होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / Enba 2023: टाइम्स ग्रुप के MD विनीत जैन को मिला 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड'

enba 2023: टाइम्स ग्रुप के MD विनीत जैन को मिला 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड'

टाइम्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर विनीत जैन को 'एक्सचेंज4मीडिया न्यूज ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड्स' (enba 2023) में 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो 6 months ago

टाइम्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर विनीत जैन को 'एक्सचेंज4मीडिया न्यूज ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड्स' (enba 2023) में 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान भारतीय टेलीविजन में समाचार के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान के लिए दिया गया। विनीत जैन को टाइम्स नाउ, ईटी नाउ, मिरर नाउ, टाइम्स नाउ नवभारत और ईटी नाउ स्वदेश जैसे चैनलों के साथ टाइम्स नेटवर्क की स्थापना में उनकी दूरदर्शी सोच और प्रभावशाली नेतृत्व क्षमता के लिए सम्मानित किया गया।

इस दौरान टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन ने कहा, जब मुझे टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप में शामिल किया गया था तो मुझे इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि मुझे लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड या इसी तरह का कोई सम्मान दिया जाएगा, क्योंकि हमेशा से मेरा विश्वास सिर्फ और सिर्फ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर ही रहा है। उन्होंने कहा, यह बहुत जल्दी आ गया है, अभी मुझे कई मील की दूरी तय करनी है।

उन्होंने कहा कि काम मेरे लिए हमेशा एक जुनून रहा है और हमेशा रहेगा। इस अवॉर्ड के लिए एक्सचेंज4मीडिया को धन्यवाद, मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं। उन्होंने कहा, मैं यह अवॉर्ड टाइम्स ग्रुप में हमारी टीम को समर्पित करने के साथ टाइम्स ग्रुप के विस्तार और विविधता लाने की मेरी यात्रा में अपने बड़े भाई समीर जैन के सहयोग को स्वीकार करना चाहता हूं। उन्होंने कहा, पिछले कई दशकों से समाचार समूह के दैनिक कामकाज को संभालने के साथ इसके चीफ कंटेंट अथॉरिटी के रूप में काम करने के बाद मैं भाग्यशाली महसूस कर रहा हूंं कि मैं इस ग्रुप को मीडिया के हर क्षेत्र में नंबर एक ब्रांड बनाने में सक्षम रहा। 

विनीत जैन ने कहा, मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मैंने एक समाचार पत्र और पत्रिका को एक मीडिया समूह में बदल दिया। इसमें एफएम रेडियो, इंटरनेट, टीवी, आउटडोर मीडिया सहित अन्य भारत की सबसे बड़ी कंपनियां शामिल हैं। वास्तव में, उच्च और कार्यकारी शिक्षा में बड़े विस्तार के साथ टाइम्स ग्रुप भारत के प्रमुख मीडिया ग्रुप में से एक बन गया है। आज यह न केवल मीडिया में बल्कि ज्ञान के अन्य क्षेत्रों में भी मौजूद है। उन्होंने कहा, हमेशा से स्वतंत्र, निष्पक्ष, स्वतंत्र और मजबूत मीडिया में मेरा दृढ़ विश्वास रहा है। हमें मजबूत होने के लिए मजबूत बनना होगा। मैं जिस भी तरीके से संभव हो सके मीडिया और एजुकेशन इंडस्ट्री को मजबूत करने के लिए समर्पित हूं।  

एक्सचेंज4मीडिया न्यूज ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड्स (enba) का 16वां संस्करण शनिवार, 30 मार्च को नई दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित 'दि इम्पीरियल' होटल में आयोजित किया गया था। इन अवॉर्ड्स का उद्देश्य देश में टेलीविजन न्यूज में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को एक नई पहचान दिलाना और उत्कृष्ट ब्रॉडकास्टर्स व इंडस्ट्री जगत के लीडर्स को सम्मानित करना है।

