होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / क्या धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है रिलायंस इंडस्ट्रीज?

क्या धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है रिलायंस इंडस्ट्रीज?

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) कथित तौर पर करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए चर्चा कर रही है

समाचार4मीडिया ब्यूरो 3 hours from now

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) कथित तौर पर करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए चर्चा कर रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी सामने आयी है।

सूत्रों ने कहा कि यह संभावित अधिग्रहण रिलायंस ग्रुप द्वारा अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाने और मनोरंजन क्षेत्र में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के लिए एक रणनीतिक कदम प्रतीत होता है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सारेगामा (RPSG ग्रुप का म्यूजिक लेबल) भी धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी खरीदने की बातचीत में शामिल है। सारेगामा ने धर्मा प्रोडक्शन्स की कीमत करीब 600 करोड़ रुपये आंकी है, जबकि कंपनी का राजस्व 1,000 करोड़ रुपये से अधिक है।

यह खबर उस समय सामने आयी है जब धर्मा प्रोडक्शन्स का शुद्ध लाभ (profit after tax) में गिरावट देखी गई है। वित्तीय वर्ष 2023 (FY23) में कंपनी का शुद्ध लाभ घटकर 10.7 करोड़ रुपये रहा, जो FY22 में 27.1 करोड़ रुपये था। हालांकि, FY23 में कंपनी का कुल राजस्व 1,044 करोड़ रुपये दर्ज किया, जो पिछले वर्ष 278 करोड़ रुपये था। इसके अलावा, FY23 में कंपनी का कर्ज घटकर 82 करोड़ रुपये हो गया, जो FY22 में 92 करोड़ रुपये था।

धर्मा प्रोडक्शंस वर्तमान में रणनीतिक साझेदारी की तलाश कर रहा है, ताकि बढ़ती उत्पादन लागत और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की ओर बढ़ते उपभोक्ता रुझानों का सामना किया जा सके। यदि रिलायंस इंडस्ट्रीज यह अधिग्रहण करती है, तो यह जियो स्टूडियोज और वायकॉम18 स्टूडियोज के साथ उसके मौजूदा पोर्टफोलियो को और मजबूत करेगा।

धर्मा प्रोडक्शंस का इतिहास और विस्तार: 

धर्मा प्रोडक्शंस की स्थापना 1976 में करण जौहर के पिता, यश जौहर ने की थी। इसकी शुरुआत अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म 'दोस्ताना' से हुई थी। 2004 में यश जौहर के निधन के बाद, करण जौहर ने कंपनी की बागडोर संभाली और इसे नए क्षेत्रों में विस्तार किया। इसमें विज्ञापन, टैलेंट मैनेजमेंट, कंटेंट प्रोडक्शन और लाइव एंटरटेनमेंट जैसे कई उपक्रम शामिल हैं, जिनमें 'धर्मा 2.0', 'कॉर्नरस्टोन एजेंसी', 'धर्माटिक एंटरटेनमेंट' और 'धर्माशो लाइव टीवी एंड मूवीज' जैसे इनिशिएटिव्स शामिल हैं।

रिलायंस का यह अधिग्रहण धर्मा प्रोडक्शंस की मौजूदा स्थिति को और सशक्त बना सकता है और भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में नए अवसर पैदा कर सकता है।


टैग्स रिलांयस इंडस्ट्रीज लिमिटेड करण जौहर हिस्सेदारी धर्मा प्रोडक्शंस
सम्बंधित खबरें

नेटवर्क18 ग्रुप के निदेशक मंडल की बैठक में लिए गए ये महत्वपूर्ण निर्णय

नेटवर्क18 ग्रुप ने शेयर बाजार को सूचित किया है कि उनके निदेशक मंडल (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) ने 12 अक्टूबर 2024 को एक बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।

2 hours from now

ट्राई परामर्श पत्र: ऑडिट रिपोर्ट को लेकर ब्रॉडकास्टर्स व DPOs में टकराव

ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री ने पिछले चार सालों से डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स (DPOs) द्वारा ऑडिट न किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है।

3 days ago

जियो होम डिजिटल से जुड़े अनिल जयराज, निभाएंगे ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

अनिल जयराज ने जून में वायकॉम18 स्पोर्ट्स के सीईओ पद से इस्तीफा दिया था।

3 days ago

ZEE की स्वतंत्र जांच समिति ने सौंपी रिपोर्ट, नहीं मिली कोई गंभीर अनियमितता

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा गठित स्वतंत्र जांच समिति (IIC) ने अपनी रिपोर्ट बोर्ड को सौंप दी है।

3 days ago

क्या 'धर्मा प्रोडक्शंस' का मूल्यांकन 600 करोड़ रुपये कर रहा 'सारेगामा'?

RP संजीव गोयनका समूह की कंपनी 'सारेगामा' करण जौहर की 'धर्मा प्रोडक्शंस' में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी खरीदने के करीब है।

4 days ago


बड़ी खबरें

नेटवर्क18 ग्रुप के निदेशक मंडल की बैठक में लिए गए ये महत्वपूर्ण निर्णय

नेटवर्क18 ग्रुप ने शेयर बाजार को सूचित किया है कि उनके निदेशक मंडल (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) ने 12 अक्टूबर 2024 को एक बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।

2 hours from now

क्या धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है रिलायंस इंडस्ट्रीज?

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) कथित तौर पर करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए चर्चा कर रही है

3 hours from now

आगामी महाराष्ट्र चुनाव में लचर कानून व्यवस्था होगा बड़ा मुद्दा: दीपक चौरसिया

महाराष्‍ट्र के कांग्रेस नेताओं की सोमवार यानी आज दिल्‍ली में राहुल गांधी से मुलाकात होनी है। वहीं बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद राज्य की कानून व्यवस्था पर भी बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं।

1 hour from now

बाबा सिद्दीकी से किया ये वादा अब नहीं निभा पाऊंगा: रजत शर्मा

मुंबई पुलिस ने बताया कि चौथे आरोपी का नाम मोहम्मद जीशान अख्तर है। इस बीच राजकीय सम्मान के साथ एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को सुपुर्द-ए-खाक किया गया है।

1 hour from now

टाटा ग्रुप का मालिक अब टाटा नहीं! पढ़िए इस सप्ताह का 'हिसाब-किताब'

टाटा ग्रुप की 30 बड़ी कंपनी है। नमक से लेकर सॉफ़्टवेयर बनाता है, चाय बनाता है, कारें बनाता है, हवाई जहाज़ चलाता है। स्टील बनाता है, बिजली बनाता है। ये सब कंपनियां अपना कारोबार ख़ुद चलाती है।

1 hour from now