होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / टाइम्स इंटरनेट में छंटनी, 200 एम्प्लॉयीज को सौंपी गई पिंक स्लिप
टाइम्स इंटरनेट में छंटनी, 200 एम्प्लॉयीज को सौंपी गई पिंक स्लिप
टाइम्स ग्रुप से छंटनी की खबर सामने आयी है। बताया जा रहा है कि यहांं 200 से अधिक एम्प्लॉयीज को पिंक स्लिप थमाई गई है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago
टाइम्स ग्रुप से छंटनी की खबर सामने आयी है। बताया जा रहा है कि यहांं 200 से अधिक एम्प्लॉयीज को पिंक स्लिप थमाई गई है। मामले से जुड़े सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जिन लोगों की छंटनी की गई है, वे सभी बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड (बीबीसीएल) की डिजिटल इकाई टाइम्स इंटरनेट के साथ जुड़े हुए थे, जोकि विनीत जैन नेतृत्व में है।
सूत्रों ने बताया कि लगभग 100 लोगों को पहले ही जानें के आदेश दे दिए गए हैं, जबकि अन्य 100 को जल्द ही छोड़ने के लिए कहा जाएगा। ये सभी एम्प्लॉयीज अलग-अलग रैंक व विभिन्न डिपार्टमेंट्स का हिस्सा हैं।
इस बारे में पूछे जाने पर, टाइम्स इंटरनेट के प्रवक्ता ने कहा कि संचालन सुव्यवस्थित तरीके से चल सके, इसके लिए कुल वर्कफोर्स के पांच प्रतिशत एम्प्लॉयीज की छंटनी की जा रही है।
प्रवक्ता ने कहा कि परिचालन को सुव्यवस्थित करने से हमारे कार्यबल का लगभग 5% कम हो जाएगा। इन सभी में हर एक ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। सभी प्रभावित एम्प्लॉयीज को कंपनी के साथ उनके कार्यकाल या कॉन्ट्रैक्ट का पूर्ण वेतन दिया जा रहा है। हालांकि प्रतिभाशाली सहकर्मियों और दोस्तों से अलग होना काफी मुश्किल है, लेकिन यह एक कवायद एक मजबूत और टिकाऊ बिजनेस बनाने की दिशा में सही और जरूरी निर्णय है।
हालांकि, प्रवक्ता ने प्रभावित एम्प्लॉयीज की संख्या साझा नहीं की है।
टैग्स छंटनी टाइम्स ग्रुप टाइम्स इंटरनेट पिंक स्लिप