होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / QYOU मीडिया ने राज मिश्रा को भारतीय ऑपरेशंस का ग्रुप सीईओ किया नियुक्त
QYOU मीडिया ने राज मिश्रा को भारतीय ऑपरेशंस का ग्रुप सीईओ किया नियुक्त
QYOU मीडिया इंक ने डिजिटल लीडर व रणनीतिकार राज मिश्रा को सभी बिजनेस यूनिट्स की देखरेख के लिए भारतीय ऑपरेशंस का ग्रुप सीईओ नियुक्त किया है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 11 months ago
QYOU मीडिया इंक ने डिजिटल लीडर व रणनीतिकार राज मिश्रा को सभी बिजनेस यूनिट्स की देखरेख के लिए भारतीय ऑपरेशंस का ग्रुप सीईओ नियुक्त किया है।
राज मिश्रा तीन प्राइमरी बिजनेस यूनिट्स के बीच ऑपरेशंस, वित्तीय तालमेल व स्ट्रेंथ बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे क्योंकि कंपनी भारत में डिजिटल डिस्ट्रीब्यूशन और डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर इनीशिएटिव्स को आगे बढ़ाएगी।
मिश्रा को 30 मई, 2023 को QYOU के निदेशक मंडल (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) में नियुक्त किया गया था और उनके पास मोबाइल, मीडिया व एंटरटेनमेंट सेक्टर्स में कंपनी की बिजनेस ग्रोथ व उसे प्रॉफिट तक ले जाने का एक बेहतरीन ट्रैक रिकॉर्ड रहा है। उन्हें 13 वर्षों से ज्यादा का अनुभव है। इंडियन मार्केट के इतिहास में सबसे सफल ऐप बिजनेस में से कुछ के निर्माण में तो वह सीनियर मैनेजमेंट की भूमिका में सम्मिलित रहे हैं। मिश्रा भारत के उभरते सोशल मीडिया परिदृश्य में गो-टू-मार्केट स्ट्रैटजी, सेल्स, मार्केटिंग, बिजनेस ग्रोथ व प्रॉफिट एंड लॉस में माहिर हैं।
टैग्स QYOU मीडिया राज मिश्रा इंडिया ग्रुप सीईओ