होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / टाइम्स ग्रुप के रिस्पॉन्स डिपार्टमेंट का पुनर्गठन, हुए कई बड़े बदलाव

टाइम्स ग्रुप के रिस्पॉन्स डिपार्टमेंट का पुनर्गठन, हुए कई बड़े बदलाव

टाइम्स ग्रुप के रिस्पॉन्स डिपार्टमेंट को वर्ष 2023-24 के लिए पुनर्गठित किया गया है। सूत्रों ने इस बात की जानकारी हमारी सहयोगी वेबसाइट 'एक्सचेंज4मीडिया' को दी है। 

समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago

टाइम्स ग्रुप के रिस्पॉन्स डिपार्टमेंट को वर्ष 2023-24 के लिए पुनर्गठित किया गया है। सूत्रों ने इस बात की जानकारी हमारी सहयोगी वेबसाइट 'एक्सचेंज4मीडिया' को दी है। जानकारी के मुताबिक, सीनियर एग्जिक्यूटिव अशोक बिंद्रा, सुधा नटराजन और सुंदर कोंडूर क्रमशः नॉर्थ, वेस्ट और साउथ-ईस्ट के जोनल हेड होंगे।

बिंद्रा और नटराजन दोनों वर्तमान में रिस्पॉन्स के डायरेक्टर हैं और कोंडूर सीनियर वाइस प्रेजिडेंट व साउथ जोन हेड हैं। 

रिस्पॉन्स के प्रेजिडेंट पार्था सिन्हा की अभी तक इस बदलाव को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। 

नॉर्थ जोन:.

हेड के रूप में अशोक बिंद्रा के साथ मनदीप सिंह, जो वीपी (प्रिंट, IPs, P&L और ब्रैंडेड कंटेंट) रह चुके हैं। वह अब नॉर्थ-2 के नए रीजनल हेड होंगे। सिंह के अधीन तीन बिजनेस हेड गौरव बत्रा (जयपुर), राजीव गुप्ता (पटना) और इंद्राणी गांगुली (सीनियर क्लाइंट पार्टनर) काम करेंगे। 

जबकि अन्य बिजनेस हेड- धनुष सिंह (लखनऊ व एनसीआर सरकार), विकास भारद्वाज (चंडीगढ़), श्वेता अरोड़ा (इंटरनेशनल), संजीव गुलाटी (सीनियर क्लाइंट पार्टनर), शरद मेहरोत्रा (सीनियर क्लाइंट पार्टनर), लतिका शर्मा (सीनियर क्लाइंट पार्टनर), रीमा दत्ता (NBT), अजय अरोड़ा (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) और अशोक सेन (Govt और PSU स्ट्रैटजी) अशोक बिंद्रा और मनदीप सिंह दोनों के साथ कोऑर्डिनेट करेंगे।

वेस्ट जोन:

हेड के तौर पर सुधा नटराजन के साथ, साई डोमा और प्रकाश आहूजा क्रमशः वेस्ट-1 और वेस्ट- 2 के रीजनल हेड हैं। उनकी टीम में हेरोल्ड पॉल (नागपुर), रोहित मैकरियस (सीनियर क्लाइंट पार्टनर), जसजिंदर मेहता (सीनियर क्लाइंट पार्टनर), सचिन बख्शी (एमटी हॉरिजॉन्टल), राकेश प्रसाद (भोपाल), रश्मि कौल (सीनियर क्लाइंट पार्टनर), प्रीति चंदेल (सीनियर क्लाइंट पार्टनर), गौरव आहूजा (पुणे), विक्रम नेगी (अहमदाबाद), विशाल वोरा (ग्रे सेल एंड आईपी), शिशिर भारतीय (रिस्पॉन्स + डिजिटल), मीरा वी और शालिनी स्वरूप (कैपबिलिटीज) शामिल हैं।   

साउथ-ईस्ट:

सुंदर कोंडूर की टीम में रसेल फर्नांडीस (बेंगलुरु), राजशेखर वी (सीनियर क्लाइंट पार्टनर), शाजू कुमार (सीनियर क्लाइंट पार्टनर), पॉलसन पद्यत्तिल (कोची), कमल कृष्णन (हैदराबाद), मणिकांतन नायर (चेन्नई), कौशिक घोष (कोलकाता), मानस सारंगी (भुवनेश्वर) जैसे विभिन्न बांच हेड शामिल हैं।

