होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / अब ’Times Network’ में इस बड़ी भूमिका में नजर आएंगे रोहित गोपाकुमार
अब ’Times Network’ में इस बड़ी भूमिका में नजर आएंगे रोहित गोपाकुमार
रोहित गोपाकुमार वर्ष 2013 से ‘ऑप्टिमल मीडिया सॉल्यूशंस’ में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे, जहां से कुछ समय पहले उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago
जाने-माने मीडिया एग्जिक्यूटिव रोहित गोपाकुमार को ‘टाइम्स ग्रुप’ (Times Group) की टीवी शाखा ‘टाइम्स नेटवर्क’ (Times Network) में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। हमारी सहयोगी वेबसाइट ‘एक्सचेंज4मीडिया’ (exchange4media) को विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, रोहित गोपाकुमार अब ‘टाइम्स नेटवर्क’ के नॉन न्यूज सेगमेंट की कमान संभालेंगे।
बता दें कि रोहित गोपाकुमार वर्ष 2013 से ‘ऑप्टिमल मीडिया सॉल्यूशंस’ (Optimal Media Solutions) में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) के पद पर कार्यरत थे, जहां से उन्होंने कुछ दिनों पूर्व इस्तीफा दे दिया था। यह बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड (BCCL) के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।
देश के सबसे बड़े मीडिया समूहों में से एक ‘टाइम्स ग्रुप’ (Times Group) में पिछले महीने जैन बंधुओं (समीर जैन और विनीत जैन) के बीच दिल्ली में समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर के बाद यह नियुक्ति काफी अहम मानी जा रही है, जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी।
इस बारे में रोहित गोपाकुमार का कहना है, ‘मैं अटकलों पर टिप्पणी नहीं कर सकता। मैं अभी अपने आंतरिक विश्राम (internal sabbatical) का आनंद ले रहा हूं।’ वहीं, खबर लिखे जाने तक टाइम्स नेटवर्क, विनीत जैन और टाइम्स नेटवर्क के मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ एमके आनंद की ओर से किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।
गौरतलब है कि रोहित गोपाकुमार को मीडिया इंडस्ट्री (प्रिंट, टेलीविजन, एक्सपेरिमेंटल और डिजिटल डोमेन) में काम करने का 28 साल से ज्यादा का अनुभव है। पूर्व में वह ‘बीबीसी वर्ल्डवाइड’ (BBC Worldwide), ‘एडम वेंचर्स’ (Aidem Ventures), ‘एनडीटीवी मीडिया’ (NDTV Media), ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ (Times of India), ‘स्टार टीवी’ (STAR TV) और ‘Percept Intellectual Properties’ जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
टैग्स टाइम्स नेटवर्क टाइम्स ग्रुप चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर रोहित गोपाकुमार ऑप्टिमल मीडिया ऑप्टिमल मीडिया सॉल्यूशंस