स, सर्वर रूम्स, स्टूडियो, कॉरिडोर, लाउंज, कैंटीन, रिसेप्शन और टॉयलेट्स आदि सभी स्थानों को शामिल किया जाए।  

2. प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग गेट का इस्तेमाल किया जाए।

3. बाहरी लोगों के संपर्क में आने वाले स्टाफ (सुरक्षा गार्ड, रिसेप्शनिस्ट आदि) के लिए मास्क का प्रावधान हो।

4. सभी एंट्री और एग्जिट पाइंट्स को सैनिटाइज किया जाए। जो कोई भी इन पाइंट्स से गुजरे, उसके लिए सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना आवश्यक किया जाए।

5. किसी भी व्यक्ति के बिल्डिंग में प्रवेश करने से पूर्व आवश्यक रूप से उसका टेंपरेचर चेक किया जाए।   

6. किसी भी ऐसे एंप्लाई को जो सर्दी, खांसी, बुखार आदि से पीड़ित हो, संस्थान परिसर में प्रवेश की अथवा मौजूद रहने की अनुमति न हो।   

7. जिन एंप्लाईज का ऑफिस आना जरूरी है और उनका काम घर से नहीं हो सकता है, उन्हें छोड़कर अन्य कर्मचारियों के लिए घर से काम करने का विकल्प दिया जाए। (वर्क फ्रॉम होम)

8. लगातार शिफ्ट को कुछ समय के लिए बंद कर दिया जाए। एक शिफ्ट पूरी हो जाए और उसके एंप्लाई चले जाएं, तब दूसरी शिफ्ट के एंप्लाईज आएं, इस तरह की व्यवस्था की जानी चाहिए।

9. जब तक हालात नहीं सुधर जाते, तब तक स्टूडियो में बैठकर होने वाली चर्चा को टाल दिया जाए। गेस्ट से बातचीत के लिए लाइव व्यू ऐप्स अथवा स्काईप का इस्तेमाल किया जाए।  

10. जहां संभव हो, वहां मोबाइल जर्नलिज्म (Mobile Journalism) को बढ़ावा दिया जाए।

11. ऑफिशियल मीटिंग्स और एक-दूसरे से बातचीत करने के लिए विडियो कॉन्फ्रेंसिंग और अन्य टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाए।

12. हेल्थ मिनिस्ट्री और डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइंस के अनुसार ऑफिस में स्टाफ को उचित दूरी पर बैठाया जाए।

13. न हाथ मिलाएं, न गले मिलें, बल्कि इसके स्थान पर नमस्ते को प्राथमिकता दें।

14. कैश लेन-देन की बजाय डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा दें।

15. ओबी वैन, लाइव यू यूनिट्स, पिकअप कैब और असाइनमेंट के लिए इस्तेमाल होने वाले वाहनों को पूरी तरह सैनिटाइज किया जाए। इन वाहनों के ड्राइवर मास्क पहनें और अपने हाथों को सैनिटाइज करें।

16. सभी रिपोर्टर्स को एक छोटी किट उपलब्ध कराएं, जिसमें अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर्स और टिश्यू पेपर मौजूद हों।

17. ऑफिस के सभी टॉयलेट्स और कैंटीन में लिक्विड साबुन और टिश्यू पेपर्स रखे जाएं।

18. अस्वस्थ अथवा कमजोर रिपोर्टर्स को हाई रिस्क की कवरेज का काम न सौंपें। उन्हें घर पर रहने की सलाह दें।  

19. स्टाफ के लिए काउंसिलंग की व्यवस्था कराएं।

20. सार्वजनिक परिवहन सेवा की जगह स्टाफ को निजी ट्रांसपोर्ट की सुविधा प्रदान करें। इसके लिए भुगतान भी करें, ताकि वे सार्वजनिक परिवहन सेवा का इस्तेमाल कम से कम करें और कम से कम जोखिम हो।

ड्यूटी पर मौजूद रिपोर्ट्स के लिए गाइडलाइंस

1. फेक न्यूज से बचें। सही और पुष्ट जानकारी जुटाने के लिए ‘My Gov Corona Helpdesk’ वॉट्सऐप नंबर 91 9013151515 का इस्तेमाल करें।

2. अपने साथ हमेशा हैंड सैनिटाइजर्स रखें और जहां पर साबुन व पानी न हो तो इसका इस्तेमाल करें।

3. जब तक बहुत जरूरी न हो, भीड़भाड़ वाले इलाकों में न जाएं।

4. पब्लिक ट्रांसपोर्ट से यात्रा करने से परहेज करें और जहां तक संभव हो, आने-जाने के लिए अपने निजी वाहन का इस्तेमाल करें।   

5. यदि आपको अपने अंदर कोरोना पीड़ित जैसे जरा भी लक्षण दिखाई दें तो तुरंत ऑफिस मैनेजमेंट को सूचित करें और मेडिकल सहायता लें। यदि आप कोरोना पॉजीटिव किसी व्यक्ति के संपर्क में आते हैं तो अपने आप को क्वारंटाइन (quarantine) कर लें।

6. न्यूज जुटाते समय अपने न्यूज सोर्स से दूरी बनाकर संवाद करें। इसके अलावा जिन लोगों में इस तरह के लक्षण दिखाई दें, वरिष्ठ नागरिक, बीमार लोगों, कोरोना पीड़ितों के संपर्क में आने वाले लोगों अथवा कोरोना पीड़ितों का उपचार कर रहे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और हाई रिस्क वाले स्थानों पर काम कर रहे लोगों से बातचीत करते समय उचित दूरी बनाए रखें।

