होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / क्या आपने देखी आज के ‘द टेलीग्राफ’ के पहले पेज पर ये क्रिएटिविटी?

क्या आपने देखी आज के ‘द टेलीग्राफ’ के पहले पेज पर ये क्रिएटिविटी?

अपनी रोचक हेडलाइन और नित नए प्रयोगों को लेकर हमेशा चर्चा में रहता है एबीपी समूह का यह अंग्रेजी अख़बार

समाचार4मीडिया ब्यूरो 5 years ago

कोई खबर कितनी पढ़ी या देखी जाएगी, यह इस बात पर निर्भर करता है कि उसे किस तरह पेश किया गया है। कई बार अच्छी ख़बरें भी ख़राब प्रेजेंटेशन के चलते असर नहीं छोड़ पातीं और कई बार सामान्य ख़बरें भी बेहतरीन प्रेजेंटेशन के कारण धमाका कर जाती हैं। यानी कुल मिलाकर पेश करने का तरीका काफी मायने रखता है और ‘द टेलीग्राफ’ इस मामले में माहिर है।

एबीपी समूह का यह अंग्रेजी अख़बार अपनी रोचक हेडलाइन और नित-नए प्रयोगों को लेकर हमेशा ही चर्चा में बना रहता है। पुलवामा हमले के संबंध में अख़बार के फ्रंट पेज पर एक फोटो फीचर प्रकाशित किया गया था, जिसमें बताया गया था कि देश को स्तब्ध करने वाली इस घटना के बाद प्रधानमंत्री मोदी की दिनचर्या क्या थी। अब अख़बार ने मोदी के ‘रडार’ वाले बयान पर कुछ ऐसा किया है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है।

‘न्यूज़ नेशन’ को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री मोदी ने बालाकोट एयर स्ट्राइक पर बात करते हुए कहा था कि ‘एयर स्ट्राइक वाले दिन हमारे सामने समस्या् यह थी कि मौसम खराब हो गया था। यह बात मैं पहली बार बोल रहा हूं। अचानक एक सुझाव मिला कि डेट बदल दें क्या? मैंने कहा कि इस मौसम में हम रडार से बच सकते हैं। मैंने कहा कि आसमान में बादल हैं और बारिश हो रही है। यह हमारे लिए फायदेमंद हो सकता है।’ मोदी के इस बयान का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक बना। अभिनेताओं से लेकर राजनेताओं तक ने अपने-अपने हिसाब से इसके लिए मोदी को निशाना भी बनाया। यह सवाल भी उठा कि क्या वाकई बादल और बारिश रडार की कार्यक्षमता को प्रभावित कर सकते हैं?

मीडिया में भी इस बयान का विश्लेषण हुआ, लेकिन जिस अंदाज़ में ‘द टेलीग्राफ’ ने इसे पेश किया, वैसा कोई नहीं कर सका। अख़बार के 13 मई के फ्रंटपेज की लीड हेडलाइन है ‘howdy, cloudy: Radarendra Modi's disclouser inspires shock and awe’. यहां नरेंद्र मोदी को रडारेंद्र मोदी कहकर संबोधित किया गया है और कहा गया है कि उनका खुलासा सदमे और विस्मय को प्रेरित करता है।

पत्रकार इमरान अहमद सिद्दकी और जेपी यादव ने अपनी स्टोरी में कई विशेषज्ञों का भी हवाला दिया है  जो पीएम के बयान से इत्तेफाक नहीं रखते। इसके अलावा दोनों ने कुछ सवाल भी उठाये हैं। स्टोरी में इस्तेमाल ग्राफ़िक भी कमाल है। पूरी खबर के बीच में एक फोटो है, जिसमें बादलों की शक्ल में नरेंद्र मोदी को दर्शाया गया है और वह आकाश की तरफ देख रहे हैं। इस स्टोरी को देखने का हर व्यक्ति का अपना अलग नजरिया हो सकता है। मोदी समर्थकों के लिए यह ‘मजाक’ है और विरोधियों के लिए ‘सच्चाई’, लेकिन पत्रकारिता में इसे प्रयोग कहा जाता है, जिसमें ‘द टेलीग्राफ’ माहिर है।


टैग्स नरेंद्र मोदी पीएम मोदी द टेलीग्राफ पुलवामा हमला बालाकोट एयर स्ट्राइक
सम्बंधित खबरें

ट्राई परामर्श पत्र: ऑडिट रिपोर्ट को लेकर ब्रॉडकास्टर्स व DPOs में टकराव

ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री ने पिछले चार सालों से डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स (DPOs) द्वारा ऑडिट न किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है।

2 days ago

जियो होम डिजिटल से जुड़े अनिल जयराज, निभाएंगे ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

अनिल जयराज ने जून में वायकॉम18 स्पोर्ट्स के सीईओ पद से इस्तीफा दिया था।

2 days ago

ZEE की स्वतंत्र जांच समिति ने सौंपी रिपोर्ट, नहीं मिली कोई गंभीर अनियमितता

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा गठित स्वतंत्र जांच समिति (IIC) ने अपनी रिपोर्ट बोर्ड को सौंप दी है।

2 days ago

क्या 'धर्मा प्रोडक्शंस' का मूल्यांकन 600 करोड़ रुपये कर रहा 'सारेगामा'?

RP संजीव गोयनका समूह की कंपनी 'सारेगामा' करण जौहर की 'धर्मा प्रोडक्शंस' में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी खरीदने के करीब है।

2 days ago

टाइम्स नेटवर्क से अनूप विश्वनाथन ने ली विदाई

टाइम्स नेटवर्क के नेटवर्क ब्रैंड स्ट्रैटेजी के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट अनूप विश्वनाथन ने तीन साल के कार्यकाल के बाद ऑर्गनाइजेशन से विदाई ले ली है

3 days ago


बड़ी खबरें

वरिष्ठ TV पत्रकार अभिषेक उपाध्याय का क्या है ‘TOP सीक्रेट’, पढ़ें ये खबर

अभिषेक उपाध्याय ने अपने ‘एक्स’ (X) हैंडल पर इस बारे में जानकारी भी शेयर की है। इसके साथ ही इसका प्रोमो भी जारी किया है।

2 hours from now

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

16 hours ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

1 day ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

1 day ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

1 day ago