होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / टीवी एंकर ने Air India के इस फैसले पर जतायी नाराजगी, उठाया ये सवाल

टीवी एंकर ने Air India के इस फैसले पर जतायी नाराजगी, उठाया ये सवाल

एंकर ने एयरलाइन के फैसले पर अपना अविश्वास व्यक्त किया और भुगतान करने वाले यात्रियों को तुलना में क्रिकेट टीम की यात्रा को प्राथमिकता देने की निष्पक्षता पर सवाल उठाया।

समाचार4मीडिया ब्यूरो 3 months ago

टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी पहुंची। टीम के सदस्य बारबाडोस के ग्रांटली एडम्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक विशेष विमान से स्वदेश लौटे, जिस पर एअर इंडिया (Air India) चैंपियंस 24 वर्ल्ड कप (AIC24WC) लिखा हुआ था। 

टेलीविजन एंकर सुमंत रमन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में आरोप लगाया है कि एयर इंडिया ने न्यूयॉर्क से दिल्ली (AI106) के लिए एक निर्धारित उड़ान को रद्द कर दिया और उस विमान को भारतीय क्रिकेट टीम को ले जाने के लिए विमान को बारबाडोस की राजधानी ब्रिजटाउन की ओर डायवर्ट कर दिया, जिससे यात्री फंस गए।

रमन ने एयरलाइन के फैसले पर अपना अविश्वास व्यक्त किया और भुगतान करने वाले यात्रियों को तुलना में क्रिकेट टीम की यात्रा को प्राथमिकता देने की निष्पक्षता पर सवाल उठाया। इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर आक्रोश और बहस को जन्म दे दिया है, जिसमें कई लोगों ने एयर इंडिया से इस पर जवाब मांगा है।

जब एक यूजर ने एंकर के पोस्ट को झूठा बताया तो उन्होंने उसे बेवकूफ कहा। कान्हाबांसरी नाम के एक यूजर ने एंकर से सवाल किया, "बीसीसीआई ने AIC24WC प्रतीक चिह्न के साथ एक चार्टर्ड फ्लाइट की व्यवस्था की, जो न्यू जर्सी से तूफान प्रभावित बारबाडोस के लिए उड़ान भरेगी, जो न केवल खिलाड़ियों बल्कि कुछ फंसे हुए पत्रकारों को भी वापस लाएगी।"

इस पर एंकर ने यूजर को जवाब देते हुए कहा, "बेवकूफ, उस विमान को न्यूयॉर्क से दिल्ली के लिए AI106 के रूप में वापस आना था। उन्होंने उस उड़ान को रद्द कर दिया और विमान को ब्रिजटाउन भेज दिया।"

हालांकि मामला बढ़ता देख नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने निर्धारित उड़ान के लिए इस्तेमाल होने वाले एक विमान को बारबाडोस से भारतीय क्रिकेट टीम को लाने के लिए तैनात किए जाने संबंधी खबरों पर एअर इंडिया से रिपोर्ट मांगी।   

वहीं एअर इंडिया के एक अधिकारी ने इस पर कहा कि बोइंग 777 विमान को बारबाडोस भेजे जाने से यात्रियों को कोई असुविधा नहीं हुई। अधिकारी ने बताया कि 2 जुलाई को न्यूयॉर्क से दिल्ली की उड़ान के लिए टिकट बुक कराने वाले ज्यादातर यात्रियों को पहले ही सूचित कर दिया गया था, हालांकि कुछ यात्री जिन्हें उड़ान रद्द होने की जानकारी नहीं मिल पाई थी, वे हवाई अड्डे पर आ गए और उन्हें सड़क मार्ग से न्यूयॉर्क ले जाया गया तथा न्यूयॉर्क से दिल्ली की उड़ान में बिठाया गया।

इस घटना ने एयरलाइन की प्राथमिकताओं और ग्राहक सेवा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विमान के कैंसिल से प्रभावित यात्रियों की असुविधा के लिए जवाब और मुआवजे की मांग रहे हैं।


टैग्स टीवी एंकर एयर इंडिया भारतीय क्रिकेट टीम यात्री
सम्बंधित खबरें

ट्राई परामर्श पत्र: ऑडिट रिपोर्ट को लेकर ब्रॉडकास्टर्स व DPOs में टकराव

ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री ने पिछले चार सालों से डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स (DPOs) द्वारा ऑडिट न किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है।

1 day ago

जियो होम डिजिटल से जुड़े अनिल जयराज, निभाएंगे ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

अनिल जयराज ने जून में वायकॉम18 स्पोर्ट्स के सीईओ पद से इस्तीफा दिया था।

1 day ago

ZEE की स्वतंत्र जांच समिति ने सौंपी रिपोर्ट, नहीं मिली कोई गंभीर अनियमितता

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा गठित स्वतंत्र जांच समिति (IIC) ने अपनी रिपोर्ट बोर्ड को सौंप दी है।

1 day ago

क्या 'धर्मा प्रोडक्शंस' का मूल्यांकन 600 करोड़ रुपये कर रहा 'सारेगामा'?

RP संजीव गोयनका समूह की कंपनी 'सारेगामा' करण जौहर की 'धर्मा प्रोडक्शंस' में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी खरीदने के करीब है।

2 days ago

टाइम्स नेटवर्क से अनूप विश्वनाथन ने ली विदाई

टाइम्स नेटवर्क के नेटवर्क ब्रैंड स्ट्रैटेजी के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट अनूप विश्वनाथन ने तीन साल के कार्यकाल के बाद ऑर्गनाइजेशन से विदाई ले ली है

2 days ago


बड़ी खबरें

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

6 hours ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

17 hours ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

21 hours ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

21 hours ago

भारत के कोहिनूर की तरह श्री रतन टाटा अमर रहेंगे: आलोक मेहता

उद्योगपति रतन टाटा का गुरुवार शाम को पूरे राजकीय सम्‍मान और पारसी रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्‍कार कर दिया। इस मौके पर उद्योग जगत के साथ ही समाज के हर तबके लोग मौजूद थे।

22 hours ago