होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / ZEEL के MD पुनीत गोयनका ने जताई बेहतर ग्रोथ की उम्मीद, कही ये बात

ZEEL के MD पुनीत गोयनका ने जताई बेहतर ग्रोथ की उम्मीद, कही ये बात

वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही की अर्निंग कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान पुनीत गोयनका ने कहा कि क्लाइंट्स द्वारा विज्ञापन खर्च में वृद्धि के कारण चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही इंडस्ट्री के लिए अच्छी रही है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो 2 years ago

'जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड’ (ZEEL) के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ पुनीत गोयनका का कहना है कि महामारी की तीसरी लहर के दौरान तेजी से रिकवरी दर यह सुनिश्चित करती है कि बिजनेस और सर्विसेज पर इसका ज्यादा बड़ा प्रभाव नहीं पड़ेगा और मार्केट में जल्द ही गतिविधियां फिर से शुरू होंगी।

वित्तीय वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही (Q3 FY22) की अर्निंग कॉन्फ्रेंस कॉल (earnings conference call) के दौरान पुनीत गोयनका का कहना था, ' महामारी की तीसरी लहर और वर्ष 2022 की शुरुआत में संक्रमण की वृद्धि संभावित रूप से चौथी तिमाही पर प्रभाव डाल सकती है, हालांकि इस बारे में अभी कुछ भी कहना काफी जल्दबाजी होगी।'

हालांकि, पुनीत गोयनका ने यह भी विश्वास जताया कि नेटवर्क सभी क्षेत्रों में मजबूत विकास के साथ वित्तीय वर्ष की समाप्ति करेगा। उन्होंने कहा, ‘महामारी की इस लहर के दौरान रिकवरी की दर तेज रही है, जिससे उम्मीद है कि मार्केट्स में सर्विसेजज और गतिविधियों की त्वरित बहाली होगी। उम्मीद है कि हम बिजनेस के सभी पहलुओं में स्थिर वृद्धि दर्ज करके इस वित्तीय वर्ष की समाप्ति करेंगे।’

इसके साथ ही गोयनका ने यह भी कहा कि क्लाइंट्स द्वारा विज्ञापन खर्च में वृद्धि के कारण चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही इंडस्ट्री के लिए बहुत अच्छी रही है। उन्होंने कहा, ‘महामारी की तीसरी लहर से पहले, बिजनेस और अन्य गतिविधियों को फिर से खोलने के कारण तीसरी तिमाही मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र के लिए अच्छी रही। इस तिमाही के दौरान विज्ञापनदाताओं के खर्च और उपभोक्ताओं की भावनाओं के कारण मांग में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। हमें आगे भी इसी ताकत से बढ़ने की उम्मीद है।’

वित्तीय वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही के दौरान ZEEL का परिचालन राजस्व (operating revenue) तीन प्रतिशत घटकर 2178.1 करोड़ रुपये से 2112.6 करोड़ रुपये रह गया। वहीं, विज्ञापन राजस्व (ad revenue) 1302 करोड़ रुपये से 3.16 प्रतिशत घटकर 1260.8 करोड़ रुपये रह गया, जबकि सबस्क्रिप्शन रेवेन्यू (subscription revenue) एक साल पहले के 841.9 करोड़ रुपये से 6.14% घटकर 790.2 करोड़ रुपये हो गया।

पुनीत गोयनका के अनुसार, ‘यदि आप पिछले वित्तीय वर्ष में दूसरी तिमाही से तीसरी तिमाही में विज्ञापन राजस्व के संदर्भ में देखी गई वृद्धि की तुलना चालू वित्त वर्ष में अनुभव की गई वृद्धि से करते हैं तो आप देखेंगे कि यह अपेक्षाकृत कम थी। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि पिछले वित्तीय वर्ष में रिकवरी इस समय के विपरीत देशव्यापी लॉकडाउन से हुई थी, जिसके परिणामस्वरूप मांग में भारी वृद्धि हुई थी।’

मूल्य प्रतिबंध और न्यू टैरिफ ऑर्डर (एनटीओ) 2.0 को लागू करने में देरी ZEEL के सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू के लिए एक कमी साबित हुई है। गोयनका ने कहा कि एनटीओ 2.0 के प्रभाव का वित्तीय वर्ष 2023 पर क्या प्रभाव पड़ेगा, इस बारे में अभी कहना जल्दबाजी होगी, क्योंकि नए टैरिफ ऑर्डर 2.0 को लागू करने की डेडलाइन को जून तक बढ़ा गया है।

उन्होंने कहा, ‘सबस्क्रिप्शन रेवेन्यू को लेकर मूल्य निर्धारण पर प्रतिबंध ने पूरी इंडस्ट्री की समग्र ग्रोथ को काफी प्रभावित किया है। NTO 2.0 के कार्यान्वयन को लागू करने की समयसीमा को अगले वित्त वर्ष में कर दिया गया है। ऐसे में यह अनुमान लगाना अभी बाकी है कि वित्तीय वर्ष 2023 (FY23) कैसा रहेगा। हम अगले वित्त वर्ष में एक या दो तिमाही में कुछ बदलाव देखेंगे और हम इसे वित्तीय वर्ष 2023 के लिए अपनी योजनाओं में शामिल करेंगे।’

कंपनी और ‘सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया’ (SPNI) के बीच विलय के सौदे पर गोयनका ने कहा कि दोनों पक्षों की टीमें सभी कानूनी और नियामक औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। बता दें कि ‘जी‘ और ‘सोनी‘ ने 22 दिसंबर 2021 को दोनों कंपनियों के विलय के लिए निश्चित समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे।

