होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / मीडिया एजेंसी 'वेवमेकर' ने सिंधुजा राय को किया नियुक्त, सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी
मीडिया एजेंसी 'वेवमेकर' ने सिंधुजा राय को किया नियुक्त, सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी
राय मोंडेलेज इंटरनेशनल से इस मीडिया एजेंसी में शामिल हुईं हैं। वर्तमान में वह मोंडेलेज में ग्लोबल मीडिया इन्वेस्टमेंट और AMEA कंज्यूमर एक्सपीरियंस का नेतृत्व करती हैं।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago
ग्लोबल मीडिया एजेंसी 'वेवमेकर' (Wavemaker) ने सिंधुजा राय (Sindhuja Rai) को एशिया पैसिफिक का सीईओ नियुक्त किया है। वह सिंगापुर से अपना कार्यभार संभालेंगी और ग्लोबल सीईओ टोबी जेनर (Toby Jenner) को रिपोर्ट करेंगी। वह सितंबर 2023 से यह पद संभालेंगी।
राय मोंडेलेज इंटरनेशनल (Mondelez International) से इस मीडिया एजेंसी में शामिल हुईं हैं। वर्तमान में वह मोंडेलेज में ग्लोबल मीडिया इन्वेस्टमेंट और AMEA कंज्यूमर एक्सपीरियंस का नेतृत्व करती हैं।
वहीं, एशिया पैसिफिक के सीईओ के रूप में राय पर जिम्मेदारी होगी कि वह इस बात को लेकर रणनीति बनाए और उसे एग्जिक्यूट करें कि वेवमेकर अपने क्लाइंट्स और क्षेत्र के लोगों के लिए ग्रोथ को सकारात्मक रूप से कैसे बढ़ा सकता है।
राय वेवमेकर ग्लोबल एक्जिक्यूटिव टीम के साथ-साथ ग्रुपएम APAC लीडरशिप टीम ExCo में भी शामिल होंगी।
टैग्स सिंधुजा राय वेबमेकर