होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / वरिष्ठ पत्रकार कुणाल सिंह ने नई दिशा में बढ़ाए कदम, शुरू किया अपना मीडिया वेंचर

वरिष्ठ पत्रकार कुणाल सिंह ने नई दिशा में बढ़ाए कदम, शुरू किया अपना मीडिया वेंचर

कुणाल सिंह के अनुसार, खबरों की निष्पक्षता, तकनीक का इस्तेमाल और अनुभवी टीम इस मीडिया वेंचर को दूसरों से अलग बनाती है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो 2 years ago

वरिष्ठ टीवी पत्रकार कुणाल सिंह ने नई दिशा में कदम बढ़ाते हुए अपना मीडिया वेंचर ‘जोहार भारत’ (Johar Bharat) शुरू किया है। इससे पहले कुणाल सिंह बतौर सीनियर प्रड्यूसर ‘आईटीवी’ (iTV) नेटवर्क में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।

अपने मीडिया वेंचर के बारे में कुणाल सिंह का कहना है, ‘रांची से शुरू हुए मीडिया कंसल्टेंसी वेंचर जोहार भारत को युवा नेतृत्व के साथ-साथ देश के विभिन्न हिस्सों में कार्यरत नेशनल मीडिया के दिग्गजों का काफी सपोर्ट मिल रहा है।

मीडिया वेंचर का नाम जोहार भारत रखे जाने के बारे में कुणाल सिंह ने बताया कि स्थानीय भाषा में जोहार का अर्थ 'प्रणाम' है। इस मीडिया वेंचर से अब झारखंड के लोगों की काबिलियत को उजागर करने के लिए पूरे भारत से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया, ‘जोहार भारत का मानना ​​है कि झारखंड के युवाओं और अन्य प्रतिभाओं को मुख्यधारा की मीडिया में जगह दी जानी चाहिए। हम झारखंड के समृद्ध प्रतिभाशाली लोगों के लिए समान अवसर (level playing field) सुनिश्चित करने में विश्वास करते हैं। जोहार भारत का मिशन आज की प्रतिस्पर्धी दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए हर दिन कड़ी मेहनत करते हुए दूरदराज के इलाकों की आवाजों को राष्ट्रीय मंच प्रदान करना है। टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के साथ जोहार भारत पूरे देश में मीडिया संस्थानों को सेवाएं प्रदान करता है। सोशल मीडिया के युग में ऑनलाइन के बढ़ते इस्तेमाल के साथ तालमेल बिठाते हुए विशेषज्ञों की एक टीम हमारे क्लाइंट्स के लिए अभियान तैयार करती है।’

इसके साथ ही कुणाल सिंह ने बताया, ‘जोहार भारत स्थानीय और नेशनल मीडिया के बीच की खाई को पाटने का काम करता है, जहां झारखंड की खबरों को प्रमुखता दी जाती है। झारखंड अपने समृद्ध प्राकृतिक संसाधनों, प्रतिभाशाली आबादी और समृद्ध जंगलों के लिए जाना जाता है। झारखंड में स्वास्थ्य, शिक्षा और उद्योग के क्षेत्रों में विकास के साथ राज्य को यह सुनिश्चित करने के लिए एक मंच की आवश्यकता है कि स्थानीय प्रतिभाओं को वैश्विक स्तर पर जगह मिले। यही जोहार भारत का उद्देश्य है। खबरों की निष्पक्षता, तकनीक का इस्तेमाल और अनुभवी टीम जोहार भारत को दूसरों से अलग बनाती हैं।’

कुणाल सिंह के अनुसार, ‘जोहार भारत झारखंड के सभी 24 जिलों में जमीनी स्तर पर काम करता है। जमीनी स्तर पर प्रतिभाशाली टीम और कुशल नेतृत्व के साथ जोहार भारत झारखंड के लोगों की आवाज बनने का प्रयास करता है।’

बता दें कि कुणाल सिंह को मीडिया के क्षेत्र में काम करने का करीब 15 साल का अनुभव है। इस दौरान वह ‘न्यूजएक्स‘,‘भास्कर न्यूज‘ और ‘आईबीएन7‘ (अब न्यूज18इंडिया) जैसे संस्थानों में अपनी भूमिका निभा चुके हैं। इसके अलावा वह ‘राज्यसभा टीवी’ (RSTV) में सीनियर प्रड्यूसर (असाइनमेंट डेस्क) और अंग्रेजी न्यूज चैनल ‘इंडिया अहेड’ (India Ahead) में इनपुट एडिटर के तौर पर भी अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

