होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / इस बड़े पद पर ‘Value 360 Communications’ से जुड़े परेश चौधरी

इस बड़े पद पर ‘Value 360 Communications’ से जुड़े परेश चौधरी

परेश चौधरी को तमाम संस्थानों में मार्केटिंग, ब्रैंड मैनेजमेंट और कम्युनिकेशंस के क्षेत्र में काम करने का 29 साल से ज्यादा का अनुभव है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो 3 years ago

देश की जानी-मानी पब्लिक रिलेशंस (PR) एजेंसी ‘वैल्यू 360 कम्यूनिकेशंस’ (Value 360 Communications) ने अपनी लीडरशिप टीम को और मजबूती देते हुए परेश चौधरी को ग्रुप एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया है।  

परेश चौधरी को तमाम संस्थानों में मार्केटिंग, ब्रैंड मैनेजमेंट और कम्युनिकेशंस के क्षेत्र में काम करने का 29 साल से ज्यादा का अनुभव है। इससे पहले वह ‘अडानी ग्रुप’ (Adani Group) में ग्रुप प्रेजिडेंट (कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस) के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। परेश ‘इंडियन फोरम ऑफ कॉरपोरेट कम्युनिकेटर्स’ (IFCC) के फाउंडर प्रेजिडेंट भी हैं।    

परेश ने अपने करियर की शुरुआत ‘वॉकहार्ट हॉस्पिटल्स’ (Wockhardt Hospitals) में बतौर मार्केटिंग हेड की थी। इसके बाद उन्होंने ‘स्मिथक्लाइन बीचम’ (SmithKline Beecham), ‘रैनबैक्सी लैबोरेट्रीज‘ (Ranbaxy Laboratories), ‘हिंदुस्तान यूनिलीवर‘ (Hindustan Unilever) और Reliance Industries Ltd मे कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस हेड की जिम्मेदारी संभाली। वर्ष 2012 में उन्होंने ‘मैडिसन पीआर‘(Madison PR) में बतौर चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर जॉइन कर लिया।   

‘वैल्यू 360 कम्यूनिकेशंस’ में परेश समूह की विभिन्न संस्थाओं को रणनीतिक दिशा प्रदान करेंगे, जिनमें वैल्यू 360 कम्युनिकेशंस, पॉपकॉर्न कम्युनिकेशंस, क्लैनकनेक्ट और जल्द ही लॉन्च होने वाला मीडिया-टेक स्टार्टअप शामिल है।

इस बारे में ‘वैल्यू 360 कम्यूनिकेशंस’ के फाउंडर डायरेक्टर कुणाल किशोर का कहना है, ‘हम एक महत्वपूर्ण मोड़ पर परेश को बोर्ड में शामिल कर काफी खुश हैं क्योंकि हम एक पब्लिक रिलेशंस कंपनी से एक बहु-अनुशासनात्मक संचार समूह में बदल गए हैं। समूह को आगे ले जाने में हमें परेश के अनुभव, दृष्टिकोण और विशेषज्ञता का काफी लाभ मिलेगा।’

वहीं, परेश चौधरी का कहना है, ‘मैं वैल्यू 360 के क्लाइंट्स को रणनीतिक दिशा-निर्देश प्रदान करने का अवसर मिलने से काफी उत्साहित हूं। हाल के दिनों में यह सबसे सम्मानित एजेंसी रही है और मैं कुणाल और उनकी टीम के साथ इसे और आगे ले जाने के लिए तत्पर हूं।’


टैग्स रिलायंस एचयूएल वैल्यू 360 ग्रुप एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर कुणाल किशोर परेश चौधरी
सम्बंधित खबरें

ट्राई परामर्श पत्र: ऑडिट रिपोर्ट को लेकर ब्रॉडकास्टर्स व DPOs में टकराव

ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री ने पिछले चार सालों से डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स (DPOs) द्वारा ऑडिट न किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है।

2 days ago

जियो होम डिजिटल से जुड़े अनिल जयराज, निभाएंगे ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

अनिल जयराज ने जून में वायकॉम18 स्पोर्ट्स के सीईओ पद से इस्तीफा दिया था।

2 days ago

ZEE की स्वतंत्र जांच समिति ने सौंपी रिपोर्ट, नहीं मिली कोई गंभीर अनियमितता

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा गठित स्वतंत्र जांच समिति (IIC) ने अपनी रिपोर्ट बोर्ड को सौंप दी है।

2 days ago

क्या 'धर्मा प्रोडक्शंस' का मूल्यांकन 600 करोड़ रुपये कर रहा 'सारेगामा'?

RP संजीव गोयनका समूह की कंपनी 'सारेगामा' करण जौहर की 'धर्मा प्रोडक्शंस' में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी खरीदने के करीब है।

3 days ago

टाइम्स नेटवर्क से अनूप विश्वनाथन ने ली विदाई

टाइम्स नेटवर्क के नेटवर्क ब्रैंड स्ट्रैटेजी के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट अनूप विश्वनाथन ने तीन साल के कार्यकाल के बाद ऑर्गनाइजेशन से विदाई ले ली है

3 days ago


बड़ी खबरें

वरिष्ठ TV पत्रकार अभिषेक उपाध्याय का क्या है ‘TOP सीक्रेट’, पढ़ें ये खबर

अभिषेक उपाध्याय ने अपने ‘एक्स’ (X) हैंडल पर इस बारे में जानकारी भी शेयर की है। इसके साथ ही इसका प्रोमो भी जारी किया है।

13 hours ago

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

1 day ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

1 day ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

1 day ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

1 day ago