यहां तक कि कार्यात्मक टीमों में भी फेरबदल किया गया है। सुब्रमण्यम एस को रणनीति और मूल्य निर्धारण के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है। जानकारी के मुताबिक, ऋषि अरोड़ा (प्राइसिंग) और नॉर्मन टैरो (एओपी प्लानिंग एंड इनसाइट्स) उन्हें रिपोर्ट करेंगे। 

यहां तक कि फंक्शनल टीम्स में भी फेरबदल किया गया है। सुब्रमण्यम एस को स्ट्रैटजी व प्राइसिंग का हेड नियुक्त किया गया है। जानकारी के मुताबिक, ऋषि अरोड़ा (प्राइसिंग) और नॉर्मन टैरो (Aop प्लानिंग व इनसाइट्स) उन्हें रिपोर्ट करेंगे।  

मैल्कम राफेल को रिस्पांस सॉल्यूशंस की कमान सौंपी गई है। वहीं अजय अय्यर क्रिएटेड बिजनेस और IP BD संभालेंगे। भारद्वाज, विनी एलेक्स, विनीत ढांडा, जनक वोरा और सुभोजॉय बोस जैसे विभिन्न जोन के एग्जिक्यूटिव उनके साथ काम करेंगे।

परेश ठाकुर, दीपक मलिक और मनीष शाह क्रमशः इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इम्लिमेंटेशन व रेवेन्यू एश्योरेंस संभालेंगे।


टैग्स टाइम्स ग्रुप बदलाव रिस्पॉन्स डिपार्टमेंट
सम्बंधित खबरें

क्या धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है रिलायंस इंडस्ट्रीज?

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) कथित तौर पर करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए चर्चा कर रही है

5 hours from now

नेटवर्क18 ग्रुप के निदेशक मंडल की बैठक में लिए गए ये महत्वपूर्ण निर्णय

नेटवर्क18 ग्रुप ने शेयर बाजार को सूचित किया है कि उनके निदेशक मंडल (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) ने 12 अक्टूबर 2024 को एक बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।

4 hours from now

ट्राई परामर्श पत्र: ऑडिट रिपोर्ट को लेकर ब्रॉडकास्टर्स व DPOs में टकराव

ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री ने पिछले चार सालों से डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स (DPOs) द्वारा ऑडिट न किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है।

3 days ago

जियो होम डिजिटल से जुड़े अनिल जयराज, निभाएंगे ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

अनिल जयराज ने जून में वायकॉम18 स्पोर्ट्स के सीईओ पद से इस्तीफा दिया था।

3 days ago

ZEE की स्वतंत्र जांच समिति ने सौंपी रिपोर्ट, नहीं मिली कोई गंभीर अनियमितता

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा गठित स्वतंत्र जांच समिति (IIC) ने अपनी रिपोर्ट बोर्ड को सौंप दी है।

3 days ago


बड़ी खबरें

नेटवर्क18 ग्रुप के निदेशक मंडल की बैठक में लिए गए ये महत्वपूर्ण निर्णय

नेटवर्क18 ग्रुप ने शेयर बाजार को सूचित किया है कि उनके निदेशक मंडल (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) ने 12 अक्टूबर 2024 को एक बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।

4 hours from now

क्या धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है रिलायंस इंडस्ट्रीज?

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) कथित तौर पर करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए चर्चा कर रही है

5 hours from now

आगामी महाराष्ट्र चुनाव में लचर कानून व्यवस्था होगा बड़ा मुद्दा: दीपक चौरसिया

महाराष्‍ट्र के कांग्रेस नेताओं की सोमवार यानी आज दिल्‍ली में राहुल गांधी से मुलाकात होनी है। वहीं बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद राज्य की कानून व्यवस्था पर भी बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं।

3 hours from now

बाबा सिद्दीकी से किया ये वादा अब नहीं निभा पाऊंगा: रजत शर्मा

मुंबई पुलिस ने बताया कि चौथे आरोपी का नाम मोहम्मद जीशान अख्तर है। इस बीच राजकीय सम्मान के साथ एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को सुपुर्द-ए-खाक किया गया है।

3 hours from now

टाटा ग्रुप का मालिक अब टाटा नहीं! पढ़िए इस सप्ताह का 'हिसाब-किताब'

टाटा ग्रुप की 30 बड़ी कंपनी है। नमक से लेकर सॉफ़्टवेयर बनाता है, चाय बनाता है, कारें बनाता है, हवाई जहाज़ चलाता है। स्टील बनाता है, बिजली बनाता है। ये सब कंपनियां अपना कारोबार ख़ुद चलाती है।

3 hours from now