होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / Times Group: ‘ऑप्टिमल मीडिया सॉल्यूशंस’ में COO बने समीर सेनानी
Times Group: ‘ऑप्टिमल मीडिया सॉल्यूशंस’ में COO बने समीर सेनानी
‘ऑप्टिमल मीडिया सॉल्यूशंस’ बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड (BCCL) के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है और टाइम्स इंटरनेट लिमिटेड का हिस्सा है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago
‘टाइम्स समूह’ (Times Group) से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। हमारी सहयोगी वेबसाइट ‘एक्सचेंज4मीडिया’ (exchange4media) को विश्वस्त सूत्रों के हवाले से मिली इस खबर के अनुसार, ‘टाइम्स समूह’ के डायरेक्टर (Response) और एंजेल इन्वेस्टर समीर सेनानी को ‘ऑप्टिमल मीडिया सॉल्यूशंस’ (OMS) में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) के पद पर नियुक्त किया गया है।
सेनानी को रोहित गोपाकुमार की जगह इस पद पर नियुक्ति दी गई है, जिन्होंने करीब दस साल तक यह जिम्मेदारी निभाने के बाद कुछ समय पूर्व ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, इस बारे में टाइम्स इंटरनेट और सेनानी की ओर से किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।
‘बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड’ (टाइम्स ग्रुप) की एग्जिक्यूटिव कमेटी के चेयरमैन शिवकुमार सुंदरम ने स्टाफ को समीर सेनानी की नई भूमिका के बारे में एक मेल के जरिये सूचित किया है। बता दें कि एक्सचेंज4मीडिया ने सबसे पहले खबर दी थी कि सेनानी ‘ऑप्टिमल मीडिया सॉल्यूशंस’ में नए सीओओ की दौड़ में सबसे आगे हैं।
आपको यह भी बता दें कि ‘ऑप्टिमल मीडिया सॉल्यूशंस’ बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड (BCCL) के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है और टाइम्स इंटरनेट लिमिटेड का हिस्सा है। यह कंटेंट मार्केटिंग, लाइव इवेंट्स, सोशल मीडिया मार्केटिंग, कॉर्पोरेट इवेंट्स, विज्ञापन और डिजिटल मार्केटिंग जैसे विभिन्न डोमेन में काम करती है।
वहीं, समीर सेनानी की बात करें तो वह बोर्ड मेंबर होने के अलावा एक दशक से अधिक समय से टाइम्स समूह में डायरेक्टर (Response) रहे हैं। ‘बीसीसीएल’ में जाने से पहले वह वर्ष 2003 में ’रेडियो मिर्ची’ के चीफ रेवेन्यू ऑफिसर के रूप में टाइम्स समूह में शामिल हुए थे।
उन्हें बिजनेस डेवलपमेंट, ऑपरेशंस, मार्केटिंग, फाइनेंस और पीपुल मैनेजमेंट में महारत हासिल है। उन्हें कठिन परिस्थितियों में भी सफल परिणाम देने के लिए स्ट्रैटेजी तैयार करने के लिए जाना जाता है।
टैग्स टाइम्स ग्रुप सीओओ चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर रोहित गोपाकुमार ऑप्टिमल मीडिया ऑप्टिकल मीडिया सॉल्यूशंस समीर सेनानी ऑप्टिमल मीडिया सॉल्यूशंस