होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / नए जमाने के साथ कदमताल मिलाने के लिए इस दिशा में कदम बढ़ाने की तैयारी में है प्रसार भारती
नए जमाने के साथ कदमताल मिलाने के लिए इस दिशा में कदम बढ़ाने की तैयारी में है प्रसार भारती
प्रसार भारती ने पिछले साल मार्च में युप्प टीवी के साथ समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए थे।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago
नए जमाने के साथ कदमताल मिलाने के लिए सार्वजनिक प्रसारक ‘प्रसार भारती’ (Prasar Bharati) अब ‘ओवर द टॉप’ (OTT) प्लेटफॉर्म स्थापित करने की संभावनाएं तलाश कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रसार भारती ने कुछ महीनों पहले दूरदर्शन के डीडी इंडिया चैनल की वैश्विक रूप पर मौजूदगी दर्ज कराने के लिए ओवर द टॉप प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट उपलब्ध कराने वाले युप्प टीवी (Yupp TV) के साथ करार किया था।
इन मीडिया रिपोर्ट्स में प्रसार भारती से जुड़े एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि इस दिशा में काम चल रहा है। प्रसार भारती ने पिछले साल मार्च में युप्प टीवी के साथ समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए थे।
डीडी इंडिया इस करार के माध्यम से यूएस, यूके, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूरोप व मिडिल ईस्ट के साथ तमाम देशों में अपनी मौजूदगी दर्ज करा सकेगा। गौरतलब है कि केंद्रीय कैबिनेट ने इसी सप्ताह 2,539 करोड़ रुपये की योजना को अपनी मंजूरी दी है। इसके तहत दूरदर्शन और आकाशवाणी का कायाकल्प किया जाएगा।
टैग्स प्रसार भारती ओवर द टॉप ओटीटी युप्प टीवी