होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / अब ‘जी मीडिया’ से जुड़े रौनक पचीसिया, मिली यह बड़ी जिम्मेदारी
अब ‘जी मीडिया’ से जुड़े रौनक पचीसिया, मिली यह बड़ी जिम्मेदारी
इससे पहले सात साल से अधिक समय तक ‘एबीपी नेटवर्क’ में असिस्टेंट जनरल मैनेजर (मार्केटिंग) के पद पर कार्यरत थे रौनक पचीसिया
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago
रौनक पचीसिया (Raunak Pachisia) ने ‘जी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड’ (ZMCL) में असिस्टेंट वाइस प्रेजिडेंट (मार्केटिंग) के पद पर जॉइन किया है।
इससे पहले रौनक पचीसिया ‘एबीपी नेटवर्क’ में असिस्टेंट जनरल मैनेजर (मार्केटिंग) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। वह इस मीडिया कंपनी से सात साल से ज्यादा समय से जुड़े हुए थे।
पचीसिया पूर्व में वह ‘सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स’ (Samsung Electronics) में करीब चार साल तक मैनेजर (ब्रैंड) रह चुके हैं। इसके अलावा वह ‘वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज’ (Videocon Industries) में भी मार्केटिंग में बड़े पद पर अपनी भूमिका निभा चुके हैं।
टैग्स जी मीडिया जी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड रौनक पचीसिया