होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / QYOU मीडिया इंडिया की CEO सिमरन हून ने कंपनी छोड़ने का लिया फैसला
QYOU मीडिया इंडिया की CEO सिमरन हून ने कंपनी छोड़ने का लिया फैसला
QYOU मीडिया इंडिया की चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) सिमरन हून (Simran Hoon) ने कंपनी छोड़ने का फैसला कर लिया है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 11 months ago
QYOU मीडिया इंडिया की चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) सिमरन हून (Simran Hoon) ने कंपनी छोड़ने का फैसला कर लिया है।
हून ने 2021 में यहां सीईओ के रूप में पदभार संभाला था। उन्होंने प्रमुख मीडिया परिसंपत्तियों की स्ट्रैटिक एक्वविजिशन पर काम किया, पार्टनरशिप बनाई, ताकि QYOU मीडिया इंडिया को नए दर्शकों जुटाने में मदद मिल सके।
सिमरन के इस कदम पर QYOU मीडिया के सीईओ व को-फाउंडर कर्ट मर्विस (Curt Marvis) ने कहा कि निदेशक मंडल और मैं भारत में QYOU मीडिया की ओर से सिमरन को उनके सभी दृढ़ प्रयासों और उपलब्धियों के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं। हमारे साथ उनके कार्यकाल के दौरान हमने पूरे मंडल में अपने बिजनेस की नींव रखी और इसे आगे बढ़ाया है। लिहाजा हम उनके सभी नए प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।
QYOU मीडिया इंडिया में अपनी यात्रा को याद करते हुए सिमरन ने कहा कि प्रतिभाशाली पेशेवरों की टीम के साथ इस कंपनी का नेतृत्व करना एक अविश्वसनीय यात्रा रही है जो वास्तव में मीडिया और मनोरंजन की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं इस अवसर के लिए आभारी हूं और भारत की सबसे युवा और सबसे तेजी से बढ़ती मीडिया और मनोरंजन कंपनी में मिली सीख को संजोकर रखूंगी।
टैग्स सिमरन हून QYOU मीडिया इंडिया