होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / Sochcast के साथ जुड़ीं आकांक्षा थपलियाल, इस स्टार्टअप में बनीं पहली एम्प्लॉयी
Sochcast के साथ जुड़ीं आकांक्षा थपलियाल, इस स्टार्टअप में बनीं पहली एम्प्लॉयी
इससे पहले ‘वर्ड ऑफ माउथ मीडिया’ में कंटेंट हेड की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं आकांक्षा थपलियाल
समाचार4मीडिया ब्यूरो 4 years ago
पिछले दिनों शुरू हुई कंटेंट क्रिएटर और कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ‘सोचकास्ट’ (Sochcast) ने Sochcast.com को लॉन्च करने के बाद अब अपनी टीम को विस्तार देना शुरू कर दिया है। इसके तहत कंपनी ने अपनी पहली टीम मेंबर के रूप में आकांक्षा थपलियाल की नियुक्ति की है। उन्हें हेड (Originals) के पद पर नियुक्त किया गया है।
आकांक्षा को क्रिएटिविटी में काफी अच्छा अनुभव है। Ogilvy, Euro RSCG और Contract Advertising जैसी विज्ञापन एजेंसियों में काम करने के बाद उन्होंने अपने करियर को नई दिशा देते हुए Grey Worldwide के साथ बतौर क्रिएटिव रिसोर्स अपना नया सफर शुरू किया था। ‘सोचकास्ट’ में अपनी नई भूमिका से पहले वह ‘Word of Mouth Media’ में बतौर कंटेंट हेड काम कर चुकी हैं।
आकांक्षा को एक राइटर, वॉयस ओवर आर्टिस्ट और ऑडियो सीरीज गुरु के रूप में काम करने का काफी अच्छा अनुभव है। उन्होंने योग में मास्टर डिग्री हासिल की है। आकांक्षा की नियुक्ति के बारे में सोचकास्ट के सीईओ अनिल श्रीवत्स का कहना है, ‘आकांक्षा को अपनी टीम में शामिल करने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। उन्हें क्रिएटिव काम का काफी अच्छा अनुभव है।’
टैग्स सोचकास्ट वर्ड ऑफ माउथ मीडिया आकांक्षा थपलियाल