7. क्लिप माइक का इस्तेमाल करने के बजाय एक दूरी पर रहते हुए डायरेक्शनल माइक का इस्तेमाल करें और माइक के ऊपरी कवर्स को समय-समय पर सैनिटाइज करते रहें।  

8. यदि आप किसी हॉस्पिटल अथवा क्वारंटाइन वाली जगह जा रहे हैं तो ग्लब्स, मास्क, डिस्पोजेबल फुटवियर पहनें।

9. अपने उपकरणों को वाइप्स से साफ करते रहें। काम पर जाने से पहले अपने उपकरणों को अच्छे से साफ और सैनिटाइज कर लें। यह भी सुनिश्चित करें कि जो भी इन उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे हैं, वे भी इन बातों से जागरूक हों।   

10. किसी से हाथ न मिलाएं, बल्कि उसके स्थान पर नमस्ते करें।

11 . नॉर्थ ईस्ट के पत्रकारों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि कुछ अशिक्षित और अज्ञानी लोग ‘चाइना वायरस’ के नाम पर उन्हें निशाना बना सकते हैं।

12. साइबर सुरक्षा से जुड़ी कंपनी ‘Norton’ के अनुसार, कुछ स्कैमर्स और हैकर्स कथित रूप से लोगों को टार्गेट कर कोरोना वायरस के बारे में गलत और फर्जी ईमेल भेज रहे हैं।

13. स्टोरी सर्च करते समय अथवा सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस संबंधी किसी भी लिंक पर क्लिक सोच-समझकर करें। ये लिंक आपको किसी ऐसी वेबसाइट पर भी ले जा सकते हैं, जो आपकी डिवाइस को मैलवेयर (malware) के द्वारा नुकसान पहुंचा सकते हैं।  

14. अपने परिवार को सुरक्षित रखें। घर में प्रवेश करने से पहले सैनिटाइजर्स का इस्तेमाल करें और सामाजिक स्तर पर लोगों से दूरी बनाए रखें।  

मीडिया कवरेज के लिए गाइडलाइंस

1. कवरेज के सभी सिद्धांतों के बारे में बताया जाना चाहिए और जागरूकता फैलानी चाहिए।

2. कवरेज इस तरह की होनी चाहिए, जिससे जनता में किसी तरह की दहशत अथवा भ्रम नहीं फैले।  

3. किसी भी न्यूज अथवा सूचना को प्रकाशित/प्रसारित करने से पूर्व उसकी पुष्टि जरूर कर लेनी चाहिए।

4. पत्रकारिता के प्रसिद्ध सिद्धांत ‘When in doubt, cut it out’यानी किसी जानकारी में भ्रम है और उसके बारे में पूरी तरह पता नहीं है तो उसे छोड़ देना चाहिए, लेकिन गलत जानकारी नहीं देनी चाहिए।

5. किसी भी तरह के नीम-हकीम अथवा लोकप्रियता हासिल करने के लिए कोरोना को ठीक करने का दावा करने वालों को प्रोत्साहित नहीं करना चाहिए यानी उन्हें बढ़ावा नहीं देना चाहिए।

6. निर्धारित मानदंडों के विरुद्ध बयान देने वाले समूहों अथवा लोगों का प्रचार न करें।

7. फर्जी बयानों अथवा फर्जी न्यूज को लोगों के सामने उजागर करें।  

8. सैनिटाइज करें न कि सनसनी फैलाएं।

9. विभिन्न प्रोमोज में और प्रोग्राम्स के द्वारा स्वच्छता के नियमों जैसे-हाथ धोना आदि को बढ़ावा दें।

10. कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए सरकार अथवा गैर सरकारी संगठनों की जा रही पहल को सपोर्ट करें।


टैग्स गाइडलाइंस यूपीईएस के.जी. सुरेश स्कूल ऑफ मॉडर्न मीडिया डीन कोरोना वायरस कोविड-19
सम्बंधित खबरें

ट्राई परामर्श पत्र: ऑडिट रिपोर्ट को लेकर ब्रॉडकास्टर्स व DPOs में टकराव

ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री ने पिछले चार सालों से डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स (DPOs) द्वारा ऑडिट न किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है।

2 days ago

जियो होम डिजिटल से जुड़े अनिल जयराज, निभाएंगे ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

अनिल जयराज ने जून में वायकॉम18 स्पोर्ट्स के सीईओ पद से इस्तीफा दिया था।

2 days ago

ZEE की स्वतंत्र जांच समिति ने सौंपी रिपोर्ट, नहीं मिली कोई गंभीर अनियमितता

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा गठित स्वतंत्र जांच समिति (IIC) ने अपनी रिपोर्ट बोर्ड को सौंप दी है।

2 days ago

क्या 'धर्मा प्रोडक्शंस' का मूल्यांकन 600 करोड़ रुपये कर रहा 'सारेगामा'?

RP संजीव गोयनका समूह की कंपनी 'सारेगामा' करण जौहर की 'धर्मा प्रोडक्शंस' में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी खरीदने के करीब है।

3 days ago

टाइम्स नेटवर्क से अनूप विश्वनाथन ने ली विदाई

टाइम्स नेटवर्क के नेटवर्क ब्रैंड स्ट्रैटेजी के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट अनूप विश्वनाथन ने तीन साल के कार्यकाल के बाद ऑर्गनाइजेशन से विदाई ले ली है

3 days ago


बड़ी खबरें

वरिष्ठ TV पत्रकार अभिषेक उपाध्याय का क्या है ‘TOP सीक्रेट’, पढ़ें ये खबर

अभिषेक उपाध्याय ने अपने ‘एक्स’ (X) हैंडल पर इस बारे में जानकारी भी शेयर की है। इसके साथ ही इसका प्रोमो भी जारी किया है।

1 hour ago

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

20 hours ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

1 day ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

1 day ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

1 day ago