कुणाल सिंह ने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत ‘डीडी न्यूज’ में बतौर ट्रेनी रिपोर्टर की और इस दौरान दिल्ली-एनसीआर में कई पॉलिटिकल-सोशल स्टोरी कवर कीं। इसके बाद जून 2007 में उन्होंने ‘आईबीएन7’ का दामन थाम लिया और छह साल से अधिक समय तक (अगस्त 2013 तक) यहां बतौर प्रड्यूसर अपनी भूमिका संभाली।

बाद में यहां से बाय बोलकर उन्होंने ‘भास्कर न्यूज’ (असाइनमेंट डेस्क) जॉइन कर लिया। कुछ समय बाद कुणाल सिंह ने यहां से भी अलविदा बोल दिया और ‘A1TV’, जयपुर में प्राइम टाइम शिफ्ट इंचार्ज के रूप में नई पारी शुरू कर दी। कुछ समय बाद यहां से बाय बोलकर उन्होंने ‘न्यूजएक्स’ में असाइमेंट डेस्क पर बतौर सीनियर एसोसिएट प्रड्यूसर अपने नए सफर की शुरुआत की और यहां एक साल से ज्यादा समय तक अपनी सेवाएं देने के बाद फिर ‘इंडिया अहेड’, ‘राज्यसभा टीवी‘ और इसके बाद ‘आईटीवी नेटवर्क‘ पहुंचे थे।

कुणाल सिंह ने सत्यवती कॉलेज (दिल्ली विश्वविद्यालय) से ग्रेजुएशन करने के बाद भारतीय विद्या भवन, दिल्ली से रेडियो एंड टीवी जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया और फिर हरियाणा के हिसार में स्थित गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी से रेडियो और टीवी जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।


टैग्स आईटीवी नेटवर्क राज्य सभा टीवी कुणाल सिंह इंडिया अहेड मीडिया वेंचर जोहार भारत
सम्बंधित खबरें

ट्राई परामर्श पत्र: ऑडिट रिपोर्ट को लेकर ब्रॉडकास्टर्स व DPOs में टकराव

ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री ने पिछले चार सालों से डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स (DPOs) द्वारा ऑडिट न किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है।

1 day ago

जियो होम डिजिटल से जुड़े अनिल जयराज, निभाएंगे ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

अनिल जयराज ने जून में वायकॉम18 स्पोर्ट्स के सीईओ पद से इस्तीफा दिया था।

2 days ago

ZEE की स्वतंत्र जांच समिति ने सौंपी रिपोर्ट, नहीं मिली कोई गंभीर अनियमितता

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा गठित स्वतंत्र जांच समिति (IIC) ने अपनी रिपोर्ट बोर्ड को सौंप दी है।

2 days ago

क्या 'धर्मा प्रोडक्शंस' का मूल्यांकन 600 करोड़ रुपये कर रहा 'सारेगामा'?

RP संजीव गोयनका समूह की कंपनी 'सारेगामा' करण जौहर की 'धर्मा प्रोडक्शंस' में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी खरीदने के करीब है।

2 days ago

टाइम्स नेटवर्क से अनूप विश्वनाथन ने ली विदाई

टाइम्स नेटवर्क के नेटवर्क ब्रैंड स्ट्रैटेजी के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट अनूप विश्वनाथन ने तीन साल के कार्यकाल के बाद ऑर्गनाइजेशन से विदाई ले ली है

3 days ago


बड़ी खबरें

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

12 hours ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

1 day ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

1 day ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

1 day ago

भारत के कोहिनूर की तरह श्री रतन टाटा अमर रहेंगे: आलोक मेहता

उद्योगपति रतन टाटा का गुरुवार शाम को पूरे राजकीय सम्‍मान और पारसी रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्‍कार कर दिया। इस मौके पर उद्योग जगत के साथ ही समाज के हर तबके लोग मौजूद थे।

1 day ago