होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / सीनियर न्यूज एंकर रोहित रंजन ने अब 'न्यूज नेशन' से की नई पारी की शुरुआत
सीनियर न्यूज एंकर रोहित रंजन ने अब 'न्यूज नेशन' से की नई पारी की शुरुआत
‘जी मीडिया’ (Zee Media) से हाल ही में विदाई लेने के बाद अब सीनियर न्यूज एंकर रोहित रंजन ने अब अपने नए सफर की शुरुआत कर दी है
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago
‘जी मीडिया’ (Zee Media) से हाल ही में विदाई लेने के बाद अब सीनियर न्यूज एंकर रोहित रंजन ने अब अपने नए सफर की शुरुआत कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने ‘न्यूज नेशन’ का हाथ थाम लिया है।
बता दें कि ‘जी मीडिया’ को रोहित रंजन ने जुलाई 2023 में अलविदा कहा था। वह यहां कुछ समय पहले तक 'जी न्यूज' (Zee News) के प्राइम टाइम शो 'डीएनए' (DNA) को होस्ट कर रहे थे, जिसके बाद इस शो को होस्ट करने की जिम्मेदारी जाने-माने अभिनेता और टीवी सीरियल में ‘कृष्ण’ के रूप में अपनी खास पहचान बना चुके सौरभ राज को सौंपी गई। इससे पहले यह शो वरिष्ठ टीवी पत्रकार और जाने-माने न्यूज एंकर सुधीर चौधरी होस्ट कर रहे थे।
रोहित रंजन का जन्म दिल्ली के सटे गाजियाबाद में हुआ है। अपने पत्रकारिता करियर में उन्होंने 'जी न्यूज', 'जी हिन्दुस्तान', न्यूज वर्ल्ड इंडिया और 'पी7' जैसे चैनलों के साथ काम किया है।
टैग्स चैनल न्यूज नेशन रोहित रंजन