गोयनका के अनुसार, ‘22 दिसंबर 2021 को दोनों कंपनियों के बीच हुए निश्चित समझौतों के अलावा टीमें कानून के अनुसार सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को पूरा करने की दिशा में काम कर रही हैं। दोनों कंपनियों के बीच तय हुई योजना से संबंधित प्रमुख दस्तावेज स्टॉक एक्सचेंजों के साथ साझा किए गए हैं। इनमें कहा गया है कि दोनों कंपनियां स्वतंत्र रूप से काम करना जारी रखेंगी, जब तक कि हमें भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) की मंजूरी सहित नियामक अनुमोदन प्राप्त नहीं हो जाता है।’

इस मौके पर गोयनका ने कहा कि अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाजार में मजबूती से बने रहने के लिए ZEEL अपने सभी प्रमुख व्यवसायों में निवेश कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘विभिन्न प्रतिबंधों और लॉकडाउन के कारण कंटेंट क्रिएशन में व्यवधान के बाद हमारी टीमें अब बेहतर तरीके से तैयार हैं और कंज्यूमर्स को लगातार ऑरिजनल कंटेंट परोस रही हैं।’

उन्होंने आगे कहा कि ZEEL के निवेश का शॉर्ट टर्म में इसके ऑपरेटिंग मार्जिन पर असर पड़ रहा है। इस वित्तीय वर्ष में कंटेंट में महत्वपूर्ण निवेश हुआ है, जो बदले में अल्पावधि में हमारे मार्जिन को दर्शाता है। यह विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में लागू कंटेंट स्ट्रैटेजी के अनुरूप है।

व्युअरशिप बढ़ाने के लिए ZEEL विभिन्न मार्केट्स में नए शो लॉन्च कर रहा है, भले ही डिजिटल बिजनेस यूजर्स मेट्रिक्स में मजबूत वृद्धि दर्ज कर रहा हो। गोयनका ने कहा कि ‘मंथली एक्टिव यूजर्स’ (MAU) और ‘डेली एक्टिव यूजर्स’ (DAU) दोनों के मामले में ‘जी5’ (ZEE5) पिछले वर्ष की तुलना में क्रमिक रूप से बढ़ रहा है।

इस दौरान गोयनका का यह भी कहना था, ‘पहली बार हमने 100 मिलियन ‘मंथली एक्टिव यूजर्स’ को पार किया है जो कि किए गए निवेश और टीमों द्वारा किए गए प्रयासों का एक बड़ा प्रमाण है। प्लेटफॉर्म पर देखने का समय (watch time) भी बढ़ा है और यह 200 मिनट्स को भी पार कर गया है।’

मूवी बिजनेस के मोर्चे पर गोयनका ने कहा कि ‘जी स्टूडियोज’ (Zee Studios) के पास आने वाले साल के लिए विभिन्न भाषाओं में मूवीज की बेहतर योजना है। उन्होंने कहा, ‘कुल मिलाकर, फिल्म बिजनेस के सामने महामारी के कारण काफी विपरीत परिस्थितियां थीं। देश भर में सिनेमाघरों का आंशिक रूप से फिर से खोलना और बड़ी फिल्मों की रिलीज ने बड़े पैमाने पर इंडस्ट्री के लिए अच्छा संकेत दिया है। हमारे स्टूडियो बिजनेस में आने वाले वर्ष के लिए विभिन्न भाषाओं में फिल्मों की एक बहुत मजबूत योजना है और हमें उम्मीद है कि यह जल्द ही उपभोक्ताओं को बड़े पर्दे पर लौटने के लिए प्रोत्साहित करेगी।’


टैग्स पुनीत गोयनका जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड महामारी तीसरी लहर तीसरी तिमाही
सम्बंधित खबरें

ट्राई परामर्श पत्र: ऑडिट रिपोर्ट को लेकर ब्रॉडकास्टर्स व DPOs में टकराव

ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री ने पिछले चार सालों से डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स (DPOs) द्वारा ऑडिट न किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है।

2 days ago

जियो होम डिजिटल से जुड़े अनिल जयराज, निभाएंगे ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

अनिल जयराज ने जून में वायकॉम18 स्पोर्ट्स के सीईओ पद से इस्तीफा दिया था।

2 days ago

ZEE की स्वतंत्र जांच समिति ने सौंपी रिपोर्ट, नहीं मिली कोई गंभीर अनियमितता

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा गठित स्वतंत्र जांच समिति (IIC) ने अपनी रिपोर्ट बोर्ड को सौंप दी है।

2 days ago

क्या 'धर्मा प्रोडक्शंस' का मूल्यांकन 600 करोड़ रुपये कर रहा 'सारेगामा'?

RP संजीव गोयनका समूह की कंपनी 'सारेगामा' करण जौहर की 'धर्मा प्रोडक्शंस' में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी खरीदने के करीब है।

3 days ago

टाइम्स नेटवर्क से अनूप विश्वनाथन ने ली विदाई

टाइम्स नेटवर्क के नेटवर्क ब्रैंड स्ट्रैटेजी के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट अनूप विश्वनाथन ने तीन साल के कार्यकाल के बाद ऑर्गनाइजेशन से विदाई ले ली है

3 days ago


बड़ी खबरें

वरिष्ठ TV पत्रकार अभिषेक उपाध्याय का क्या है ‘TOP सीक्रेट’, पढ़ें ये खबर

अभिषेक उपाध्याय ने अपने ‘एक्स’ (X) हैंडल पर इस बारे में जानकारी भी शेयर की है। इसके साथ ही इसका प्रोमो भी जारी किया है।

13 hours ago

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

1 day ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

1 day ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

1 day ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

1 day ago