होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / सोनी के साथ विलय रद्द होने से Zee के शेयर की कीमतों पर क्या पड़ेगा प्रभाव?

सोनी के साथ विलय रद्द होने से Zee के शेयर की कीमतों पर क्या पड़ेगा प्रभाव?

जब से सोनी (अब कल्वर मैक्स) के साथ मेगा-मर्जर शुरू हुआ, तब से जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के लिए यह यात्रा किसी रोलर कोस्टर राइड से कम नहीं रही।

समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 months ago

जब से सोनी (अब कल्वर मैक्स) के साथ मेगा-मर्जर शुरू हुआ, तब से जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के लिए यह यात्रा किसी रोलर कोस्टर राइड से कम नहीं रही। उथल-पुथल भरे दो वर्षों में Zee के शेयर की कीमतों में उतार-चढ़ाव होता रहा।

ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA द्वारा किए विश्लेषण के मुताबिक, 'जी-सोनी विलय समाप्त होने से, Zee का PE लेवल यानी कीमत और प्रति शेयर मुनाफे का अनुपात गिरकर 12 गुना तक आ सकता है, जैसा कि अगस्त 2021 में सोनी विलय की घोषणा से पहले देखा गया था। 2019 के अभूतपूर्व प्रमोटर शेयर गिरवी संकट के बाद से जी का कॉरपोरेट गवर्नेंस अधिक फोकस में रहा है। 

इसके अलावा, CLSA ने सुझाव दिया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज और डिज्नी स्टार के कथित विलय के साथ इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा तेज हो जाएगी। 

सितंबर 2021 में विलय की घोषणा की गई, जिसके दो साल से अधिक की बातचीत के बाद अब जी व सोनी के बीच 10 बिलियन डॉलर की मर्जर डील को सोमवार को एक टर्मिनेशन लेटर के जरिए रद्द कर दिया गया।

वर्तमान में ZEEL का बाजार पूंजीकरण (market capitalisation) 222.69 बिलियन है और 20 जनवरी को इसकी प्रति शेयर कीमत 231 रुपये थी। वहीं कंपनी का बकाया शेयर (outstanding shares) 95.80 करोड़ रुपये के हैं।

आइए एक नजर डालते हैं इस विलय की गाथा के दौरान ZEEL के शेयर की कीमतों पर क्या पड़ा प्रभाव:

22 सितंबर, 2021 को, जब ZEEL ने घोषणा की कि उसके निदेशक मंडल ने सर्वसम्मति से सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPNI) के साथ कंपनी के विलय को मंजूरी दे दी है, तो कंपनी का शेयर मूल्य 257 रुपये पर खुला और 48 घंटों के भीतर 362 रुपये पर पहुंच गया। यह 318 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। 

जल्द ही, Zee कई बैंकों के साथ कानूनी लड़ाई में फंस गया, जो 2022 में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में पहुंच गए और कंपनी के खिलाफ दिवालिया कार्यवाही की मांग की। इसके कारण फरवरी 2022 में शेयर की कीमतें गिरकर 293 रुपये पर पहुंच गईं और दिसंबर 2022 के अंत तक जब और बैंक NCLT में चले गए, तो कीमत गिरकर 240 रुपये प्रति शेयर हो गई।

2023 के दौरान, कीमत नीचे गिरती रही और जून 2023 में दो प्रमुख बदलावों के चलते ZEEL के शेयर की कीमतों में 6% से अधिक की गिरावट आई। जब बाजार नियामक सेबी ने ZEEL के एमडी पुनीत गोयनका और उनके पिता सुभाष चंद्रा को जी-सोनी विलय वाली इकाई में प्रमुख प्रबंधकीय पद संभालने से रोक दिया और SAT ने सेबी के आदेश के खिलाफ गोयनका की याचिका को स्थगित कर दिया, तो शेयर की कीमतें 8% गिरकर रु. 26 जून को 174.2 प्रति शेयर हो गईं।

हालांकि, स्थिति फिर से बदल गई जब ZEEL को बड़ी राहत देते हुए, 10 अगस्त, 2023 को NCLT ने जी-सोनी के विलय को मंजूरी दे दी। नतीजतन, 10-11 अगस्त, 2023 को एक समय शेयर की कीमत 290 रुपये पर पहुंच गई।

सितंबर में कीमतें फिर से नीचे चली गईं और 260 रुपये से 280 रुपये प्रति शेयर के बीच घटती-बढ़ती रहीं। महीने के अंत में, सोनी समूह ने विलय की समय-सीमा बढ़ाने की घोषणा की, जिससे शेयर की कीमतें गिरकर 255 रुपये प्रति शेयर हो गईं।

अक्टूबर में, जी के लिए राहत तब आई जब SAT ने सेबी के आदेश को रद्द कर दिया, जिससे शेयर की कीमत 3% बढ़कर 258 रुपये प्रति शेयर हो गई। कीमतें बढ़ती रहीं और 18 दिसंबर तक यह 280 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गईं। ZEEL के शेयर पिछले हफ्ते 7% से अधिक चढ़ गए थे।

एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (तत्कालीन सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) और ZEE दोनों ने विलय को पूरा करने के लिए लंबी बातचीत की और इस बीच ZEE के सीईओ पुनीत गोयनका ने विलय के बाद बनने वाली कंपनी में चीफ एग्जिक्यूटिव का पद छोड़ने की पेशकश भी की थी।   


टैग्स सोनी पिक्चर्स जी एंटरटेनमेंट जी शेयर
सम्बंधित खबरें

Dentsu India व IWMBuzz Media ने मिलाया हाथ, 'इंडिया गेमिंग अवॉर्ड्स' का करेगा आयोजन

'डेंट्सु इंडिया' (Dentsu India) ने IWMBuzz Media के साथ मिलकर 'इंडिया गेमिंग अवॉर्ड्स' के तीसरे संस्करण की घोषणा की है, जो 7 दिसंबर 2024 को मुंबई में आयोजित किया जाएगा।

7 hours ago

फॉरेन कॉरेस्पोंडेंट्स क्लब की गवर्निंग कमेटी का पुनर्गठन, ये वरिष्ठ पत्रकार बने सदस्य

फॉरेन कॉरेस्पोंडेंट्स क्लब (FCC) ने अपनी गवर्निंग कमेटी का पुनर्गठन किया है, जो तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है।

10 hours ago

विनियमित संस्थाओं को SEBI का अल्टीमेटम, फिनफ्लुएंसर्स से रहें दूर

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने भारत के वित्तीय प्रभावशाली व्यक्तित्वों, जिन्हें 'फिनफ्लुएंसर' कहा जाता है, पर कड़ी पकड़ बनाते हुए एक आदेश जारी किया है।

16 hours ago

NCLT ने खारिज की ZEE-सोनी विलय को लेकर फैंटम स्टूडियोज इंडिया की ये याचिका

फैंटम स्टूडियोज ZEEL का एक अल्प शेयरधारक है, जिसके पास कंपनी के करीब 1.3 मिलियन शेयर हैं, जिनकी कीमत लगभग 50 करोड़ रुपये बताई जाती है।

1 day ago

महेश लांगा के समर्थन में बोले 'द हिंदू' के संपादक, ऐसे तो खत्म हो जाएगी 'खोजी पत्रकारिता'

गुजरात में अंग्रेजी दैनिक 'द हिंदू' के वरिष्ठ पत्रकार महेश लांगा के खिलाफ गोपनीय दस्तावेजों के कथित कब्जे के आरोप में दूसरी एफआईआर दर्ज होने के बाद पत्रकारिता जगत में रोष है।

1 day ago


बड़ी खबरें

क्या ब्रॉडकास्टिंग बिल में देरी का मुख्य कारण OTT प्लेटफॉर्म्स की असहमति है?

विवादित 'ब्रॉडकास्टिंग सर्विसेज (रेगुलेशन) बिल' को लेकर देरी होती दिख रही है, क्योंकि सूचना-प्रसारण मंत्रालय को हितधारकों के बीच सहमति की कमी का सामना करना पड़ रहा है। 

15 hours ago

फ्लिपकार्ट ने विज्ञापनों से की 2023-24 में जबरदस्त कमाई

फ्लिपकार्ट इंटरनेट ने 2023-24 में विज्ञापन से लगभग 5000 करोड़ रुपये कमाए, जो पिछले साल के 3324.7 करोड़ रुपये से अधिक है।

16 hours ago

ZEE5 ने मनीष कालरा की भूमिका का किया विस्तार, सौंपी अब यह बड़ी जिम्मेदारी

मनीष को ऑनलाइन बिजनेस और मार्केटिंग क्षेत्र में 20 वर्षों का अनुभव है और उन्होंने Amazon, MakeMyTrip, HomeShop18, Dell, और Craftsvilla जैसी प्रमुख कंपनियों में नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभाई हैं।

7 hours ago

विनियमित संस्थाओं को SEBI का अल्टीमेटम, फिनफ्लुएंसर्स से रहें दूर

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने भारत के वित्तीय प्रभावशाली व्यक्तित्वों, जिन्हें 'फिनफ्लुएंसर' कहा जाता है, पर कड़ी पकड़ बनाते हुए एक आदेश जारी किया है।

16 hours ago

डॉ. अनुराग बत्रा की मां श्रीमती ऊषा बत्रा को प्रार्थना सभा में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

‘BW बिजनेसवर्ल्ड’ के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ और ‘e4m’ ग्रुप के फाउंडर व चेयरमैन डॉ. अनुराग बत्रा की माताजी श्रीमती ऊषा बत्रा की याद में दिल्ली में 28 अक्टूबर को प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

13 hours ago