होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / ‘प्रेस क्लब ऑफ इंडिया’ के चुनावों में इन पत्रकारों ने लहराया जीत का परचम, देखें पूरी लिस्ट

‘प्रेस क्लब ऑफ इंडिया’ के चुनावों में इन पत्रकारों ने लहराया जीत का परचम, देखें पूरी लिस्ट

22 मई को घोषित हुए इन परिणामों के मुताबिक, वरिष्ठ पत्रकार उमाकांत लखेड़ा एक बार फिर ‘प्रेस क्लब ऑफ इंडिया’ के प्रेजिडेंट चुने गए हैं।

समाचार4मीडिया ब्यूरो 2 years ago

देश में पत्रकारों की सबसे बड़ी संस्थाओं में से एक ‘प्रेस क्लब ऑफ इंडिया’ (Press Club of India) के पदाधिकारियों के चयन के लिए 21 मई 2022 को हुए चुनावों के परिणाम घोषित हो गए हैं। 22 मई को घोषित हुए इन परिणामों के मुताबिक, वरिष्ठ पत्रकार उमाकांत लखेड़ा (Umakant Lakhera) एक बार फिर ‘प्रेस क्लब ऑफ इंडिया’ के प्रेजिडेंट चुने गए हैं। उन्हें 898 वोट मिले, जबकि इस पद पर उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी संजय बसक (Sanjay Basak) को 638 वोट मिले।

इसके अलावा वाइस प्रेजिडेंट पद पर मनोरंजन भारती चुने गए हैं। उन्हें 887 वोट मिले, जबकि इस पद के लिए उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी पवन कुमार को 578 वोट मिले। सेक्रेटरी जनरल के पद पर विनय कुमार ने 823 वोटों के साथ जीत दर्ज की है, जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी पल्लवी घोष को 668 और संदीप ठाकुर को 165 वोट मिले।

वहीं, जॉइंट सेक्रेट्री की बात करें तो इस पद पर स्वाति माथुर ने जीत हासिल की है। उन्हें 870 वोट मिले, जबकि इस पद के लिए उनकी प्रतिद्वंद्वी लक्ष्मी देवी आरे (Laxmi Devi Aere) को 536 और जोगिंदर सोलंकी को 244 वोट मिले। कोषाध्यक्ष पद पर 787 वोटों के साथ चंदर शेखर लूथरा (Chander Shekhar Luthra) को चुना गया है, जबकि इस पद के लिए उनके निकटम प्रतिद्वंद्वी संतोष ठाकुर को 776 वोट मिले।

16 सदस्यीय मैनेजिंग कमेटी के लिए जिन पत्रकारों ने जीत दर्ज की है, उनमें आदेश रावल (823), अमित पांडेय (773), अमृता मधुकल्या (746), अनीस कुमार (727), कृतिका शर्मा (836), मोहम्मद अब्दुल मसूद (618), मानवेंद्र वशिष्ठ (732), मयंक सिंह (735), मोहम्मद मेहताब आलम (637), मिहिर गौतम (741), राहिल चोपड़ा (765), संगीता बरूआ (788), शेमिन जॉय (808), टी श्रीनिवास राव (599), विनायक भूषण (658) औऱ विनीता ठाकुर (807) शामिल हैं।

गौरतलब है कि वरिष्ठ पत्रकार दुर्गा दास द्वारा वर्ष 1957 में स्थापित ‘प्रेस क्लब ऑफ इंडिया’ का स्वतंत्रता के बाद देश के इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान है। देश में अपनी तरह के सबसे पुराने संगठनों में से एक ‘प्रेस क्लब ऑफ इंडिया’ का नेतृत्व वार्षिक रूप से निर्वाचित एग्जिक्यूटिव निकाय द्वारा किया जाता है। इसमें मैनेजिंग कमेटी के 16 सदस्यों के साथ एक प्रेजिडेंट,  एक वाइस प्रेजिडेंट, सेक्रेटरी जनरल,  जॉइंट सेक्रेटरी और ट्रेजरार (कोषाध्यक्ष) शामिल होते हैं।