1988 में 'द टाइम्स ग्रुप' के साथ अपना कार्यकाल शुरू करने वाले विनीत जैन न केवल प्रिंट मीडिया से परे समूह के उद्यमों का विस्तार करने में अपने दूरदर्शी दृष्टिकोण के लिए प्रसिद्ध हैं, बल्कि समाचार पत्रों, टेलीविजन, रेडियो और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट के मुख्य वास्तुकार के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए भी प्रसिद्ध हैं। उनकी अग्रणी पहल ने उद्योग के मानक स्थापित किए हैं, जो दूसरों के अनुसरण के लिए ब्लूप्रिंट के रूप में काम कर रहे हैं।

1993 में डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर और पांच साल बाद मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर नियुक्त होने के बाद, जैन ने समूह के दिन-प्रतिदिन के कार्यों की प्रभावी ढंग से देखरेख की, जिसमें मार्केटिंग, फाइनेंशियल मैनेजमेंट, ह्यूमन रिसोर्सेज और ब्रैंड डेवलपमेंट और अन्य फंक्शंस शामिल थे। 

एक्सीलेंस कैटेगरी में अन्य प्रमुख विजेताओं में एबीपी नेटवर्क के सीईओ अविनाश पांडे का नाम भी शामिल था, जिन्हें 'सीईओ ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वहीं 'आजतक', 'इंडिया टुडे' और 'गुड न्यूज टुडे' के न्यूज डायरेक्टर सुप्रिय प्रसाद को 'इनबा एडिटोरियल मेवरिक ऑफ द ईयर 2023' की कैटेगरी से सम्मानित किया गया।  

'एनडीटीवी' के संजय पुगलिया को हिंदी कैटेगरी में 'न्यूज डायरेक्टर/एडिटर-इन-चीफ/ मैनेजिंग एडिटर/न्यूज एडिटर ऑफ द ईयर' से सम्मानित किया गया, जबकि अंग्रेजी कैटेगरी में 'न्यूज डायरेक्टर/एडिटर-इन-चीफ/ मैनेजिंग एडिटर/न्यूज एडिटर ऑफ द ईयर' का खिताब ‘इंडिया टुडे’ के राहुल कंवल को दिया गया।

 


टैग्स विनीत जैन इनबा 2023
सम्बंधित खबरें

ट्राई परामर्श पत्र: ऑडिट रिपोर्ट को लेकर ब्रॉडकास्टर्स व DPOs में टकराव

ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री ने पिछले चार सालों से डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स (DPOs) द्वारा ऑडिट न किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है।

1 day ago

जियो होम डिजिटल से जुड़े अनिल जयराज, निभाएंगे ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

अनिल जयराज ने जून में वायकॉम18 स्पोर्ट्स के सीईओ पद से इस्तीफा दिया था।

2 days ago

ZEE की स्वतंत्र जांच समिति ने सौंपी रिपोर्ट, नहीं मिली कोई गंभीर अनियमितता

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा गठित स्वतंत्र जांच समिति (IIC) ने अपनी रिपोर्ट बोर्ड को सौंप दी है।

2 days ago

क्या 'धर्मा प्रोडक्शंस' का मूल्यांकन 600 करोड़ रुपये कर रहा 'सारेगामा'?

RP संजीव गोयनका समूह की कंपनी 'सारेगामा' करण जौहर की 'धर्मा प्रोडक्शंस' में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी खरीदने के करीब है।

2 days ago

टाइम्स नेटवर्क से अनूप विश्वनाथन ने ली विदाई

टाइम्स नेटवर्क के नेटवर्क ब्रैंड स्ट्रैटेजी के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट अनूप विश्वनाथन ने तीन साल के कार्यकाल के बाद ऑर्गनाइजेशन से विदाई ले ली है

3 days ago


बड़ी खबरें

वरिष्ठ TV पत्रकार अभिषेक उपाध्याय का क्या है ‘TOP सीक्रेट’, पढ़ें ये खबर

अभिषेक उपाध्याय ने अपने ‘एक्स’ (X) हैंडल पर इस बारे में जानकारी भी शेयर की है। इसके साथ ही इसका प्रोमो भी जारी किया है।

4 hours from now

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

14 hours ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

1 day ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

1 day ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

1 day ago