होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / जानिए, ऐसा क्या था जिससे 2021 में विलय को तैयार हुए ZEE व SONY
जानिए, ऐसा क्या था जिससे 2021 में विलय को तैयार हुए ZEE व SONY
ZEE व SONY की बातचीत अब खत्म हो चुकी है, लिहाजा 'समाचार4मीडिया' ने उन कारणों पर फिर से विचार करता है, जिनके लिए 2021 में विलय शुरू किया गया था-
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 months ago
दो साल की बातचीत के बाद, कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट लिमिटेड (पहले सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) ने आखिरकार जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के साथ अपने विलय सौदे को यह कहते हुए समाप्त कर दिया कि दोनों समापन शर्तों पर सहमत नहीं हो सके।
सोनी ने अपने बयान में कहा कि हम मर्जर कॉपरेशन एग्रीमेंट (merger cooperation agreement) के तहत अंतिम तिथि बढ़ाने के लिए बातचीत करते रहे, लेकिन 21 जनवरी की समय सीमा तक हम मर्जर पर सहमत नहीं हो सके। दो साल से भी ज्यादा चली बातचीत के बाद मर्जर नहीं होने से हम बेहद निराश हैं। लेकिन हम इस तेजी से बढ़ने वाले मार्केट में अपनी उपस्थिति बढ़ाने और दर्शकों को वर्ल्ड क्लास एंटरटेनमेंट देने के लिए कमिटेड हैं।
फिलहाल दोनों पक्ष की बातचीत अब खत्म हो चुकी है, लिहाजा 'समाचार4मीडिया' ने उन कारणों पर फिर से विचार किया, जिनके लिए 2021 में विलय शुरू किया गया था-
निश्चित समझौता (The definitive agreement)
दिसंबर 2021 को, सोनी पिक्चर्स (SPNI) और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (ZEEL) ने ZEEL को SPNI के साथ विलय करने और आपस में अपने नेटवर्क के साथ ही डिजिटल एसेट्स, प्रॉडक्शन परिचालन और प्रोग्राम लाइब्रेरी (digital assets, production operations and program libraries) का विलय करने के लिए निश्चित समझौतों पर हस्ताक्षर किए। ये समझौते एक विशेष वार्ता अवधि के समापन के बाद हुआ, जिसके दौरान ZEEL और SPNI ने इसके लिए काफी मेहनत की।
जब विलय शुरू किया गया था, तो यह निर्णय लिया गया था कि नई संयुक्त कंपनी को भारत में सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध किया जाएगा। हालांकि, लेन-देन का समापन कुछ पारंपरिक समापन शर्तों के अधीन था, जिसमें नियामक अधिकारियों, शेयरधारकों और तीसरे पक्ष के अनुमोदन शामिल थे।
SPNI के शेयरधारकों ने विलय के हिस्से के रूप में SPNI में विकास पूंजी (growth capital) डालने का फैसला किया ताकि SPNI के पास समापन पर 1.5 बिलियन डॉलर का नकद शेष रहे, जिससे संयुक्त कंपनी को प्लेटफॉर्म पर तेज कंटेंट क्रिएशन को चलाने में सक्षम बनाया जा सके।
ZEEL और SPNI के लिए प्रत्याशित इक्विटी मूल्यों के आधार पर, विलय अनुपात ZEEL के पक्ष में 61.25% था। SPNI में विस्तार पूंजी के अनुमानित निवेश के बाद समामेलित कंपनी का 47.07% ZEEL शेयरधारकों के पास होता और विलयित इकाई का शेष 52.93% SPNI शेयरधारकों के पास होता।
पुनीत गोयनका को विलय के बाद बनने वाली कंपनी का प्रमुख बनाने का निर्णय
प्रारंभ में यह निर्णय लिया गया था कि पुनीत गोयनका मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ के तौर पर विलय के बाद बनने वाली संयुक्त कंपनी का नेतृत्व करेंगे। यह निर्णय लिया गया कि संयुक्त कंपनी के अधिकांश निदेशक मंडल सोनी ग्रुप द्वारा नामित किया जाएगा और इसमें वर्तमान SPNI के मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ एनपी सिंह शामिल हो सकते हैं। अंत में, एनपी सिंह सोनी पिक्चर्स इंडिया (SPE का एक डिविजन) के चेयरमैन के रूप में SPE में एक व्यापक कार्यकारी पद ग्रहण करेंगे, जो SPE के ग्लोबल टेलीविजन स्टूडियो और SPE कॉर्पोरेट डेवलपमेंट के अध्यक्ष रवि आहूजा को रिपोर्ट करेंगे।
व्यापारिक तालमेल (Business synergies)
ZEEL और SPNI के विलय का उद्देश्य व्यावसायिक तालमेल स्थापित करना था। स्क्रिप्टेड, फैक्चुअल और स्पोर्ट्स प्रोग्रामिंग के साथ-साथ देशभर में डिस्ट्रीब्यूशन फुटप्रिंट में उनकी संबंधित शक्तियों को देखते हुए मर्ज किया गया बिजनेस एंटरटेनमेंट टचपॉइंट और प्लेटफॉर्म्स पर प्रीमियम कंटेंट की बढ़ती उपभोक्ता मांग को पूरा करने के लिए अच्छी स्थिति में हो सकता है।
यदि विलय हुआ होता, तो विलय की गई कंपनियों के पास 70 से अधिक टीवी चैनल, दो वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म - ZEE5 और Sony LIV और फिल्म स्टूडियो - ZEE स्टूडियोज और सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया का स्वामित्व होता, जिनकी बाजार हिस्सेदारी 26% होती।
राजस्व शक्ति (Revenue strength)
कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (CMEPL) को पहले सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SPNI) के नाम से जाना जाता था। CMEPL का वित्त वर्ष 2013 के लिए ऑपरेटिंग रेवेन्यू 6684.9 करोड़ रुपये था। नेटवर्क 26 टीवी चैनल, एक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म- SonyLIV और ओरिजनल कंटेंट के लिए इंडिपेंडेंट प्रॉडक्शन हाउस 'स्टूडियो नेक्स्ट' (Studio NEXT) और 'सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया' का संचालन करता है।
जबकि FY23 के लिए ZEEL का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 8087.9 करोड़ रुपये रहा। नेटवर्क के पास 11 भाषाओं में 50 चैनल हैं, एक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म- Zee5, फिल्म प्रॉडक्शन कंपनी- Zeeस्टूडियोज और एक म्यूजिक इकाई- जी म्यूजिक है।
टैग्स सोनी जी एंटरटेनमेंट