इन चुनावों में जो पत्रकार विजेता या असफल रहे हैं, उनकी लिस्ट आप यहां देख सकते हैं:  


टैग्स चुनाव प्रेस क्लब ऑफ इंडिया प्रेस क्लब उमाकांत लखेड़ा
सम्बंधित खबरें

Zee एंटरटेनमेंट ने Star के साथ लंदन में चल रहे विवाद को लेकर कही ये बात

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (Zee Entertainment Enterprises Ltd) ने हाल ही में दूसरी तिमाही (Q2 FY25) की कमाई के दौरान लंदन में चल रहे 'स्टार इंडिया' के मध्यस्थता मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है

1 hour from now

‘ZEE’ के बोर्ड ने MD और CEO के पद पर पुनीत गोयनका की पुनर्नियुक्ति को दी मंजूरी

यह नियुक्ति एक जनवरी 2025 से प्रभावी होगी और पांच साल के लिए होगी। हाल ही में हुई कंपनी की बोर्ड मीटिंग में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।

16 hours ago

हॉर्मुज़द मसानी को पांचवी बार फिर चुना गया APABC का अध्यक्ष

इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्टिफिकेशन (IFABC) की हाल ही में आयोजित जनरल असेंबली में हॉर्मुज़द मसानी को सर्वसम्मति से पांचवीं बार APABC के अध्यक्ष चुना गया

22 hours ago

Zee मीडिया के नए चीफ ह्यूमन रिसोर्सेस ऑफिसर बने पावेल चोपड़ा

पावेल चोपड़ा को जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड और उसकी सहायक कंपनियों के लिए चीफ ह्यूमन रिसोर्सेस ऑफिसर (CHRO) के रूप में नियुक्त किया गया है।

23 hours ago

2026 तक ₹3.08 ट्रिलियन का होगा मीडिया-मनोरंजन क्षेत्र : अनिल कुमार लाहोटी

सूचना और प्रसारण एवं संसदीय मामलों के राज्यमंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने गुरुवार को 'प्रसारण क्षेत्र में उभरते रुझान और तकनीक' विषय पर आयोजित एक आधे दिन की संगोष्ठी का उद्घाटन किया।

23 hours ago


बड़ी खबरें

Zee एंटरटेनमेंट ने Star के साथ लंदन में चल रहे विवाद को लेकर कही ये बात

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (Zee Entertainment Enterprises Ltd) ने हाल ही में दूसरी तिमाही (Q2 FY25) की कमाई के दौरान लंदन में चल रहे 'स्टार इंडिया' के मध्यस्थता मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है

1 hour from now

‘ABP न्यूज’ पर ‘जनहित’ के बाद अब चित्रा त्रिपाठी लायीं ये नया शो

भारतीय न्यूज मीडिया का जाना-पहचाना व भरोसेमंद चेहरा बन चुकीं चित्रा त्रिपाठी ने ‘एबीपी न्यूज’ (ABP News) में अपनी धमाकेदार वापसी करने के बाद चैनल पर दो नए शो शुरू किए हैं।

5 hours from now

‘ZEE’ के बोर्ड ने MD और CEO के पद पर पुनीत गोयनका की पुनर्नियुक्ति को दी मंजूरी

यह नियुक्ति एक जनवरी 2025 से प्रभावी होगी और पांच साल के लिए होगी। हाल ही में हुई कंपनी की बोर्ड मीटिंग में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।

16 hours ago

BBC ने 30 साल पुराने शो HARDtalk को किया बंद, छंटनी का भी किया ऐलान

'बीबीसी' (BBC) ने लगभग 30 साल पुराने अपने मशहूर इंवेस्टिगेटिव जर्नलिज्म प्रोग्राम 'हार्डटॉक' (HARDtalk) को बंद करने का फैसला किया है।

50 minutes from now

'इमरजेंसी' को सेंसर बोर्ड ने दी हरी झंडी, कंगना रनौत ने कही ये बड़ी बात

कंगना ने हाल ही में अनाउंस किया कि वे जल्द ही फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करेंगी। कंगना ने इतना प्यार और सपोर्ट दिखाने के लिए अपने फैंस का धन्यवाद किया।

19 hours ago