होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / Zee के MD पुनीत गोयनका ने टाइम्स समूह की चेयरपर्सन इंदु जैन को दी श्रद्धांजलि, कही ये बात

Zee के MD पुनीत गोयनका ने टाइम्स समूह की चेयरपर्सन इंदु जैन को दी श्रद्धांजलि, कही ये बात

‘टाइम्स समूह’ (The Times Group) की चेयरपर्सन इंदु जैन के निधन पर सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो 3 years ago

‘टाइम्स समूह’ (The Times Group) की चेयरपर्सन इंदु जैन के निधन पर सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजनीति व मीडिया समेत विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ीं तमाम हस्तियों ने इंदु जैन के निधन पर शोक जताते हुए श्रद्धांजलि दी है।  

वहीं, 'जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड’ (ZEEL) के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ पुनीत गोयनका ने भी इंदु जैन के निधन पर शोक जताया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है। अपने ट्वीट में पुनीत गोयनका का कहना है, ‘कल रात से मैंने श्रीमती इंदु जैन द्वारा लिखा गया हृदयस्पर्शी पत्र कई बार पढ़ा है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि अभी तक इसकी गहराई का अनुमान लगाया जा सका है। सरल, लेकिन शक्तिशाली शब्दों में उन्होंने काफी खूबसूरती से हमारे लिए मृत्यु के अर्थ को स्पष्ट किया है। उनकी अंतिम इच्छा का सम्मान करते हुए हमें हर मुस्कुराहट में उनकी तलाश करनी चाहिए और उन्हें महसूस करना चाहिए। उनकी आत्मा और उनके परिवार के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।’

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इंदु जैन ने इंदु अपने निर्वाण को लेकर अपने मित्रों को तैयार करने के लिए कुछ साल पहले एक पत्र लिखा था। उन्होंने इस पत्र के जरिए इच्छा जताई थी कि उनकी मृत्यु का उत्सव मनाया जाए।

गौरतलब है कि कई दिनों से कोरोनावायरस (कोविड-19) के संक्रमण से जूझ रहीं इंदु जैन का गुरुवार की देर शाम निधन हो गया था। वह 84 वर्ष की थीं। इंदु जैन ‘द टाइम्स फाउंडेशन’ की अध्यक्ष भी थीं, जिसे उन्होंने स्थापित किया था। टाइम्स फाउंडेशन बाढ़, चक्रवात, भूकंप और महामारी जैसी आपदा राहत के लिए सामुदायिक सेवा, अनुसंधान फाउंडेशन और टाइम्स रिलीफ फंड चलाता है। वह भारतीय ज्ञानपीठ ट्रस्ट की अध्यक्ष भी थीं, जो प्रतिष्ठित ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान करती है। इसके अलावा उन्होंने महिलाओं के अधिकारों को लेकर भी आवाज उठाई। जनवरी 2016 में इंदु जैन को भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।

कई बार फोर्ब्स के सबसे अमीर शख्सियतों की लिस्ट में आ चुकीं इंदु जैन FICCI की महिला विंग (FLO) की फाउंडर प्रेजिडेंट भी थीं। अपनी मानवता और देश भर में कई चैरिटी के लिए पहचानी जाने वाली इंदु जैन ने मीडिया के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


टैग्स पुनीत गोयनका निधन टाइम्स ग्रुप श्रद्धांजलि जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड बीसीसीएल जील इंदु जैन
सम्बंधित खबरें

हॉर्मुज़द मसानी को पांचवी बार फिर चुना गया APABC का अध्यक्ष

इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्टिफिकेशन (IFABC) की हाल ही में आयोजित जनरल असेंबली में हॉर्मुज़द मसानी को सर्वसम्मति से पांचवीं बार APABC के अध्यक्ष चुना गया

13 minutes from now

Zee मीडिया के नए चीफ ह्यूमन रिसोर्सेस ऑफिसर बने पावेल चोपड़ा

पावेल चोपड़ा को जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड और उसकी सहायक कंपनियों के लिए चीफ ह्यूमन रिसोर्सेस ऑफिसर (CHRO) के रूप में नियुक्त किया गया है।

9 minutes ago

2026 तक ₹3.08 ट्रिलियन का होगा मीडिया-मनोरंजन क्षेत्र : अनिल कुमार लाहोटी

सूचना और प्रसारण एवं संसदीय मामलों के राज्यमंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने गुरुवार को 'प्रसारण क्षेत्र में उभरते रुझान और तकनीक' विषय पर आयोजित एक आधे दिन की संगोष्ठी का उद्घाटन किया।

34 minutes ago

'एसजी स्पोर्ट्स, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट' में इस बड़े पद पर जुड़े दिग्विजय सिंह देव

दिग्विजय सिंह देव खेल पत्रकारिता में एक जाना-माना नाम हैं और उन्हें इस क्षेत्र में दो दशक से अधिक का अनुभव है। वह एक पुरस्कार विजेता पत्रकार और प्रड्यूसर हैं।

55 minutes ago

‘एबीपी नेटवर्क’ ने आलोक कुमार को किया नियुक्त, सौंपी यह जिम्मेदारी

आलोक कुमार इससे पहले एक साल से ज्यादा समय से 'प्लैनेटकास्ट मीडिया सर्विस' (Planetcast Media Service) में बतौर सीनियर ब्रॉडकास्ट असिस्टेंट के रूप में अपनी पारी खेल रहे थे।

20 hours ago


बड़ी खबरें

स्वाति चतुर्वेदी ने कसा अजित डोभाल पर तंज : विष्णु शर्मा ने दिया करारा जवाब

अमेरिकी न्याय विभाग के मुताबिक, भारतीय रॉ अधिकारी रहे विकास यादव ने पिछले साल गर्मियों में सिख अलगाववादी की हत्या की साजिश रची।

2 hours from now

इस मसले पर बोले अमिताभ अग्निहोत्री : यह परिवर्तन शुभ, संविधान की जय है

पहली बार जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ने भारत की एकता अखंडता को महफूज रखने और भारत के संविधान के पालन की शपथ ली है। यह परिवर्तन शुभ है, यह संविधान की जय है।

2 hours from now

हजारों मौतों के लिए हमास के अलावा ईरान और कतर भी जिम्मेदार : राजीव सचान

सिनवार सोफे पर बैठे दिख रहा है और ड्रोन को देखकर सिनवार ने उस पर हमले की कोशिश भी की, लेकिन आखिरकार याह्या सिनवार को ढेर कर दिया गया।

3 hours from now

'इमरजेंसी' को सेंसर बोर्ड ने दी हरी झंडी, कंगना रनौत ने कही ये बड़ी बात

कंगना ने हाल ही में अनाउंस किया कि वे जल्द ही फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करेंगी। कंगना ने इतना प्यार और सपोर्ट दिखाने के लिए अपने फैंस का धन्यवाद किया।

3 hours from now

सलमान खान को नई धमकी : बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल करेंगे

और हां अगर पैसे नहीं भेजे तो सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा। दरअसल, सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई गैंग की काफी पुरानी दुश्मनी है।

3 hours from now